टॉप हिन्दी करेंट अफ़ेयर्स: 01 फ़रवरी, 2021

Feb 1, 2021, 18:01 IST

टॉप हिन्दी करेंट अफ़ेयर्स, 01 फ़रवरी, 2021 के अंतर्गत आज के शीर्ष करेंट अफ़ेयर्स को शामिल किया गया है जिसमें मुख्य रूप से आम बजट 2021-22, नेपाल की जल विद्युत परियोजना और कोवोवैक्स के बारे में महत्त्वपूर्ण जानकारी पेश की गई है.

Top Hindi Current Affairs of 01 February, 2021
Top Hindi Current Affairs of 01 February, 2021

टॉप हिन्दी करेंट अफ़ेयर्स, 01 फ़रवरी, 2021 के अंतर्गत आज के शीर्ष करेंट अफ़ेयर्स को शामिल किया गया है जिसमें मुख्य रूप से आम बजट 2021-22, नेपाल की जल विद्युत परियोजना और कोवोवैक्स के बारे में महत्त्वपूर्ण जानकारी पेश की गई है.

बजट 2021: वित्त मंत्री सीतारमण ने लोकसभा में आम बजट पेश किया, जानें विस्तार से

केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने 01 फ़रवरी 2021 को लोकसभा में आम बजट को पेश किया. मोदी सरकार की तरफ से इस बार स्वास्थ्य क्षेत्र पर फोकस किया गया. केंद्र सरकार द्वारा पेट्रोल और डीजल पर कृषि सेस लगाया गया है. डीजल पर चार रुपये और पेट्रोल पर ढाई रुपये का सेस लगाया गया है. ऐसा पहली बार ही हुआ कि, संसद में राष्ट्रपति के अभिभाषण के दौरान भी सदस्य 'सेंट्रल हॉल' के अतिरिक्त लोक सभा और राज्य सभा में बैठे. इससे पहले तक अभिभाषण के दौरान सभी सदस्य 'सेंट्रल हॉल' में ही बैठते थे. एक फरवरी यानी आज केंद्रीय बजट पेश किया गया. यह पहला मौक़ा है जब पेपरलेस बजट पेश किया गया. यह मोदी सरकार का तीसरा बजट है.

बजट 2021: वित्त मंत्री ने लॉन्च किया 'केंद्रीय बजट मोबाइल ऐप'

भारत की वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने सभी हितधारकों को केंद्रीय बजट की जानकारी आसान और त्वरित पहुंच प्रदान करने के लिए 'केंद्रीय बजट मोबाइल ऐप' लॉन्च किया. इस ऐप पर भारत के सभी संसद सदस्यों और आम जनता को बजट से संबंधित पूरी जानकारी मिलेगी. यह ऐप वार्षिक वित्तीय विवरण (AFS), अनुदान की मांग (DG) और वित्त विधेयक आदि सहित 14 केंद्रीय बजट दस्तावेजों को देखने की सुविधा प्रदान करता है.  भारत सरकार के इस ऐप को आप गूगल ऐप स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं. इस ऐप में आपको बजट 2021 में वित्त मंत्री का बजट भाषण, वार्षिक वित्तीय विवरण, अनुदान की मांग, फाइनेंस बिल और बजट के मुख्य बिंदुओं की जानकारी मिलेगी.

नेपाल की जल विद्युत परियोजना भारत के सतलुज जल विद्युत निगम को मिली

नेपाल सरकार ने यह घोषणा की है कि, उसने भारत के सतलुज जल विद्युत निगम - SJVN को 679 मेगावाट की लोअर अरुण हाइड्रो परियोजना के निर्माण का ठेका दिया है. इनवेस्टमेंट बोर्ड ऑफ़ नेपाल द्वारा जारी एक रिलीज़ के अनुसार, 29 जनवरी, 2021 को आईबीएन की एक बैठक ने BOOT मॉडल - बिल्ड, ओन, ऑपरेट और ट्रांसफर के तहत एक भारतीय कंपनी को अपना अनुबंध देने का निर्णय लिया है. नेपाल के प्रधानमंत्री केपी ओली की अध्यक्षता में हुई एक बैठक में सूचीबद्ध कंपनियों के आकलन के आधार पर डेवलपर कंपनी के संदर्भ में फैसला किया गया जो अंतर्राष्ट्रीय बोली प्रक्रिया के माध्यम से चुनी गई थी.

UNWTO के मुताबिक वर्ष 2020 रहा सबसे खराब वर्ष

संयुक्त राष्ट्र विश्व पर्यटन संगठन (UNWTO) ने हाल ही में वर्ष 2020 को 'रिकॉर्ड पर सबसे खराब वर्ष' के तौर पर अपनी पुष्टि प्रदान की है, वैश्विक पर्यटन को कोविड -19 के प्रकोप को रोकने के लिए लागू अंतर्राष्ट्रीय यात्रा प्रतिबंधों के कारण काफी बड़े पैमाने पर नुकसान उठाना पड़ा. संयुक्त राष्ट्र विश्व पर्यटन संगठन की एक नवीनतम रिपोर्ट के अनुसार, अंतर्राष्ट्रीय यात्रा में गिरावट से निर्यात राजस्व में 1.3 ट्रिलियन अमेरीकी डॉलर का अनुमानित नुकसान हुआ है, जो वर्ष, 2009 के वैश्विक आर्थिक संकट के दौरान दर्ज किए गए नुकसान से 11 गुना से अधिक है.

Covovax: भारत में तीसरा COVID-19 वैक्सीन जल्द मिलेगा

भारत में जल्द ही तीसरा कोरोना वायरस वैक्सीन उपलब्ध कराया जा सकता है. सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (SII) के CEO अदार पूनावाला ने इस बारे में महत्त्वपूर्ण जानकारी दी है. पूनावाला ने एक ट्वीट में कहा कि, सीरम इंस्टीट्यूट ने नोवावैक्स के साथ भी COVID-19 वैक्सीन के लिए साझेदारी में उत्कृष्ट प्रभावकारिता परिणाम प्रदर्शित किए हैं. उन्होंने आगे यह भी कहा कि, उन्होंने भारत में इस वैक्सीन का परीक्षण शुरू करने के लिए आवेदन किया है और जून, 2021 तक वैक्सीन - कोवोवैक्स लॉन्च करने की उम्मीद है.

Anjali is an experienced content developer and Hindi translator with experience in a variety of domains including education and advertising. At jagranjosh.com, she develops Hindi content for College, Career and Counselling sections of the website. She is adept at creating engaging and youth-oriented content for social platforms. She can be contacted at anjali.thakur@jagrannewmedia.com.
... Read More

यूपीएससी, एसएससी, बैंकिंग, रेलवे, डिफेन्स और प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए नवीनतम दैनिक, साप्ताहिक और मासिक करेंट अफेयर्स और अपडेटेड जीके हिंदी में यहां देख और पढ़ सकते है! जागरण जोश करेंट अफेयर्स ऐप डाउनलोड करें!

एग्जाम की तैयारी के लिए ऐप पर वीकली टेस्ट लें और दूसरों के साथ प्रतिस्पर्धा करें। डाउनलोड करें करेंट अफेयर्स ऐप

AndroidIOS

Trending

Latest Education News