टॉप करेंट अफ़ेयर्स, 31 जुलाई 2017 के अंतर्गत आज के शीर्ष करेंट अफ़ेयर्स को शामिल किया गया है. जिसमें मुख्य रूप से भारत का पहला मानवरहित टैंक, अमेरिकी दूतावास शामिल है.
डीआरडीओ ने भारत का पहला मानवरहित टैंक ‘मंत्रा’ तैयार किया
मंत्रा टैंक को अलग-अलग परिस्थितयों के अनुसार तीन श्रेणियों में बांटकर तैयार किया गया है. इस टैंक को राजस्थान के रेगिस्तानी इलाके में 52 डिग्री सेल्सियस तापमान में टेस्ट किया जा चुका है. सेना के अधिकारियों द्वारा मीडिया को दी गयी जानकारी के अनुसार इस टैंक को सबसे पहले नक्सल प्रभावित इलाकों में तैनात किया जाएगा. सेना द्वारा अलग-अलग परिस्थितियों और अपेक्षाओं से इस टैंक का परीक्षण किया जा रहा है.
रूस ने 755 अमेरिकी राजनयिकों को तत्काल देश छोड़ने का आदेश दिया
पुतिन ने एक टेलिविजन साक्षात्कार में कहा कि एक हज़ार से ज्यादा लोग अमेरिकी दूतावास और कॉन्सुलिट में काम कर रहे थे और अभी भी काम कर रहे हैं. उन्होंने कहा की 755 लोगों को रूस में अपनी गतिविधियों को रोकना होगा. अमेरिकी सीनेट ने रूस पर प्रतिबंध और कड़ा करने के लिए एक बिल को मंजूर दी जिसे कथित तौर पर 2016 में अमेरिकी राष्ट्रपति चुनावों में दखल देने और 2014 क्रीमिया के राज्य हरण शामिल है.
भारत विश्व का तीसरा सबसे बड़ा बीफ निर्यातक देश: एफएओ रिपोर्ट
बीफ निर्यातक देशों में ब्राजील पहले स्थान पर, आस्ट्रेलिया दूसरे स्थान पर तथा भारत तीसरे स्थान पर मौजूद है. पिछले वर्ष भारत से 15 लाख टन से अधिक का बीफ निर्यात हुआ. एफएओ की इस रिपोर्ट में ब्राजील को दुनिया का शीर्ष बीफ निर्यातक और ऑस्ट्रेलिया को दूसरे नंबर पर बताया गया है. रिपोर्ट के अनुसार भारत में पिछले कुछ समय से बीफ के निर्यात में तेजी आई है तथा यह आंकड़ा अगले कुछ वर्षों तक ऐसे ही बना रहने की संभावना है.
भारतीय रॉकेट द्वारा विश्व का सबसे छोटा यान प्रक्षेपित किया गया
वैज्ञानिकों द्वारा दी गयी जानकारी के अनुसार, इन छोटे उपग्रहों ने जिस प्रकार अंतरिक्ष से सन्देश भेजे हैं उससे लगता है कि यह अच्छे ढंग से काम कर रहे हैं. स्प्राइट्स के नाम से जाने जाते इन छोटे उपग्रहों का आकार 3.5 सेंटीमीटरx3.5 सेंटीमीटर है. इसमें रेडियो, सेंसर एवं कंप्यूटर लगाया गया है. प्रत्येक उपग्रह सौर उर्जा से संचालित है तथा प्रत्येक उपग्रह का वजन चार ग्राम है.
मुख्तार अब्बास नकवी ने मुंबई में जियो पारसी पब्लिसिटी फेज-2 का शुभारम्भ किया
इस अवसर पर मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा कि भारत में पारसी समुदाय भले ही जनसँख्या के लिहाज से छोटा अल्पसंख्यक समुदाय हो लेकिन इसमें कोई दो राय नहीं है कि पारसी समाज उदारवादी, शिक्षा के प्रति जागरूक एवं शांति-सौहार्द का उदाहरण है. भारत में पारसी समुदाय की घटती जनसँख्या को रोकने के लिए अल्पसंख्यक मंत्रालय "जियो पारसी" योजना चला रहा है.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation