टॉप हिन्दी करेंट अफ़ेयर्स: 30 अगस्त 2019

Aug 30, 2019, 17:50 IST

टॉप हिन्दी करेंट अफ़ेयर्स, 30 अगस्त 2019 के अंतर्गत आज के शीर्ष करेंट अफ़ेयर्स को शामिल किया गया है जिसमें मुख्य रूप से-बिहार सरकार और स्काई साइकिलिंग ट्रैक आदि शामिल हैं.

Top Current Affairs in hindi
Top Current Affairs in hindi

टॉप हिन्दी करेंट अफ़ेयर्स, 30 अगस्त 2019 के अंतर्गत आज के शीर्ष करेंट अफ़ेयर्स को शामिल किया गया है जिसमें मुख्य रूप से-बिहार सरकार और स्काई साइकिलिंग ट्रैक आदि शामिल हैं.

बिहार सरकार ने सचिवालय में जींस, टी-शर्ट पहनने पर लगाया प्रतिबंध

सामान्य प्रशासन विभाग ने हाल ही में इससे संबंधित एक आदेश जारी किया है. इस आदेश में कहा गया है कि पदाधिकारी और कर्मचारी सौम्य रंग के शालीन, गरिमायुक्त, आरामदायक और सामान्य रूप से समाज में पहनने योग्य कपड़े पहन कर ही कार्यालय आये. आदेश में यह भी कहा गया है कि मौसम, कार्य की प्रकृति एवं अवसर का ध्यान रखते हुए पोशाक (ड्रेस) का चयन करें.

सरकार के अनुसार, ये आदेश सभी कर्मचारियों के लिए है, भले ही कर्मचारियों की रैंक कुछ भी हो. कार्यालय में कर्मचारियों को आरामदायक एवं हल्के रंग के कपड़े पहनने के लिए कहा गया है. आदेश के बाद, अब राज्य सचिवालय में सभी कर्मचारियों को राज्य सरकार द्वारा निर्धारित कपड़े ही पहनने होंगे.

भारत का सबसे ऊंचा स्काई साइकिलिंग ट्रैक मनाली में बनाया गया

ट्रैक का सफलतापूर्वक परीक्षण 29 अगस्त 2019 को किया गया था. इस ट्रैक की लंबाई 350 मीटर है. अक्टूबर के पहले सप्ताह में इसे आम जनता के लिए खोल दिया जाएगा. यह ट्रैक अटल बिहारी वाजपेयी पर्वतारोहण खेल संस्थान मनाली के निदेशक कर्नल नीरज राणा की देखरेख में बनाया गया है. स्काई साइकिलिंग ट्रैक से सरकारी राजस्व को भी बहुत मजबूती मिलेगी.

इस ट्रैक से सैलानियों को भी साहसिक गतिविधियों में भाग लेने का मौका मिल सकेगा. स्काई साइकिलिंग और जीप लाइन हेतु कुछ स्थानीय युवाओं को प्रशिक्षित किया जा रहा है, जो इनका संचालन करेंगे. आठ युवाओं को अभी तक अटल बिहारी वाजपेयी पर्वतारोहण और साहसिक खेल संस्थान मनाली द्वारा प्रशिक्षण दिया जा रहा है.

Assam NRC की अंतिम सूची कल होगी जारी, ऐसे चेक करें अपना नाम

गृह मंत्रालय ने साफ किया है कि किसी व्यक्ति का एनआरसी में नाम शामिल नहीं होने का अर्थ यह नहीं है कि उसे विदेशी घोषित कर दिया गया है. गृह मंत्रालय ने कहा है की अंतिम एनआरसी से बाहर रह गए सभी लोग विदेशी ट्रिब्यूनल में अपील कर सकते हैं. विदेशी ट्रिब्यूनल की संख्या बढ़ाई जा रही है. अपील दायर करने की समयसीमा को 60 दिन से बढ़ाकर 120 दिन कर दिया गया है.

एनआरसी(NRC) असम में अधिवासित सभी नागरिकों की एक सूची है. वर्तमान में राज्य के भीतर वास्तविक नागरिकों को बनाए रखने और बांग्लादेश से अवैध रूप से प्रवासियों को बाहर निकालने हेतु अद्यतन किया जा रहा है. पहली बार यह साल 1951 में तैयार किया गया था. साल 1951 के बाद असम में पहली बार नागरिकता की पहचान की जा रही है.

10 पब्लिक सेक्टर बैंक का विलय कर 4 बैंक बनाये जायेगें

वित्त मंत्री के अनुसार, सरकारी बैंकों में बड़े सुधार की जरुरत है. अब बैंकों ने कदम उठाने शुरू कर दिए है. वित्त मंत्री ने कहा की सरकार द्वारा अब तक उठाए गए कदमों का असर है कि बैंक एनपीए में कमी आई है. यह घटकर 7.90 लाख करोड़ रुपए ही बचा है. 18 पब्लिक सेक्टर बैंकों में से 14 प्रॉफिट में हैं.

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया है कि बैंकिंग सिस्टम में सुधार हो रहा है. पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) में ओरिएंटल बैंक ऑफ कॉमर्स (OBC) और युनाइटेड बैंक ऑफ कॉमर्स का विलय होगा. विलय के बाद बनने वाला बैंक देश का दूसरा सबसे बड़ा सरकारी बैंक होगा.

करेंट अफेयर्स ऐप से करें कॉम्पिटिटिव एग्जाम की तैयारी,अभी डाउनलोड करें| Android|IOS

 

Vikash Tiwari is an content writer with 3+ years of experience in the Education industry. He is a Commerce graduate and currently writes for the Current Affairs section of jagranjosh.com. He can be reached at vikash.tiwari@jagrannewmedia.com
... Read More

यूपीएससी, एसएससी, बैंकिंग, रेलवे, डिफेन्स और प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए नवीनतम दैनिक, साप्ताहिक और मासिक करेंट अफेयर्स और अपडेटेड जीके हिंदी में यहां देख और पढ़ सकते है! जागरण जोश करेंट अफेयर्स ऐप डाउनलोड करें!

एग्जाम की तैयारी के लिए ऐप पर वीकली टेस्ट लें और दूसरों के साथ प्रतिस्पर्धा करें। डाउनलोड करें करेंट अफेयर्स ऐप

AndroidIOS

Trending

Latest Education News