टॉप हिन्दी करेंट अफ़ेयर्स, 31 दिसंबर 2020 के अंतर्गत आज के शीर्ष करेंट अफ़ेयर्स को शामिल किया गया है जिसमें मुख्य रूप से ब्रेक्सिट व्यापार समझौता और कोरोना वायरस आदि शामिल हैं.
ब्रेक्सिट व्यापार समझौता: यूरोपीय संघ के नेताओं ने किये ईयू-यूके समझौते पर हस्ताक्षर
इस समझौते पर यूरोपीय आयोग की अध्यक्ष उर्सुला वॉन डेर लेयन और यूरोपीय परिषद के अध्यक्ष चार्ल्स मिशेल ने हस्ताक्षर किए. ब्रिटेन के प्रधान मंत्री बोरिस जॉनसन ने भी लंदन में इस समझौते पर हस्ताक्षर किये हैं. यूरोपीय संघ और यूनाइटेड किंगडम इस 24 दिसंबर, 2020 को यूरोपीय संघ-यूके व्यापार और सहयोग समझौते पर सहमत हुए थे.
यूरोपीय संघ यूनाइटेड किंगडम का सबसे बड़ा व्यापारिक साझेदार है और अगर वर्ष, 2020 के अंत से पहले किसी भी व्यापारिक समझौते पर सहमति नहीं हुई, तो यह व्यापार को बाधित कर सकता है और ब्रिटेन को मंदी में धकेल सकता है. ब्रिटेन के बाहर निकलने से, इन दोनों के बीच अलगाव की कार्यवाही शुरू हो गई.
प्रधानमंत्री मोदी ने राजकोट में AIIMS का उद्घाटन किया
प्रधानमंत्री मोदी ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि यह साल चुनौतियों से भरा रहा है. साल ये अंतिम दिन भारत के लाखों डॉक्टर्स, हेल्थ वॉरियर्स, सफाई कर्मियों, दवा दुकानों में काम करने वाले, और दूसरे फ्रंट लाइन कोरोना वॉरियर्स को याद करने का है. पीएम मोदी ने कहा कि साल 2020 हमें यह सिखाकर जा रहा है कि स्वास्थ्य ही संपदा है.
राजकोट में एम्स के लिए 201 एकड़ से अधिक भूमि आवंटित की गई है. इसके निर्माण पर लगभग 1,195 करोड़ रुपये की लागत आने का अनुमान है. संस्थान का निर्माण साल 2022 के मध्य तक पूरा हो जाने की उम्मीद है. इस आधुनिक अस्पताल में 750 बिस्तर होंगे, जिनमें 30 बिस्तर आयुष ब्लॉक में होंगे.
भारत ने आकाश मिसाइल प्रणाली के निर्यात को मंजूरी दी
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने ट्वीट किया कि आकाश देश की महत्वपूर्ण मिसाइल है और यह 96 प्रतिशत स्वदेशी प्रकृति की है. उन्होंने कहा कि आकाश का निर्यात प्रारूप वर्तमान में भारतीय सशस्त्र सेनाओं के साथ तैनात प्रणाली से अलग होगा. रक्षा मंत्रालय की विज्ञप्ति के मुताबिक, आत्मनिर्भर भारत के तहत देश रक्षा उपकरणों और मिसाइलों के व्यापक प्रारूपों के निर्माण की क्षमता बढ़ा रहा है.
गौरतलब है कि आकाश मिसाइल को साल 2014 में भारतीय वायु सेना तथा साल 2015 में भारतीय सेना में शामिल किया गया था. मिसाइल सिस्टम को खरीदने के लिए दक्षिण पूर्व एशिया और अफ्रीका के 9 देशों ने खरीदने में रुचि दिखाई है. आकाश एयर डिफेंस सिस्टम सतह से हवा में मार करने वाली एक मिसाइल है.
अमेरिकी सरकार ने चांद पर पहले परमाणु रिएक्टर के लिए दी अपनी स्वीकृति
इस परमाणु रिएक्टर योजना के लिए, अमेरिका के ऊर्जा विभाग ने नेशनल एयरोनॉटिक्स एंड स्पेस एडमिनिस्ट्रेशन के साथ मिलकर वर्ष, 2021 के शुरू में ही उद्योग डिजाइन प्रस्ताव को स्वीकार करने का इरादा किया है. इसके तहत, वर्ष 2027 तक नासा को चंद्रमा की सतह पर विखंडन शक्ति (फिशन पॉवर) परियोजना शुरू करने के लिए कहा गया है.
परमाणु रिएक्टर के तौर पर नामित इस विखंडन सतह शक्ति प्रणाली को एक साथ जोड़ा जाएगा और पूरी तरह से पृथ्वी पर निर्मित किया जाएगा फिर, पेलोड के तौर पर एक लैंडर पर एकीकृत किया जाएगा. परमाणु रिएक्टर या विखंडन शक्ति प्रणाली चंद्रमा के साथ-साथ मंगल ग्रह के लिए भविष्य के मानव अन्वेषण और रोबोट मिशनों को भी लाभान्वित करेगी.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation