टॉप हिन्दी करेंट अफ़ेयर्स, 23 जुलाई 2020 के अंतर्गत आज के शीर्ष करेंट अफ़ेयर्स को शामिल किया गया है जिसमें मुख्य रूप से यूएस-इंडिया बिजनेस काउंसिल और कोरोना वायरस आदि शामिल हैं.
India Ideas Summit: जानें पीएम मोदी के भाषण की बड़ी बातें
इस समिट का आयोजन ‘यूएस-इंडिया बिजनेस काउंसिल' ने किया है. इस साल 'यूएस-इंडिया बिजनेस काउंसिल' के गठन के 45 वर्ष पूरे होने जा रहे हैं. इसी मौके पर ये खास कार्यक्रम आयोजित किया गया है. प्रधानमंत्री मोदी ने कार्यक्रम में भारत और अमेरिका के लोगों को संबोधित किया. इस सम्मेलन की थीम बेहतर भविष्य का निर्माण है.
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि वित्त वर्ष 2019-20 में भारत में एफडीआइ प्रवाह 74 बिलियन अमरिकी डॉलर था. यह पिछले वर्ष से 20 प्रतिशत ज्यादा है. भारत ने अप्रैल और जुलाई के बीच 20 बिलियन अमेरिकी डॉलर से अधिक का विदेशी निवेश आकर्षित किया है.
CBDT और CBIC ने नियमित रूप से डाटा साझा करने हेतु समझौता ज्ञापन पर किये हस्ताक्षर
इस MoU पर हस्ताक्षर करने के साथ, एक डाटा एक्सचेंज संचालन समूह भी गठित किया गया है. यह समूह डाटा विनिमय की स्थिति की समीक्षा करने के साथ-साथ डाटा-साझाकरण तंत्र की प्रभावशीलता में सुधार करने के लिए आवश्यक कदम उठाने के लिए समय-समय पर बैठक करेगा.
यह समझौता ज्ञापन (MoU) CBIC और CBDT के बीच डाटा और सूचनाओं को स्वचालित और नियमित आधार पर साझा करने की सुविधा प्रदान करेगा. इसके अतिरिक्त, इन दोनों संगठनों को किसी भी ऐसी सूचना का आदान-प्रदान करना होगा जो उनके संबंधित डाटाबेस में उपलब्ध होगी और जिसकी अन्य संगठन के लिए उपयोगिता हो सकती है.
काकरापार परमाणु ऊर्जा संयंत्र-3 सामान्य परिचालन स्थिति में पहुंचा: प्रधानमंत्री मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा दी गई यह बधाई इसलिए भी मायने रखती है क्योंकि इस पावर स्टेशन का रिएक्टर-3 पूरी तरप से स्वदेशी है. यानी मेक इन इंडिया प्रोजेक्ट की एक बहुत बड़ी सफलता है. इस ऊर्जा संयंत्र का सामान्य परिचालन स्थिति में आना इस बात का संकेत है कि यह संयंत्र ऊर्जा उत्पादन के लिए अब तैयार है.
भारत ने तीन स्तर का न्यूक्लियर प्रोग्राम का विकास किया है. इसने क्लोज्ड फ्यूल साइकल पर आधारित एक तीन चरणों वाला परमाणु कार्यक्रम विकसित किया है, जहां एक चरण में इस्तेमाल हुए ईंधन को फिर से प्रक्रिया करके अगले चरण के लिए ईंधन बनाया जाता है.
भारतीय युवाओं में स्वयंसेवा को बढ़ावा देने हेतु यूनिसेफ के साथ खेल मंत्रालय की भागीदारी
इस साझेदारी का उद्देश्य भारतीय युवाओं को उत्पादक कार्यों के शिक्षण और प्रशिक्षण के साथ उनका कौशल बढ़ाकर उन्हें एक सक्रिय नागरिक बनाना है. इस कदम से किरेन रिजिजू के भारत में एक करोड़ युवा स्वयंसेवकों को जुटाने और पीएम मोदी के आत्मानिर्भर भारत के आह्वान में योगदान करने में मदद मिलेगी.
इस नई साझेदारी से संयुक्त राष्ट्र और खेल मंत्रालय को लाभ होगा कि वे युवाओं के साथ मिलकर काम करें और भारत में युवाओं के लिए शिक्षा तथा बेरोजगारी जैसी चुनौतियों से निपटने के साथ इन युवाओं को कुशल बनाने के लिए विभिन्न समाधानों को सह-निर्मित और लागू करें.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation