टॉप हिन्दी करेंट अफ़ेयर्स, 01 जुलाई 2020 के अंतर्गत आज के शीर्ष करेंट अफ़ेयर्स को शामिल किया गया है जिसमें मुख्य रूप से प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना और कोरोना वायरस आदि शामिल हैं.
खेल मंत्री ने लॉन्च किया NADA App, खिलाड़ियों को मिलेगा फायदा
यह ऐप नाडा और खिलाड़ियों के बीच सेतु का काम करेगा. यह ऐप खेल के विभिन्न पहलुओं पर आसानी से सुलभ जानकारी प्रदान करता है. यह ऐप खिलाड़ियों को प्रतिबंधित दवाओं और उनके इस्तेमाल से बचने की जानकारी देगा. इस ऐप से उन्हें खेलों के विभिन्न पहलुओं खासकर प्रतिबंधित दवाओं के बारे में विस्तार से जानकारी मिल सकेगी.
खेल मंत्री किरण रिजिजू ने कहा कि मैं नाडा को इस पहल के लिए धन्यवाद देता हूं. यह भारतीय खेल के लिए काफी अहम कदम है क्योंकि हम साफ-सुथरे खेल के लिए काम कर रहे हैं और इस पहल में सबसे पहला कदम लोगों को जागरूक करना है और खिलाड़ियों को जानकारी मुहैया कराना है.
National Doctors Day 2020: जानें इस दिवस का इतिहास और महत्व
समाज में डॅाक्टर को भगवान के समान दर्जा दिया जाता है. डॅाक्टरों को सम्मान देने के लिए हर साल चिकित्सक दिवस मनाया जाता है. भारत में भी डॅाकटरों को सम्मान देने के लिए हर साल राष्ट्रीय चिकित्सक दिवस मनाया जाता है. डॉक्टर हमारे जिंदगी में बहुत ही खास रोल अदा करते हैं.
भारत में प्रत्येक साल 01 जुलाई को राष्ट्रीय चिकित्सक दिवस मनाया जाता है. इस दिन राष्ट्रीय चिकित्सक दिवस मनाने का कारण यह है कि इस दिन भारत के महान डॅाक्टर विधानचंद्र राय का जन्म हुआ था.01 जुलाई 1882 को बिहार के पटना के खजांची में जन्मे डॅा विधानचंद्र राय पश्चिम बंगाल के दूसरे मुख्यमंत्री भी रहे.
G4 Swine Flu: China में मिला स्वाइन फ्लू का घातक वायरस, फैला सकता है महामारी
चीनी वैज्ञानिकों का दावा है कि ये वायरस भी जानलेवा महामारी बन सकता है. शोधकर्ताओं को इस दौरान चीन में एक नया स्वाइन फ्लू (Swine Flu G4) मिला है जो H1N1 स्वाइन फ्लू का अनुवांशिक वंशज है. नए स्वाइन फ्लू का नाम नए स्वाइन फ्लू का नाम जी4 (G4) है.
नैशनल अकैडमी ऑफ सांइसेज़ में छपे इस शोध के अनुसार, फ्लू के इस नए स्ट्रेन में इंसानों को बुरी तरह संक्रमित करने की क्षमता है. शुरुआती शोध में मिली जानकारी के अनुसार, ये स्ट्रेन सुअरों में पाया जाता है, लेकिन ये इंसानों को भी संक्रमित कर सकता है.
अटॉर्नी जनरल केके वेणुगोपाल का कार्यकाल एक वर्ष के लिए बढ़ाया गया
वेणुगोपाल को जुलाई 2017 में उनके पूर्ववर्ती मुकुल रोहतगी द्वारा इस्तीफा देने के बाद नियुक्त किया गया था. जबकि भारत के राष्ट्रपति द्वारा अटॉर्नी जनरल को पुनः नियुक्त किया गया, कानून मंत्रालय द्वारा तुषार मेहता को अगले तीन साल के लिए सॉलिसिटर जनरल (SG) के तौर पर नियुक्त किया गया.
उच्चतम न्यायालय के समक्ष सरकार का प्रतिनिधित्व करने के लिए, सूर्यप्रकाश वी. राजू, बलबीर सिंह, रूपिंदर सिंह सूरी, जयंत के. सूद, एन. वेंकटरमन और ऐश्वर्या भाटी जैसे छह वरिष्ठ अधिवक्ताओं को ASGs के तौर पर नियुक्त किया गया है.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation