टॉप हिन्दी करेंट अफ़ेयर्स, 13 अप्रैल 2020 के अंतर्गत आज के शीर्ष करेंट अफ़ेयर्स को शामिल किया गया है जिसमें मुख्य रूप से भारतीय रिजर्व बैंक और कोरोना वायरस आदि शामिल हैं.
हेलिकॉप्टर मनी: कैसे भारतीय अर्थव्यवस्था को COVID-19 संकट से बचायेगा
भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) के पूर्व गवर्नर रघुराम राजन कोरोना वायरस महामारी के कारण पैदा होने वाले आर्थिक संकट से निपटने में मदद करने की इच्छा जताई है. तेलंगाना के मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव ने आरबीआई को सुझाव दिया है कि वह राज्य सरकारों को मौजूदा संकट से निपटने में मदद करने के लिए हेलीकाप्टर मनी की अवधारणा को अपनाए और भारत में आर्थिक गतिविधि को बढ़ावा दे.
हेलीकॉप्टर मनी का व्यावहारिक क्रियान्वयन बहुत सावधानी की मांग करता है. इसके माध्यम से देश की सरकार अपने आसमानी आर्थिक संकट के दौरान देश के लोगों को इस आशा के साथ फ्री में पैसे बांटती है कि इससे उनका ख़र्च और उपभोग दोनो ही बढ़ेंगे जिसके माध्यम से देश की अर्थव्यवस्था सुधरेगी.
कोविड - 19 के 40 से अधिक टीकों का हो रहा है परीक्षण: ICMR
भारत ने शुरू से ही कोविड-19 के खिलाफ प्रतिबंध और रोकथाम के उपायों पर पूरा ध्यान दिया है. भारत में अनुसंधान और विकास विभाग को भी देश में वेंटीलेटर्स, सेनीटाइज़र्स, व्यक्तिगत सुरक्षा के साधनों, परीक्षण किट आदि की तेज़ी से बढ़ती हुई कमी से निपटने के लिए निर्देश दिए गए थे.
विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने किसी भी टीके के लिए नैदानिक (क्लिनिकल) परीक्षण के 3 चरण निर्धारित किये हैं. यह निर्णय टीके की सुरक्षा और प्रभाव क्षमता के बारे में पेश किए गए डाटा के आधार पर लिया जाता है. कोई भी टीका अभी अगले चरण तक नहीं पहुंचा है. इन सभी टीकों पर अभी परीक्षण कार्य ही चल रहा है.
कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए लागू 21 दिन के लॉकडाउन की अवधि 14 अप्रैल 2020 को खत्म होने जा रही है और प्रधानमंत्री इसके संभावित विस्तार को लेकर बात कर सकते हैं. वहीं, राज्यों के मुख्यमंत्रियों व अधिकारियों ने भी प्रधानमंत्री को लॉकडाउन बढ़ाने का सुझाव दिया है.
प्रधानमंत्री ने हाल ही में देश के सभी मुख्यमंत्रियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बातचीत की थी. प्रधानमंत्री ने बैठक में मुख्यमंत्रियों से कहा कि ‘‘जान है तो जहान है. जब मैंने राष्ट्र के नाम संदेश दिया था, तो शुरुआत में इस पर जोर दिया था कि हर नागरिक की जान बचाने के लिए लॉकडाउन और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन बहुत जरूरी है.
लॉकडाउन बढ़ने पर बन सकते हैं तीन जोन, जानें किस जोन में कितनी पाबंदियां
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने देश में कोरोना वायरस के बढ़ते मामले को देखते हुए 21 दिनों का लॉकडाउन किया था हालांकि इसके बढ़ने के भी संकेत मिल रहे हैं. केंद्र सरकार 30 अप्रैल तक लॉकडाउन को बढ़ा सकती है. केंद्र सरकार ने लॉकडाउन हटाने के लिए कई चरणों में काम शुरू कर दिया है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 11 अप्रैल 2020 को सभी राज्यों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग कर लॉकडाउन बढ़ाने को लेकर चर्चा की थी. इस बैठक में अधिकतर राज्यों के मुख्यमंत्री ने कोरोना का संक्रमण रोकने के लिए लॉकडाउन बढ़ाने पर सहमति जाहिर की. स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से जारी आंकड़ों के मुताबिक,भारत में कोविड-19 (COVID-19) से अब तक 273 लोगों की मौत हो चुकी है और कोरोना संक्रमण के 8447 मामले सामने आए हैं.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation