टॉप हिन्दी करेंट अफ़ेयर्स, 26 मई 2021 के अंतर्गत आज के शीर्ष करेंट अफ़ेयर्स को शामिल किया गया है जिसमें मुख्य रूप से वाइपर मिशन और कोरोना वायरस आदि शामिल हैं.
नासा ने चंद्रमा पर अपना पहला मोबाइल रोबोट भेजने की घोषणा की
नासा ने 2023 में चंद्रमा पर अपना पहला मोबाइल रोबोट भेजने की घोषणा की है. यह मोबाइल रोबोट चंद्रमा की सतह पर और इसके नीचे बर्फ एवं अन्य संसाधनों की खोज करेगा. यह मिशन ‘रोबोट विज्ञान मिशन’ और ‘मानव अन्वेषण’ को साथ-साथ चलने का एक महत्वपूर्ण उदाहरण है.
वाइपर मिशन में ऐसे हेड लाइट लगाए गए हैं जिससे यह रोवर चांद के उन हिस्सों की जांच कर सकेगा जो छाया के कारण अंधेरे में रहते हैं. नासा के प्लेनेटरी साइंस डिवीजन के डायरेक्टर लोरी ग्लेज ने कहा कि वाइपर से मिला डेटा हमारे वैज्ञानिकों को यह पता लगाने में मदद करेगा कि चंद्रमा की सतह पर कहां पर और कितनी बर्फ है.
UAE में खेले जाएंगे IPL 2021 के बचे हुए मैच, जानिए सबकुछ
आइपीएल के 14वें सीजन को 9 अप्रैल 2021 को कोरोना महामारी की दूसरी लहर के बीच शुरू किया गया था. बीसीसीआइ ने 21 मैच खेले जाने के बाद टीम बबल में खिलाड़ियों के कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद इसे स्थगित करने का फैसला लिया. पिछला सीजन का आयोजन यूएई में सफलतापूर्वक कराया गया था.
बीसीसीआई का मानना है कि तीन सप्ताह का विंडो बाकी बचे 31 मैचों के आयोजन के लिए काफी होगा. बीसीसीआई, फ्रेंचाइजी और प्रसारकों सहित सभी प्राथमिक हितधारकों के लिए यह एक तरह से जीत होगी. आईपीएल के बचे मैचों के लिए इंग्लैंड के खिलाड़ी भी उपलब्ध रहेंगे. सभी इंग्लैंड खिलाड़ी भारत के खिलाड़ियों के साथ एक ही चार्टेड प्लेन में यूएई तक का सफर करेंगे.
सुबोध कुमार जायसवाल बने CBI के नए निदेशक, जानें इनके बारे में
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में 24 मई 2021 को हुई हाई लेवल कमिटी की मीटिंग में इसका फैसला लिया गया. इस कमिटी में भारत के चीफ जस्टिस एनवी रमना और लोकसभा में विपक्ष के नेता अधीर रंजन चौधरी शामिल थे. केंद्र सरकार की तरफ से उन्हें सीबीआइ निदेशक बनाए जाने की अधिसूचना 25 मई को जारी कर दी गई.
सुबोध कुमार के बारे में कहा जाता है कि उनका इंटेलिजेंस नेटवर्क काफी मजबूत है और इसी की वजह से वे खूफिया एजेंसी RAW में भी रह चुके हैं. सुबोध कुमार जायसवाल को जासूसों का मास्टर भी कहा जाता है. महाराष्ट्र में स्टांप पेपर घोटाला तथा मालेगांव ब्लास्ट के मामले की जांच में वे महत्वपूर्ण भूमिका निभा चुके हैं.
भारत और ओमान ने किया दो प्रमुख रक्षा समझौतों का नवीनीकरण
इन दो समझौतों में एक समुद्री परिवहन समझौता भी शामिल है, जिस पर दिसंबर, 2019 में हस्ताक्षर किए गए थे और एक अन्य समझौता, जिस पर वर्ष, 2018 में सहमति हुई थी, उसने भारतीय नौसेना को ओमान के डुकम बंदरगाह पर सुविधाओं तक पहुंच प्रदान की थी.
इस समुद्री समझौते ने भारत को पश्चिमी और दक्षिणी हिंद महासागर, फारस की खाड़ी और पूर्वी अफ्रीका में अपने प्रभाव का विस्तार करने में सक्षम बनाया है. यह पहला ऐसा समझौता था जिस पर भारत ने किसी खाड़ी देश के साथ हस्ताक्षर किए थे.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation