टॉप करेंट अफ़ेयर्स, 29 सितम्बर 2017 के अंतर्गत आज के शीर्ष करेंट अफ़ेयर्स को शामिल किया गया है. जिसमें मुख्य रूप से स्टेल्थ जे-20 जेट, जलीय सांप की नई प्रजाति आदि शामिल है.
चीन ने स्टेल्थ जे-20 जेट को वायुसेना में शामिल किया
जे-20 चीन की चौथी पीढ़ी का लड़ाकू विमान है. ये मध्यम व लंबी दूरी तक मार करने वाला विमान है. दो इंजन वाले जेट को चेंगदू एयरोस्पेस कॉरपोरेशन ने बनाया है. पाकिस्तान इस विमान को हासिल करने के लिए अपनी इच्छा जाहिर कर चुका है.
पश्चिमी घाट पर जलीय सांप की नई प्रजाति खोजी गयी
अध्ययन के बाद यह साफ़ हो गया कि उत्तरी पश्चिमी घाट पर पाए गये इस सांप की जनसंख्या कुछ रूपात्मक पात्रों और रंगों में काफी भिन्न थी. इस सांप को 1863 से ओलिव वन साँप के रूप में जाना जाता था. ओलिव वन साँप का वर्णन 1863 में वायनाड जिले केरल के मनंतसावली से प्राप्त नमूने के आधार पर किया गया था.
रेल मंत्री पीयूष गोयल ने भारतीय रेलवे में व्यापक बदलाव हेतु महत्वपूर्ण निर्णयों की घोषणा की
रेल मंत्री पीयूष गोयल ने कहा की रेलवे भारतीय यात्रियों के लिए सुरक्षा, गति एवं सेवा के उच्च मानक सुनिश्चित करने के साथ-साथ राष्ट्र के विकास में अहम योगदान देने के लिए भी प्रतिबद्ध है. रेल मंत्री पीयूष गोयल ने हाल ही में कहा कि रेलवे प्रभावी और तेज सेवाएं सुनिश्चित करने पर काम कर रहा है. उन्होंने कहा कि 01 नवंबर 2017 से करीब 700 रेलगाड़ियों की गति तेज करने का प्रस्ताव है. इससे 48 मेल एक्सप्रेस रेलगाड़ियों को सुपरफास्ट श्रेणी में बदलने में मदद मिलेगी.
देश में 60 प्रतिशत तक एटीएम घटाये जायेंगे
बैंक मुख्यालयों ने अपने क्षेत्रीय कार्यालयों को इसी वित्तीय वर्ष में 25 प्रतिशत तथा अगले वित्तीय वर्ष तक लगभग 60 प्रतिशत एटीएम कम करने का निर्देश दिया है. भारतीय रिजर्व बैंक की कवायद कैशलेस बैंकिंग बढ़ाने की है. न्यूनतम वेतन बढ़ाए जाने के बाद बैंकों ने 100 से कम हिट वाले एटीएम बंद करने का निर्णय ले लिया था.
श्रीनगर एवं रायपुर एयरपोर्ट को सर्वश्रेष्ठ एयरपोर्ट सम्मान
विश्व पर्यटन दिवस के अवसर पर विज्ञान भवन, नई दिल्ली में 'शेष भारत' श्रेणी के तहत राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने सर्वश्रेष्ठ हवाई अड्डे का पुरस्कार प्रदान किया. पहली बार संयुक्त रूप से दो हवाई अड्डों को उनके उत्कृष्ठ शैली के कार्य, पर्यावरण के अनुकूल और यात्रियों के लिए सुविधाजनक सर्वश्रेष्ठ हवाई अड्डों के रूप में चुना गया.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation