टॉप हिन्दी करेंट अफ़ेयर्स: 15 नवम्बर 2018

Nov 15, 2018, 16:00 IST

टॉप हिन्दी करेंट अफ़ेयर्स, 15 नवम्बर 2018 के अंतर्गत आज के शीर्ष करेंट अफ़ेयर्स को शामिल किया गया है जिसमें मुख्य रूप से - पूर्वोत्तर राज्यों की समीक्षा बैठक और ऑब्जर्वर रिसर्च फाउंडेशन रिपोर्ट शामिल हैं.

Top Current Affairs in hindi
Top Current Affairs in hindi

टॉप हिन्दी करेंट अफ़ेयर्स, 15 नवम्बर 2018 के अंतर्गत आज के शीर्ष करेंट अफ़ेयर्स को शामिल किया गया है जिसमें मुख्य रूप से - पूर्वोत्तर राज्यों की समीक्षा बैठक और ऑब्जर्वर रिसर्च फाउंडेशन रिपोर्ट शामिल हैं.

भारत के आईटी सेक्टर में 2027 तक 14 लाख नई नौकरियां होंगी: रिपोर्ट

सूचना प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में कुशल विशेषज्ञों की बढ़ती हुई मांग को देखते हुए एक अध्ययन किया गया है. इस अध्ययन में पाया गया कि वर्ष 2027 तक इस क्षेत्र में देश में 14 लाख नई नौकरियों की संभावनाएं बनेंगी. देश में साइबर सिक्यॉरिटी, इंटरनेट ऑफ थिंग्स  और बिग डेटा जैसे स्पेशल फील्ड्स  में 2027 तक 14 लाख नौकरियां उत्पंन्न होंगी. सिस्को द्वारा कराये गये अध्ययन में यह जानकारी सामने आई है.

वर्तमान समय में कम्पनियां आईटी में दक्ष एवं कुशल युवाओं को तलाश रही है. ग्लोपबल नेटवर्किंग पर नजर रखने वाली संस्था  सिस्को (Cisco) ने इंटरनेशनल डाटा कारपोरेशन (IDC) के साथ मिलकर यह रिपोर्ट तैयार की है. इस अध्ययन में पाया गया है कि आने वाले सालों में भारत में सोशल मीडिया एडमिनेस्ट्रेटर, मशीन लर्निंग डिजायनर और इंटरनेट ऑफ थिंग्स  डिजायनर की नौकरियां सबसे ज्या्दा मांग में होंगी.


सभी पूर्वोत्तर राज्यों द्वारा दिसम्बर 2018 तक खुले में शौच से मुक्ति की घोषणा

पूर्वोत्तर राज्यों की समीक्षा बैठक गुवाहाटी, असम में आयोजित की गई. इस कार्यशाला में खुले में शौच से मुक्ति की स्थिति, ठोस और तरल कचरा प्रबंधन तथा ग्रामीण जलापूर्ति की स्थिति पर चर्चा की गई. असम के उपायुक्तों ने वीडियो कॉन्फेंसिंग के जरिए केन्द्रीय टीम से बातचीत की. बैठक के बाद पूरे पूर्वोत्तर के प्रतिष्ठित मीडिया कर्मियों और मीडिया घरानों के साथ वार्ता की गई.

हिमाचल प्रदेश, असम, मणिपुर, मेघालय, मिजोरम, नगालैंड, त्रिपुरा और सिक्किम की टीमों ने समीक्षा में हिस्सा लिया. खुले में शौच से मुक्त राज्यों की टीमों ने अपने प्रयासों के बारे में बताया. सिक्किम देश का पहला खुले में शौच से मुक्त राज्य है. राज्य की टीम ने ठोस और तरल कचरा प्रबंधन पहलों की जानकारी दी. जो राज्य खुले में शौच से मुक्त नहीं हैं, उन्होंने प्रतिबद्धता जाहिर की कि वे दिसम्बर 2018 तक खुले में शौच से मुक्त हो जाएंगे.


रामायण एक्सप्रेस दिल्ली से आरंभ, जानिए स्टेशनों और सुविधाओं की जानकारी


दिल्ली स्थित सफदरजंग रेलवे स्टेशन से पूरे रामायण सर्किट पर दौड़ने वाली विशेष पर्यटक ट्रेन श्री रामायण एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया. यह ट्रेन हिन्दू महाग्रंथ रामायण में वर्णित प्रमुख स्थानों पर जाएगी. ट्रेन में श्रीलंका के दौरे के लिए अलग से शुल्क चुकाना होगा.

यह ट्रेन तमिलनाडु के रामेश्वरम तक की यात्रा 16 जिन में पूरी करेगी, और इस दौरान भगवान राम के जीवन से जुड़े सभी महत्वपूर्ण स्थानों पर रुकेगी. श्री रामायण एक्सप्रेस अपनी पहली यात्रा पर 800 यात्रियों के साथ रवाना हुई है. यह ट्रेन दिल्ली से रवाना होगी. यहां से निकलने के बाद इसका पहला पड़ाव अयोध्या होगा. अयोध्या के बाद यह हनुमान गढ़ी, रामकोट और कनक भवन मंदिर जाएगी.


इसरो ने संचार उपग्रह जीसैट-29 का सफल प्रक्षेपण किया

भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) ने गज नामक तूफान के खतरे की आशंका के बावजूद आंध्र प्रदेश के श्रीहरिकोटा से संचार उपग्रह जीसैट-29 का सफल प्रक्षेपण किया. इस रॉकेट की सबसे खास बात यह है कि यह पूरी तरह भारत में बना है. इस पूरे प्रॉजेक्ट में 15 साल लगे हैं.

इस उपग्रह का वजन 3,423 किलोग्राम है तथा यह उपग्रह इसरो के सबसे ताकतवर रॉकेट जीएसएलवी-एमके3-डी2 के जरिए श्रीहरिकोटा के सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र से लॉन्च किया गया. जीसैट-29 शाम 5:08 बजे लॉन्च किया गया. यह श्रीहरिकोटा से लॉन्च हुआ 67वां और भारत का 33वां संचार सैटेलाइट है.

Gorky Bakshi is a content writer with 9 years of experience in education in digital and print media. He is a post-graduate in Mass Communication
... Read More

यूपीएससी, एसएससी, बैंकिंग, रेलवे, डिफेन्स और प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए नवीनतम दैनिक, साप्ताहिक और मासिक करेंट अफेयर्स और अपडेटेड जीके हिंदी में यहां देख और पढ़ सकते है! जागरण जोश करेंट अफेयर्स ऐप डाउनलोड करें!

एग्जाम की तैयारी के लिए ऐप पर वीकली टेस्ट लें और दूसरों के साथ प्रतिस्पर्धा करें। डाउनलोड करें करेंट अफेयर्स ऐप

AndroidIOS

Trending

Latest Education News