टॉप हिन्दी करेंट अफ़ेयर्स, 22 अप्रैल 2020 के अंतर्गत आज के शीर्ष करेंट अफ़ेयर्स को शामिल किया गया है जिसमें मुख्य रूप से पृथ्वी दिवस और कोरोना वायरस आदि शामिल हैं.
एनडीबी को आपात सुविधा कोष बढ़ाकर 10 अरब डॉलर करना चाहिए: केंद्रीय वित्त मंत्री
वित्त मंत्री ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए एनडीबी के बोर्ड ऑफ गवर्नर्स की 5वीं वार्षिक बैठक में भाग लिया. इस बैठक में, निर्मला सीतारमण ने कोविड -19 महामारी से निपटने के लिए ब्रिक्स देशों को वित्तीय सहायता प्रदान करने पर एनडीबी के प्रयासों की सराहना की. उन्होंने इस स्वास्थ्य संकट को नियंत्रित करने के लिए भारत सरकार द्वारा उठाए गए विभिन्न उपायों की भी रूपरेखा के बारे में भी इस बैठक में जानकारी दी.
केंद्रीय वित्त मंत्री ने जी - 20 फोरम में अन्य अंतर्राष्ट्रीय वित्तीय संस्थानों (आईएफएस)/ बहुपक्षीय विकास बैंक (एमडीबी) के साथ शामिल होने के लिए एनडीबी को आवश्यक कार्रवाई करने के लिए प्रोत्साहित किया. हमारी वित्त मंत्री ने यह भी सुझाव दिया कि एनडीबी को नवीन क्रियाकलापों का पालन करना चाहिए जो ब्रिक्स राष्ट्रों को उनके सतत विकास के लक्ष्यों को हासिल करने के लिए सहायता करेंगे.
Earth Day 2020: जानिए इसका इतिहास और महत्व
पृथ्वी दिवस का मुख्य उद्देश्य पर्यावरण संरक्षण के प्रति लोगों को जागरूक बनाना है. इस साल पृथ्वी दिवस का थीम ‘Climate Action’ है. जबकि पिछले साल इसका थीम ‘Protect Our Species’ था. पृथ्वी पर रहने वाले सभी जीव-जंतुओं और पेड़-पौधों को बचाने तथा दुनिया भर में पर्यावरण के प्रति जागरुकता बढ़ाने के लक्ष्य के साथ पृथ्वी दिवस मनाया जाता है.
पृथ्वी दिवस (Earth Day) को पहली बार 1970 में 22 अप्रैल को मनाया गया था. इस दिन पृथ्वी के पर्यावरण को बचाने को लेकर लोगों के बीच जागरुकता फैलाने का संदेश दिया जाता है. इस दिन को दुनिया के 193 देश मनाते हैं. पृथ्वी दिवस को मनाने का मुख्य उद्देश्य लोगों को पृथ्वी और पर्यावरण के संरक्षण हेतु जागरूक करना है.
अमेरिका में कच्चे तेल का भाव शून्य डॉलर से भी नीचे लुढ़का
यह मानव जाति के इतिहास में कच्चे तेल की सबसे कम कीमत है. पिछली बार द्वितीय विश्व युद्ध के बाद तेल की कीमतें इसी प्रकार बहुत कम हुई थीं. शून्य डॉलर से नीचे कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट का यह मतलब है कि विक्रेता या निवेशक कच्चे तेल के खरीदार को अनिवार्य रूप से खरीदे गए प्रत्येक बैरल के लिए भुगतान करेंगे.
वर्तमान परिदृश्य में, जबकि कच्चे तेल की आपूर्ति नियमित है, मांग में काफी गिरावट आ गई है और जिसके परिणामस्वरूप, कच्चे तेल की वैश्विक मांग से कहीं अधिक उसकी आपूर्ति हो रही है. ऐसी किसी भी परिस्थिति में, सम्बद्ध वस्तु की कीमत गिर जाती है.
जियो प्लेटफार्म्स की 9.99 फीसदी हिस्सेदारी खरीदेगी फेसबुक
इस समझौते से रिलायंस इंडस्ट्रीज समूह को अपने कर्ज का बोझ कम करने में सहायता मिलेगी तथा फेसबुक की भारत में उपस्थिति और मजबूत होगी. उसके लिए उपयोगकर्ता आधार के लिहाज से भारत सबसे बड़ा बाजार है. रिलायंस जियो ने एक बयान में कहा कि आज हम रिलायंस इंडस्ट्रीज के जियो प्लेटफॉर्म लिमिटेड में फेसबुक के 5.7 बिलियन डॉलर (43,574 करोड़ रुपये) के निवेश की घोषणा करते हैं.
फ़ेसबुक के लिए भारत विश्वभर में सबसे अधिक सुलभ बाजार है. भारत में फेसबुक दुनिया के अन्य देशों की अपेक्षा सबसे अधिक प्रयोग की जाने वाली सोशल नेटवर्किंग साइट है. गौरतलब है कि सोशल मीडिया कंपनी फेसबुक ने भारत में साल 2020 तक 34 करोड़ मासिक एक्टिव यूजर बनाने का लक्ष्य रखा है.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation