टॉप हिन्दी करेंट अफ़ेयर्स, 27 जून 2019 के अंतर्गत आज के शीर्ष करेंट अफ़ेयर्स को शामिल किया गया है जिसमें मुख्य रूप से - विजया निर्मला का निधन और नीरव मोदी आदि शामिल हैं.
मशहूर अभिनेत्री एवं निर्देशक विजया निर्मला का निधन, गिनीज बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज है नाम
उनके परिवार में पति कृष्णा और बेटा नरेश हैं. उन्होंने करीब 44 तेलुगु फिल्मों का निर्देशन किया है और ऐसा करने वाली पहली महिला फिल्म निर्देशक होने के वजह से साल 2002 में उनका नाम गिनीज बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज किया गया. विजया निर्मला का जन्म 20 जनवरी 1946 को तमिलनाडु में हुआ था. तेलेगु सिनेमा में उनका योगदान बहुत बड़ा रहा है.
विजया निर्मला को फिल्मी दुनिया की सूझबूझ विरासत में मिली थी, क्योंकि उनके पिता एक फिल्म प्रोडक्शन में काम करते थे. उन्होंने 11 साल की उम्र में तेलुगु सिनेमा में डेब्यू किया था. उन्होंने इसके बाद कई फिल्मों में अपनी बेहतरीन अदाकारी से लोगों का दिल जीता था. तेलुगु के अलावा उन्होंने कई तमिल फिल्मों में भी काम किया.
नीरव मोदी के बैंक खाते स्विट्जरलैंड में सीज, करीब 60 लाख डॉलर की संपत्ति जब्त
नीरव मोदी और बहन पूर्वी मोदी के चार बैंक खाते स्विट्जरलैंड में फ्रीज कर दिए गए हैं. साथ ही जायदाद भी सीज की गई है. माना जा रहा है कि नीरव मोदी को करीब 60 लाख डॉलर की संपत्ति जब्त हो गई है. पीएनबी घोटाले के आरोपी नीरव मोदी को लंदन में गिरफ्तार किया गया था. ब्रिटेन के वेस्टमिंस्टर कोर्ट ने 18 मार्च को ही प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के अनुरोध पर नीरव मोदी के खिलाफ गिरफ्तारी वॉरंट जारी किया था.
गौरतलब है कि देश छोड़ कर भागने वाला हीरा कारोबारी नीरव मोदी फिलहाल ब्रिटेन की एक जेल में बंद है और भारत लगातार उसके प्रत्यर्पण की कोशिश करता रहा है. नीरव मोदी की सुनवाई लंदन स्थित वेस्टमिंस्टर मजिस्ट्रेट कोर्ट में चल रही है. नीरव मोदी का नाम फोर्ब्स की सबसे अमीर लोगों की सूची में भी आ चुका है. वर्ष 2017 की सूची में वे 57वें नंबर पर थे.
मराठा आरक्षण: बॉम्बे हाईकोर्ट ने आरक्षण को जायज़ करार दिया
बॉम्बे हाईकोर्ट ने महाराष्ट्र में सरकारी नौकरियों और शिक्षा में मराठा समुदाय के लिए आरक्षण की वैधता को बरकरार रखा है. कोर्ट ने कहा है कि मराठा आरक्षण को 16 फीसदी से घटाकर 12 या 13 फीसदी करना चाहिए. बॉम्बे हाईकोर्ट ने कहा की राज्य सरकार को आरक्षण देने का अधिकार है. अदालत ने एसईबीसी (SEBC) के कमीशन की रिपोर्ट को माना है. गायकवाड़ कमीशन रिपोर्ट के अनुसार, 12-13% आरक्षण दिया जाना चाहिए और इस बात को कोर्ट भी मानता है.
महाराष्ट्र विधानसभा ने 30 नवंबर 2018 को सामाजिक और शैक्षणिक रूप से पिछड़े वर्ग (एसईबीसी) श्रेणी के तहत मराठों के लिए शिक्षा और सरकारी नौकरियों में 16 प्रतिशत आरक्षण का प्रस्ताव पारित किया था. आरक्षण को चुनौती देते हुए उच्च न्यायालय में कई याचिकाएँ दायर की गईं थी. महाराष्ट्र के अलग-अलग इलाकों में मराठा समुदाय ने आरक्षण की मांग को लेकर कई बड़े मोर्चे निकाले गए थे.
जी-20 शिखर सम्मेलन: जापान पहुंचे पीएम मोदी, इन मुद्दों पर करेगें चर्चा
प्रधानमंत्री मोदी जी 20 शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए 26 जून 2019 की रात रवाना हुए. पीएम मोदी जी 20 सम्मेलन में जलवायु परिवर्तन से लेकर आतंकवाद और प्रमुख वैश्विक चुनौतियों पर चर्चा कर सकते हैं. वह इस सम्मेलन के दौरान महत्वपूर्ण बहुपक्षीय बैठकों में हिस्सा लेने के साथ ही अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप समेत दुनिया के प्रमुख नेताओं से भी मिलेंगे.
जापान के ओसाका में होने जा रहे जी-20 शिखर सम्मेलन के दौरान पीएम मोदी जिन देशों के साथ दस द्विपक्षीय वार्ता करेंगे वो फ्रांस, जापान, इंडोनेशिया, अमेरिका और तुर्की हैं. इसके साथ ही, ब्रिक्स यानि ब्राजील, रूस, भारत, चीन और दक्षिण अफ्रीका और रिक अर्थात रूस-चीन-भारत के नेताओं के बीच बैठक होगी.
यह भी पढ़ें: मई 2019 के 30 महत्वपूर्ण करेंट अफेयर्स घटनाक्रम
Comments
All Comments (0)
Join the conversation