टॉप हिन्दी करेंट अफ़ेयर्स, 19 जनवरी 2021 के अंतर्गत आज के शीर्ष करेंट अफ़ेयर्स को शामिल किया गया है जिसमें मुख्य रूप से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और कोरोना वायरस आदि शामिल हैं.
बजट 2021: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आम बजट से पहले राज्य के वित्त मंत्रियों से की चर्चा
बैठक में कोविड- 19 महामारी की वजह से पैदा संकट के मद्देनजर देश की आर्थिक वृद्धि को पटरी पर लाने और राजस्व प्राप्ति बढ़ाने के बारे में सुझाव दिये गये. वित्त मंत्री ने 14 दिसंबर से विभिन्न हितधारकों के साथ बजट पूर्व चर्चा शुरू की थी. वित्त मंत्रालय द्वारा जारी बयान के अनुसार बैठक वीडियो कन्फ्रेंसिंग के जरिये हुई.
वित्त मंत्री ने कहा था कि 2021-22 का बजट आर्थिक वृद्धि की गति को बनाए रखने पर केंद्रित होगा. इसके लिए बुनियादी ढांचे पर सार्वजनिक व्यय जारी रखने के साथ आर्थिक गतिविधियों की रफ्तार बनाए रखने पर जोर दिया जाएगा. उन्होंने यह भी कहा कि कोविड-19 महामारी के कारण विनिवेश पर असर पड़ा है लेकिन उसकी गति आने वाले महीनों में तेज होगी.
बांग्लादेश को फ्री में कोविशील्ड की 20 लाख डोज देगा भारत, जानें कारण
भारत में कोरोना से जंग में नागरिकों को वैक्सीन लगाने का कार्यक्रम 16 जनवरी 2021 से देश भर में शुरू हो चुका है. अब तक कुल 3,81,305 लोगों को वैक्सीन लगाई गई है. इसके साथ ही भारत अब अन्य देशों को भी वैक्सीन भेजने की शुरूआत करने जा रहा है. भूटान के बाद अब भारत सरकार बांग्लादेश को कोविड-19 वैक्सीन की डोज मुफ्त में देगी.
कोरोना वायरस (कोविड-19) का कहर पूरी दुनिया में देखने को मिला है. वहीं कई विकसित देश कोरोना वैक्सीन की डोज उन देशों को भी मुहैया करवाने वाले हैं जो गरीब देशों की सूची में आते हैं या जिन्हें कोरोना वैक्सीन की ज्यादा दरकार है. ऐसे में भारत इस मामले में बड़ी भूमिका निभाने वाला है.
भारत ने ईरान के चाबहार बंदरगाह को दो हार्बर क्रेन की आपूर्ति की
भारत ने कोरोना संक्रमण की स्थिति में सुधार होते ही बंदरगाह के विकास का कार्य तेज किया है. भारत ने 18 जनवरी 2021 को कहा कि उसने 2.5 करोड़ डॉलर से अधिक के एक सौदे में ईरान के चाबहार बंदरगाह को दो मोबाइल हार्बर क्रेन (एमएचसी) की आपूर्ति की है. इस कदम से बंदरगाह को बिना बाधा के माल चढ़ाने-उतारने में मदद मिलेगी.
चाबहार के शाहिद बेहेश्ती बंदरगाह की व्यवस्थाओं में इन क्रेन की तैनाती होगी. भारत और ईरान के बीच इस बाबत समझौता हुआ है. अमेरिका ने चाबहार को विकसित करने के इस समझौते को प्रतिबंध से छूट दे रखी है. अमेरिका ने ऐसा भारत के साथ अपने संबंधों के चलते किया है. भारत और ईरान के बीच यह समझौता 23 मई 2016 को हुआ था.
प्रधानमंत्री मोदी बने सोमनाथ मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष, जानिये सदस्यों में और कौन-कौन हैं शामिल
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस पद पर आसीन होने वाले दूसरे प्रधानमंत्री हैं. पूर्व प्रधानमंत्री मोरारजी देसाई के बाद मोदी दूसरे ऐसे प्रधानमंत्री हैं जिन्हें इस मंदिर न्यास का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है. न्यास के रिकॉर्ड के अनुसार मोदी न्यास के आठवें अध्यक्ष बने हैं.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, बीजेपी के वरिष्ठ नेता एलके आडवाणी और गुजरात के पूर्व मुख्य सचिव प्रवीण लाहेरी इस ट्रस्ट के सदस्य हैं. वहीं, अंबुजा न्योतिया समूह के हर्षवर्धन न्योतिया और वेरावल से संस्कृत के रिटायर्ड प्रोफेसर जेडी परमार ट्रस्ट के गैर राजनीतिक सदस्य हैं.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation