टॉप हिन्दी करेंट अफ़ेयर्स, 13 मई 2020 के अंतर्गत आज के शीर्ष करेंट अफ़ेयर्स को शामिल किया गया है जिसमें मुख्य रूप से FIFA अंडर-17 और कोरोना वायरस आदि शामिल हैं.
प्रधानमंत्री मोदी ने 20 लाख करोड़ के विशेष आर्थिक पैकेज की घोषणा की, जारी रहेंगे लॉकडाउन
प्रधानमंत्री ने कहा कि 20 करोड़ का यह आत्मनिर्भर भारत अभियान पैकेज देश की कुल जीडीपी का करीब-करीब 10 प्रतिशत है. पिछले दो महीने में प्रधानमंत्री का यह चौथा 'राष्ट्र के नाम संबोधन' है. कोरोना संकट के बीच प्रधानमंत्री ने पहली बार 18 मार्च को देश को संबोधित किया था.
प्रधानमंत्री ने कहा कि हाल में सरकार ने कोरोना संकट से जुड़ी जो आर्थिक घोषणाएं की थीं, जो रिजर्व बैंक के फैसले थे, और आज जिस आर्थिक पैकेज का घोषणा हो रहा है, उसे जोड़ दें तो ये लगभग-लगभग 20 लाख करोड़ रुपए का है. ये पैकेज भारत की GDP का करीब-करीब 10 प्रतिशत है.
FIFA अंडर-17 महिला वर्ल्ड कप अगले साल भारत में होगा, जानें विस्तार से
फीफा ने बयान में कहा कि कोविड-19 महामारी के प्रभाव और फीफा परिसंघ कोविड-19 कार्य समूह की सिफारिशों के गहन मूल्यांकन के बाद फीफा परिषद ब्यूरो ने टूर्नामेंट के लिये प्रस्तावित नयी तिथियों की पुष्टि करने का फैसला किया. इस प्रतियोगिता में 16 टीमें भाग लेंगी और इसका आयोजन पांच स्थलों पर किया जायेगा.
इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल ने कोविड 19 की वजह से ही 12 मई 2020 को अगले साल न्यूजीलैंड में होने वाले आईसीसी महिला विश्व कप क्वालीफायर मुकाबलों के स्थगित करने का फैसला लिया है. इसे 19 जुलाई से श्रीलंका में आयोजित किया जाना था.
20 लाख करोड़ के पैकेज से गरीबों-कारोबारियों को मिलेगी मदद: वित्त मंत्री
वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा भारत विश्व में सबसे अच्छा काम कर रहा है. मोदी सरकार ने कोविड-19 के बाद जो काम किया वह हर गरीब तक भोजन पहुंचाने का था ताकि कोई गरीब भूखा न रहे. इसके लिए पहले वित्त मंत्री ने 1 लाख 10 हजार के पैकेज की घोषणा की थी.
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण माइक्रो यूनिट में 25 हजार का निवेश तक माना जाता था अब ये निवेश एक करोड़ तक हो सकता है, और टर्नओवर पांच करोड़ तक हो सकता है लेकिन तब भी आप माइक्रो यूनिट के अंदर ही आएंगे. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ज्यादा निवेश वाली कंपनियों को एमएसएमई के दायरे में ही रखा जाएगा.
पिछले 40 साल में पहली बार घटा भारत का CO2 उत्सर्जन
रिपोर्ट के अनुसार देश में नवीकरणीय ऊर्जा में प्रतिस्पर्धा और बिजली के गिरते उपयोग से जीवाश्म ईंधन की मांग कमजोर पड़ गई है. पूरे विश्व में कोरोना महामारी से हाहाकार मचा हुआ है. इस खतरनाक वायरस की चपेट से बचने के लिए अधिकतर देश में लॉकडाउन लगाया गया है.
वहीं इस दौरान कोयले की बिक्री में 10 प्रतिशत और आयात में 27.5 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई. मार्च 2020 में साल-दर-साल तेल की खपत में 18 प्रतिशत की कमी आई थी. इस बीच नवीकरणीय ऊर्जा की आपूर्ति साल दर साल अधिक होती गई है. कोरोना महामारी के बाद से इसमें इजाफा हुआ
Comments
All Comments (0)
Join the conversation