टॉप करेंट अफ़ेयर्स, 20 नवम्बर 2017 के अंतर्गत आज के शीर्ष करेंट अफ़ेयर्स को शामिल किया गया है. जिसमें मुख्य रूप से इंदिरा गांधी शांति पुरस्कार, अंडर-19 एशिया कप क्रिकेट आदि शामिल है.
पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह इंदिरा गांधी शांति पुरस्कार से सम्मानित
मनमोहन सिंह को वर्ष 2004 से वर्ष 2014 के बीच देश का नेतृत्व करने और वैश्विक स्तर पर भारत का औहदा बढ़ाने के लिए इंदिरा गांधी शांति, निरस्त्रीकरण और विकास पुरस्कार दिया जाएगा. विश्व में भारत के नेतृत्व, पड़ोसी देशों के साथ संबंधों में सुधार और देशवासियों के जीवन स्तर में बेहतरी व अर्थव्यवस्था में उनके योगदान के लिए उन्हें इस सम्मान के लिए चुना गया है.
अफगानिस्तान ने अंडर-19 एशिया कप क्रिकेट का खिताब जीता
इस मुकाबले में पाकिस्तान ने टॉस जीतकर अफगानिस्तान को पहले बल्लेबाजी का निमंत्रण दिया. रहमान गुल और इब्राहिम जार्डन ने अफगानिस्तान को मजबूत शुरूआत दिलाई. अफगानिस्तान की तरफ से मुजीब जादरान ने 7.1 ओवर में 13 रन देकर 5 विकेट लिए. इकराम फैजी को उनके शानदार शतक के लिए मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया. जबकि महुजीब जार्डन को मैन ऑफ द सीरीज का खिताब दिया गया.
नासा ने संयुक्त पोलर सेटेलाईट प्रणाली को लॉन्च किया
राष्ट्रीय एयरोनॉटिक्स एंड स्पेस एडमिनिस्ट्रेशन (नासा) ने अगली पीढ़ी के संयुक्त पोलर सेटेलाईट प्रणाली-1 (जेपीएसएस-1) को अंतरिक्ष में लॉन्च किया. जेपीएसएस-1 नासा और नेशनल ओशनिक एंड एटमोस्फेयरिक एडमिनिस्ट्रेशन (एनओएए) का संयुक्त उपक्रम है. जेपीएसएस-1 को कैलिफोर्निया में वेंडनबर्ग वायु सेना बेस से संयुक्त लॉन्च एलायंस निर्मित डेल्टा II रॉकेट से कक्षा में लॉन्च किया गया.
भारत की मानुषी छिल्लर मिस वर्ल्ड 2017 बनीं
मानुषी छिल्लर पेशे से एमबीबीएस सेकंड ईयर की स्टूडेंट हैं. मानुषी से पूर्व 17 वर्ष पहले भारत के लिए यह ख़िताब प्रियंका चोपड़ा ने जीता था. मानुषी यह ख़िताब हासिल करने वाली छठी भारतीय सुंदरी हैं. चीन के सनाया शहर में आयोजित मिस वर्ल्ड के फाइनल मुकाबले में मानुषी ने पूरे विश्व की 108 प्रतिभागियों को हराकर यह ख़िताब जीता.
नाडा के अनुशासनात्म पैनल (एडीडीपी) ने पिछले साल (वर्ष 2016) डोप टेस्ट में नाकाम रहने के कारण उनपर चार साल का बैन लगाया है. नाडा के अनुशासनात्मक पैनल (एडीडीपी) ने पिछले साल डोप टेस्ट में नाकाम रहने के कारण उनपर चार साल का प्रतिबंध लगाया था. संदीप तुलसी यादव सोनीपत के रहने वाले हैं. उनके सैंपल में भी प्रतिबंधित मेथेंडाइन नाम का स्टेरॉयड मिला है.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation