आज के Top 5 Hindi Current affairs: 22 फरवरी 2022

Feb 22, 2022, 19:19 IST

Top Hindi Current Affairs: टॉप हिन्दी करेंट अफ़ेयर्स, 22 फरवरी 2022 के अंतर्गत आज के शीर्ष करेंट अफ़ेयर्स को शामिल किया गया है जिसमें मुख्य रूप से अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा, कोर्बेवैक्स वैक्सीन, भारतीय अर्थव्यवस्था और रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन आदि शामिल हैं.

Top Hindi Current Affairs: 22 February 2022
Top Hindi Current Affairs: 22 February 2022

Top Hindi Current Affairs: टॉप हिन्दी करेंट अफ़ेयर्स, 22 फरवरी 2022 के अंतर्गत आज के शीर्ष करेंट अफ़ेयर्स को शामिल किया गया है जिसमें मुख्य रूप से अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा, कोर्बेवैक्स वैक्सीन, भारतीय अर्थव्यवस्था और रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन आदि शामिल हैं.

नासा ने अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन को आधिकारिक तौर पर साल 2031 तक बंद करने की घोषणा की

आपको बता दें कि अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा ने साल 2031 में अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन को आधिकारिक तौर पर बंद करने की योजना की घोषणा की है. साल 1998 से दर्जनों प्रक्षेपणों के बाद स्टेशन को और ऊपरी कक्षा में ले जाया गया. ऐसे में इसे नीचे लाना अपने आप में एक बहुत बड़ी उपलब्धि होगी लेकिन इसमें खतरे भी हैं.

नासा की योजना खत्म करने की प्रक्रिया हेतु प्रशांत महासागर के बीच में ‘प्वाइंट निमो’ नामक एक स्थान पर इसे डुबोना है. इसे ‘अंतरिक्ष यान के कब्रिस्तान’ के रूप में भी जाना जाता है. नासा ने साल 2030 तक स्टेशन को बनाए रखने हेतु प्रतिबद्धता जताई है.

12-18 साल वालों के लिए DCGI ने दी कोर्बेवैक्स वैक्सीन को मंजूरी, जानें विस्तार से

इस टीके की स्टोरेज दो डिग्री सेल्सियस से आठ डिग्री सेल्सियस पर किया जाता है. डीसीजीआई की एक्सपर्ट कमिटी ने इससे पहले 14 फरवरी को कुछ शर्तों के साथ बायोलॉजिकल ई के कोविड-19 टीके ‘कोर्बेवैक्स’ का आपात इस्तेमाल करने की मंजूरी देने की अनुशंसा की थी.

बायोलॉजिकल ई लिमिटेड ने कहा कि 12 साल से 18 साल तक के बच्चों पर आपात इस्तेमाल के लिए डीसीजीआई ने मंजूरी  दी है. ड्रग्‍स कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया (डीसीजीआई) पहले ही वयस्कों के लिए कोर्बेवैक्स के आपात इस्तेमाल की मंजूरी दे चुका है.

नीति आयोग: भारतीय अर्थव्यवस्था की दर 9.2 प्रतिशत से आगे बढ़ रही, जानें विस्तार से

नीति आयोग के सीईओ अमिताभ कांत ने ऑल इंडिया मैनेजमेंट एसोसिएशन (AIMA) के एक कार्यक्रम में कहा कि भारत आज अभूतपूर्व स्तर के आर्थिक विकास और तकनीकी बदलावों को देख रहा है. भारतीय अर्थव्यवस्था 9.2 फीसदी की दर से वृद्धि कर रही है तथा आने वाले सालों में भी वृद्धि की यह रफ्तार बरकरार रहने की उम्मीद है.

नीति आयोग के सीईओ अमिताभ कांत ने कहा कि इससे भारत को विश्व में विनिर्माण के क्षेत्र में चैंपियन बनाने में सहायता मिलेगी. उन्होंने कहा कि सरकार ने ढांचागत क्षेत्र को मजबूत बनाने हेतु राष्ट्रीय बुनियादी ढांचा संपत्ति मौद्रिकरण पाइपलाइन तथा पीएम गतिशक्ति जैसे योजनाएं शुरू की है.

रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने यूक्रेन के दो राज्यों को स्वतंत्र करार दिया

रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने हाल ही में पूर्वी यूक्रेन के पृथकतावादी विद्रोही इलाके को स्वतंत्र राज्य की मान्यता दे दी है. उन्होंने यूक्रेन के दो अलगाववादी क्षेत्रों लुहान्सक और दोनेत्स्क को स्वतंत्र देश की मान्यता दे दी है. इन दोनों ही क्षेत्रों में रूस समर्थित अलगाववादियों का नियंत्रण (Control) है.  

आपको बता दें कि इन्हें सामूहिक रूप से डोनबास के रूप में जाना जाता है. रूस के इस फैसले से यूक्रेन-रूस के बीच तनाव काफी ज्यादा बढ़ गया है. अमेरिका हमेशा कहता रहा है कि रूस कभी भी यूक्रेन पर हमला कर सकता है.

Vinay Thakur
Vinay Thakur

Executive

Vinay Thakur is a content developer with 6+ years of experience in the education industry and in digital media. At jagranjosh.com, Vinay creates curates content related to current affairs, education news and result related updates.

... Read More

यूपीएससी, एसएससी, बैंकिंग, रेलवे, डिफेन्स और प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए नवीनतम दैनिक, साप्ताहिक और मासिक करेंट अफेयर्स और अपडेटेड जीके हिंदी में यहां देख और पढ़ सकते है! जागरण जोश करेंट अफेयर्स ऐप डाउनलोड करें!

एग्जाम की तैयारी के लिए ऐप पर वीकली टेस्ट लें और दूसरों के साथ प्रतिस्पर्धा करें। डाउनलोड करें करेंट अफेयर्स ऐप

AndroidIOS

Trending

Latest Education News