टॉप हिन्दी करेंट अफ़ेयर्स, 16 अक्टूबर 2020 के अंतर्गत आज के शीर्ष करेंट अफ़ेयर्स को शामिल किया गया है जिसमें मुख्य रूप से गुजरात सरकार और कोरोना वायरस आदि शामिल हैं.
भारत म्यांमार को जल्द सौंपेगा पहला पनडुब्बी सिंधुवीर, जानें विस्तार से
म्यांमार के साथ द्विपक्षीय रक्षा सहयोग के तहत ही भारत म्यांमार की नौसेना को यह पनडुब्बी इस साल के अंत तक सौंप देगा. भारत म्यांमार की नेवी को जो आईएनएस सिंधुवीर पनडुब्बी देने जा रहा है, वह उसके बेड़े की पहली पनडुब्बी होगी. भारत ने रक्षा सहयोग के सहारे मजबूत करने के कड़ी में भारतीय नौसैनिक बेड़े से आईएनएस सिंधुवीर को लीज पर देने का फैसला होगा.
म्यांमार के साथ भारत की 1600 किलोमीटर से ज़्यादा लंबी साझा ज़मीनी और समुद्री सीमा है. म्यांमार के साथ भारत के विकास संबंधी सहयोग की महत्त्वपूर्ण भूमिका है. भारत और म्यांमार दोनों पड़ोसी हैं. भारत ने म्यांमार नौसेना को उसके प्रशिक्षण के लिए पहला पनडुब्बी सिंधुवीर देने की घोषणा की है.
हिंदुस्तान जिंक ने करखाना लगाने हेतु गुजरात सरकार के साथ किया समझौता
यह समझौता मुख्यमंत्री विजय रूपाणी ने वेदांता समूह के साथ किया. एचजेडएल ने एक बयान में कहा कि यह कारखाना 415 एकड़ में फैला होगा और चरणबद्ध तरीके से 5,000 से 10,000 करोड़ रुपये का निवेश होगा. इससे प्रत्यक्ष अैर अप्रत्यक्ष रूप से 5,000 नौकरियां सृजित होंगी.
गुजरात सरकार ने गांधीनगर में हिन्दुस्तान जिंक लिमिटेड के साथ दक्षिण गुजरात के जनजातीय क्षेत्र तापी के दोसवाड़ा में दुनिया के सबसे बड़े जिंक स्मेल्टर कॉम्प्लेक्स बनाने के लिए करार किया. उद्योग विभाग सह मुख्यमंत्री के अतिरिक्त मुख्य सचिव एमके दास और हिन्दुस्तान जिंक लिमिटेड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अरुण मिश्रा ने इस समझौता पर हस्ताक्षर किए.
भारत की पहली ऑस्कर अवॉर्ड विजेता भानु अथैया का निधन
भानु ने कॉस्टयूम डिजाइनर के तौर पर 100 से ज्यादा बॉलीवुड फिल्मों में काम किया था. भानु को साल 1982 में आई फिल्म गांधी के लिए ऑस्कर अवॉर्ड से नवाजा गया था. भानु का अंतिम संस्कार दक्षिण मुंबई के चंदनवाड़ी में किया गया है. बॉलीवुड के लिए यह साल बेहद ही दुखभरा है.
भानु अथैया ने गुरू दत्त, यश चोपड़ा, बी.आर चोपड़ा, राज कपूर, विजय आनंद, राज खोसला और आशुतोष गोवारिकर के साथ कॉस्ट्यूम डिजाइनर के तौर पर काम किया है. गुलजार के निर्देशन में बनीं फिल्म 'लेकिन' और आशुतोष गोवारिकर द्वारा निर्देशित 'लगान' के लिए भानु अथैया को बेस्ट कॉस्ट्यूम डिजाइनर का राष्ट्रीय पुरस्कार भी मिला था.
चुनावी उथल-पुथल के बीच किर्गिस्तान के राष्ट्रपति सोरांबाई जेनेबकोव ने दिया इस्तीफा
किर्गिस्तान के राष्ट्रपति सूरोनबे जीनबेकोव ने विवादित संसदीय चुनावों के बाद देश में फैली उथल-पुथल को समाप्त करने के लिए अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. एक आधिकारिक बयान में, जीनबेकोव ने यह कहा है कि, सत्ता पर बने रहना उनके लिए देश की अखंडता और समाज में सौहार्द के बराबर महत्त्वपूर्ण नहीं थी.
किर्गिस्तान की राजधानी बिश्केक में सैकड़ों प्रदर्शनकारी एक साथ आए और उन्होंने जीनबेकोव के इस्तीफे की मांग की. यह विरोध प्रदर्शन उनके इस्तीफे तक जारी रहा. जीनबेकोव ने 14 अक्टूबर को देश के नए प्रधानमंत्री द्वारा उनसे अपना पद छोड़ने की मांग को खारिज कर दिया था.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation