टॉप हिन्दी करेंट अफ़ेयर्स, 06 नवंबर 2019 के अंतर्गत आज के शीर्ष करेंट अफ़ेयर्स को शामिल किया गया है जिसमें मुख्य रूप से-वॉएजर-2 यान और एनएमएमएल सोसायटी आदि शामिल हैं.
वॉएजर-2: सूर्य की सीमा के पार पहुंचने वाला दूसरा यान बना
चार दशक से लंबे सफर के बाद नासा का वॉएजर-2 यान सौरमंडल की परिधि के बाहर पहुंचने वाला दूसरा यान बन गया है. अमेरिका की यूनिवर्सिटी ऑफ आयोवा के शोधकर्ताओं के अनुसार, वॉएजर-2 इंटरस्टेलर मीडियम (आइएसएम) में पहुंच गया है.
वॉएजर-2 एक अमेरिकी मानव रहित अंतरग्रहीय शोध यान है. 20 अगस्त 1977 को वॉएजर-2 को नासा द्वारा प्रक्षेपित किया गया था. वॉएजर-2 पर लगे उपकरणों से हेलियोस्फेयर को समझने की दिशा में अन्य कई महत्वपूर्ण जानकारियां भी मिल रही हैं.
NMML सोसाइटी क्या है? अमित शाह बने सदस्य, खड़गे और जयराम रमेश बाहर
प्रधानमंत्री मोदी इस सोसाइटी के अध्यक्ष हैं. केंद्र सरकार ने एनएमएमएल सोसायटी के एसोसिएशन और नियमों और विनियमों के ज्ञापन के नियम तीन के अंतर्गत नेहरू मेमोरियल संग्रहालय और पुस्तकालय (एनएमएमएल) सोसायटी का पुनर्गठन किया है. इसमें रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह उपाध्यक्ष होंगे.
इस सोसायटी में नए सदस्यों को पांच साल के कार्यकाल हेतु जोड़ा गया है. देश के पहले प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू की याद में नेहरू मेमोरियल म्यूजियम और लाइब्रेरी का निर्माण किया गया था. केंद्र सरकार ने एनएमएमएल सोसाइटी का पुनर्गठन किया है.
Odd-Even Scheme: दिल्ली में ऑड-ईवन का आज तीसरा दिन, जानें पूरा नियम
दिल्ली में बहुत ही गंभीर वायु प्रदूषण के मद्देनजर ऑड-इवन योजना 04 नवंबर 2019 को सुबह आठ बजे से शुरू की गई थी. यह योजना उनके कार्यकाल में तीसरी बार लागू किया गया है. इस योजना का पहला दिन ‘सफल’ रहा तथा सड़कों पर लगभग 15 लाख कारें कम नजर आईं.
ये योजना दिल्ली सरकार ने दिल्ली की हवा के विषैले प्रभाव को कम करने हेतु लागू की है. सरकार को ये उम्मीद है कि इस फॉर्मूले से दिल्ली की सड़कों पर गाड़ियां कम निकलेगी, जिससे की धुआं भी कम निकलेगा तथा दिल्ली की हवा कुछ हद तक सांस लेने लायक बची रहेगी.
मनु भाकर ने भारत को 14वीं एशियाई निशानेबाजी चैम्पियनशिप में पहला स्वर्ण पदक दिलाया. उन्होंने फाइनल में 244.3 के स्कोर के साथ पहले स्थान पर रहते हुए स्वर्ण पदक अपने नाम किया. यह भारत का चैम्पियनशिप में पहला स्वर्ण पदक है.
इससे पहले दीपक कुमार ने 05 नवंबर 2019 को ही पुरुषों की दस मीटर एयर राइफल स्पर्धा का कांस्य पदक अपने नाम किया था. उन्होंने ऐसा करने के साथ ही साल 2020 में होने वाले खेलों महाकुंभ के लिए क्वालीफाई किया. वाणी कपूर तथा मनीषा कीर की जोड़ी ने चैंपियनशिप के मिश्रित टीम स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीता.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation