टॉप करेंट अफ़ेयर्स, 28 दिसम्बर 2017 के अंतर्गत आज के शीर्ष करेंट अफ़ेयर्स को शामिल किया गया है. जिसमें मुख्य रूप से प्रकाश संश्लेषण, फेसबुक शामिल है.
पृथ्वी पर प्रकाश संश्लेषण 1.25 अरब साल पहले शुरू हुआ: अध्ययन
कनाडा के मैकगिल विश्वविद्यालय में पृथ्वी वैज्ञानिकों के एक नए विश्लेषण के अनुसार, विश्व का सबसे पुराना शैवाल जीवाश्म एक अरब वर्ष से भी अधिक का हैं. इस शोध के आधार पर, शोधकर्ताओं का मानना है कि आज के होने वाले पौधों में प्रकाश संश्लेषण का आधार 1.25 अरब साल पहले ही स्थापित कर लिया गया था. विश्व का सबसे पुराना शैवाल जीवाश्म करीब एक अरब वर्ष पुराना है. इसका अर्थ है कि पौधों में होने वाले प्रकाश संश्लेषण की प्रक्रिया 1.25 अरब वर्ष पहले ही शुरू हो गई थी.
फेसबुक भारत में नए यूजर्स को साइन अप करने के लिए आधार कार्ड जरुरी
फेसबुक भारत में अपने नए यूजर्स को साइन अप करने के लिए अपने आधार कार्ड पर लिखा नाम देने के लिए कह रहा है. माना जा रहा है फेसबुक ने यह कदम फर्जी अकाउंट्स पर रोक लगाने हेतु उठाया है. केंद्र सरकार द्वारा बैंक अकाउंट से लेकर कई सार्वजनिक सुविधाओं के लिए आधार को जरुरी करने के बाद अब फेसबुक ने भी अकाउंट बनाने के लिए आधार को जरूरी कर दिया है.
वायु प्रदूषण से निपटने के लिए 12 सूत्री मसौदा योजना तैयार
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रधान सचिव के नेतृत्व वाली उच्चस्तरीय टास्क फोर्स ने दिल्ली-राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में वायु प्रदूषण से निपटने हेतु 12 सूत्री मसौदा योजना तैयार की है. इसमें पराली जलाने पर रोक के लिए समन्वित प्रयास करने, अध्ययन करने तथा उल्लंघन के बारे में रिपोर्ट करने के लिए एक हॉटलाइन और एप शुरू करने जैसे कदम भी शामिल हैं. मसौदा योजना में यात्रा योजना बताने वाला एप लाए जाने की भी बात कही गई है जो मेट्रो, डीआईएमटीएस और डीटीसी सेवाओं को एकीकृत करेगा तथा छह महीने के भीतर समूची डीटीसी, क्लस्टर और मेट्रो सेवा में एकीकृत टिकटिंग की व्यवस्था करेगा.
भारत और अफगानिस्तान के मध्य दूसरा हवाई आर्थिक गलियारा आरंभ
भारत और अफगानिस्तान के मध्य व्यापारिक रिश्तों को मजबूत बनाने हेतु दूसरा हवाई आर्थिक गलियारा 27 दिसंबर 2017 को आरंभ किया गया. यह हवाई आर्थिक गलियारा काबुल से मुम्बई के बीच आरंभ किया गया है. अफगानिस्तान की राजधानी काबुल से भारत की वित्तीय राजधानी मुंबई के बीच शुरू किये गये इस आर्थिक गलियारे से दोनों देशों के बीच वित्तीय संबंध मजबूत होंगे. विदित हो कि दिल्ली और काबुल के बीच भी ऐसा ही हवाई आर्थिक गलियारा स्थापित किया जा चुका है.
दिल्ली हाईकोर्ट: सरकारी जमीन को कब्रिस्तान के रूप में इस्तेमाल का अधिकार नहीं
दिल्ली हाईकोर्ट ने 27 दिसम्बर 2017 को कहा कि किसी के पास भी खाली जमीन और खासकर सरकारी भूखंड के कब्रिस्तान के रूप में इस्तेमाल का अधिकार नहीं है. कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश गीता मित्तल एवं न्यायमूर्ति सी हरिशंकर की पीठ ने एक जनहित याचिका पर यह व्यवस्था दी. हालांकि इसमें सब-डिविजनल मजिस्ट्रेट के एक आदेश को चुनौती दी गयी है, जिसमें पश्चिमी दिल्ली के उत्तम नगर इलाके में एक सरकारी भूखंड के इस्तेमाल को लेकर सवाल उठाये गए हैं.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation