टॉप करेंट अफ़ेयर्स के अंतर्गत आज के शीर्ष करेंट अफ़ेयर्स को शामिल किया गया है. जिसमें मुख्य रूप से कैटेलोनिया, बार्नबाय जॉयस, रोबोट सोफिया आदि से सम्बन्धित तथ्य है.
ऑस्ट्रेलिया के उप-प्रधानमंत्री अयोग्य घोषित किये गये
ऑस्ट्रेलिया में प्रधानमंत्री मैल्कम टर्नबुल की सरकार को उस समय गहरा झटका लगा जब हाई कोर्ट ने उप प्रधानमंत्री बार्नबाय जॉयस को अयोग्य करार दिया. हाई कोर्ट ने दोहरी नागरिकता के चलते उप-प्रधानमंत्री बार्नबाय जॉयस तथा चार अन्य सीनेटरों को संसद से अयोग्य करार दिया.
http://www.jagranjosh.com/current-affairs/deputy-pm-of-australia-declared-disqualified-hindi-1509168122-2
कैटेलोनिया ने स्वयं को स्पेन से स्वतंत्र घोषित किया
कैटेलोनिया की संसद ने स्वयं को स्पेन से स्वतंत्र घोषित कर दिया. इस प्रकार लंबे समय तक संघर्षरत रहने के बाद आखिर कैटेलोनिया स्वतंत्र देश बना. गौरतलब है कि 27 अक्टूबर को ही स्पेन की संसद में कैटेलोनिया पर नियंत्रण बनाए रखने के लिए मतदान होना था.
http://www.jagranjosh.com/current-affairs/catalonia-declares-independence-from-spain-hindi-1509166973-2
सऊदी अरब रोबोट को नागरिकता देने वाला पहला देश बना
सऊदी अरब विश्व का पहला देश बन गया है जिसने एक रोबोट को नागरिकता प्रदान की है. सऊदी अरब के वैज्ञानिकों ने इस रोबोट को सोफिया नाम दिया है. सऊदी की पब्लिक रिलेशन अफेयर्स समिति ने अपने आधिकारिक ट्विटर हेंडल पर यह घोषणा की.
http://www.jagranjosh.com/current-affairs/saudi-arabia-first-country-to-grant-citizenship-to-a-robot-hindi-1509104268-2
कर्नाटक कैबिनेट ने ट्रांसजेंडर नीति को मंजूरी प्रदान की
कानून मंत्री टीबी जयचंद्र के अनुसार इस समुदाय के लोगों को असुरक्षा, भेदभाव, अपमान का सामना करना पड़ता है. इस्सी से छुटकारा हेतु ट्रांसजेंडर के लिए राज्य की नीति को मंजूरी दी गई है.
http://www.jagranjosh.com/current-affairs/transgender-policy-cleared-by-karnataka-cabinet-1509091635-2
ऑक्सफ़ोर्ड इंग्लिश डिक्शनरी में 70 भारतीय शब्द जोड़े गये
ऑक्सफ़ोर्ड इंग्लिश डिक्शनरी में दादागिरी, सूर्यनमस्कार, अन्ना, अच्छा तथा बापू जैसे चुनिंदा शब्द शामिल किये गये. इन 70 भारतीय शब्दों को विभिन्न भारतीय भाषाओं जैसे तेलुगु, तमिल, हिंदी, बंगाली तथा गुजराती से लिया गया है.
http://www.jagranjosh.com/current-affairs/dadagiri-jugaad-surya-namaskar-words-added-to-oxford-english-dictionary-hindi-1509097656-2
Comments
All Comments (0)
Join the conversation