टॉप हिन्दी करेंट अफ़ेयर्स, 26 सितंबर 2019 के अंतर्गत आज के शीर्ष करेंट अफ़ेयर्स को शामिल किया गया है जिसमें मुख्य रूप से-विश्व समुद्री दिवस और आईसीसी डिमेरिट प्वाइंट सिस्टम आदि शामिल हैं.
World Maritime Day 2019: क्यों मनाया जाता है विश्व समुद्री दिवस, जाने इसके उद्देश्य और महत्व
विश्व समुद्री दिवस के द्वारा शिपिंग सुरक्षा के महत्व, समुद्री सुरक्षा तथा समुद्री वातावरण की सुरक्षा एवं समुद्री उद्योग पर जोर डाला जाता है. यह दिवस नौकापरिवहन तथा विश्व समुदाय के बीच कड़ी को दर्शाता है तथा अंतरराष्ट्रीय समुद्रीय संगठन (आईएमओ) के महत्व पर भी प्रकाश डालता है.
विश्व समुद्री दिवस साल 1958 में आईएमओ सम्मलेन के अनुकूलन की तिथि चिन्हित करता है. पहली बार इस दिवस को साल 1978 में मनाया गया था. संयुक्त राष्ट्र व्यापर एवं विकास सम्मेलन के मुताबिक दुनिया भर में करीब 80 प्रतिशत व्यापार समुद्री मार्ग द्वारा होता है.
भारत की ‘उड़न परी’ पीटी उषा को IAAF वेटेरन पिन अवॉर्ड से सम्मानित किया गया
यह सम्मान पीटी ऊषा को दोहा में आईएएएफ की 52वीं कॉन्फ्रेंस में दिया गया. हाल ही में पीटी उषा ने ट्विटर पर एक तस्वीर के साथ यह जानकारी साझा की. पीटी उषा ने ट्वीट कर आईएएएफ और उसके अध्यक्ष का आभार जताया और देश में ऐथलेटिक्स को बढ़ावा देने हेतु काम करने की बात की.
केरल सरकार ने साल 1976 में महिलाओं के लिए एक खेल विद्यालय खोला था और पीटी उषा को अपने ज़िले का प्रतिनिधि चुना गया था. वे वर्तमान में एशिया की सर्वश्रेष्ठ महिला एथलीट मानी जाती हैं. पीटी उषा को भारत की ‘उड़न परी’ भी कहा जाता है.
आईसीसी डिमेरिट प्वाइंट सिस्टम क्या है और यह कैसे काम करता है?
विराट कोहली को मैदान पर अपने खराब व्यवहार के कारण से तीन डिमेरिट अंक मिल चुके हैं. कोहली अब निलंबित होने से सिर्फ एक डिमेरिट अंक दूर हैं. विराट कोहली को दक्षिण अफ्रीका के विरुद्ध खेले गए तीसरे टी20 मैच के दौरान ब्यूरेन हैंन्ड्रिक्स से कंधा टकराने के लिए एक डिमेरिट अंक दिया गया था.
आईसीसी के नियमों के अनुसार, यदि दो साल की अवधि में किसी क्रिकेटर को चार डिमेरिट अंक मिलते हैं तो यह एक सस्पेंशन अंक के बराबर माना जाएगा. आईसीसी ऐसी स्थिति में किसी भी खिलाड़ी पर बैन लगा सकता है. यदि दो सस्पेंशन अंक हो जाते हैं तो फिर किसी खिलाड़ी को एक टेस्ट या फिर वनडे या दो टी-20 मैचों के लिए बैन किया जा सकता है.
भारत-अमेरिका और जापान के बीच मालाबार सैन्य अभ्यास का शुभारंभ
इस युद्धाभ्यास में भारत-अमेरिका और जापान अपनी सामरिक तथा सैन्य साझेदारी का संयुक्त प्रदर्शन भी करेंगे. इस त्रिपक्षीय नौसैनिक अभ्यास से आपसी सहयोग को मजबूती मिलेगी. यह युद्धाभ्यास पनडुब्बी नाशक युद्ध पर भी जोर देगा. यह अभ्यास विश्व की सबसे बड़ी ब्लू वाटर नेवी और दो बड़ी नौ-सेनाओं के बीच अपने आप में बड़ा युद्धाभ्यास है.
इस युद्धाभ्यास में सतह, उप-सतह तथा वायु क्षेत्रों में जटिल सामुद्रिक ऑपरेशन शामिल होंगे. इस अभ्यास में पनडुब्बी-रोधी युद्ध, विमान-रोधी और पनडुब्बी-रोधी फायरिंग, मैरीटाइम इन्टर्डिक्शन ऑपरेशन्स (एमआईओ) पर ध्यान केंद्रित किया जायेगा.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation