हिंदी करेंट अफेयर्स क्विज़: 17 नवंबर 2021

Nov 17, 2021, 17:25 IST

Top Hindi Current Affairs Quiz: जागरण जोश प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्रों एवं पाठकों के लिए डेली करेंट अफेयर्स क्विज प्रस्तुत कर रहा है. आज के करेंट अफेयर्स क्विज में S-400 मिसाइल प्रणाली, अंतर्राष्ट्रीय ऊर्जा एजेंसी और कोरोना वायरस से संबंधित परीक्षापयोगी प्रश्नों का संकलन शामिल है.

Top Hindi Current Affairs Quiz 17 November 2021
Top Hindi Current Affairs Quiz 17 November 2021

Top Hindi Current Affairs Quiz: जागरण जोश प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्रों एवं पाठकों के लिए डेली करेंट अफेयर्स क्विज प्रस्तुत कर रहा है. आज के करेंट अफेयर्स क्विज में S-400 मिसाइल प्रणाली, अंतर्राष्ट्रीय ऊर्जा एजेंसी और कोरोना वायरस से संबंधित परीक्षापयोगी प्रश्नों का संकलन शामिल है.

1. हाल ही में किस देश ने भारत की वायु-रक्षा क्षमताओं को बढ़ावा देने के लिए भारत को S-400 मिसाइल प्रणाली की डिलीवरी शुरू कर दी है?
a.    रूस
b.    जापान
c.    चीन
d.    पाकिस्तान

2. भारत ने अभी हाल ही में अंटार्टिका के लिए अपना कौन-सा अभियान शुरू किया है?
a.    41वां वैज्ञानिक अभियान 
b.    72वां पर्यावरण अभियान  
c.    38वां वैज्ञानिक अभियान  
d.    इनमें से कोई नहीं 

3. अंतर्राष्ट्रीय ऊर्जा एजेंसी (IEA) ने बयान के मुताबिक, ग्लोबल वार्मिंग को कम करने के लिए वर्ष 2030 तक दुनिया को मीथेन उत्सर्जन में कितने प्रतिशत की कटौती का लक्ष्य जरुर हासिल कर लेना चाहिए? 
a.    15 प्रतिशत 
b.    38 प्रतिशत 
c.    30 प्रतिशत 
d.    27 प्रतिशत 

4. उत्तर प्रदेश के किस शहर में 17 नवंबर से 19 नवंबर तक एक हॉट एयर बैलून कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है?
a.    आगरा
b.    प्रयागराज
c.    लखनऊ
d.    वाराणसी

5. फीफा वर्ल्ड कप 2022 निम्न में से किस देश में आयोजित होने वाला है?
a.    चीन
b.    कतर
c.    नेपाल
d.    इराक

6. तेलंगाना के निम्न में से किस गांव को दुनिया का सर्वश्रेष्ठ पर्यटन गांव चुना गया है?
a.    कोठागुडम
b.    आसिफाबाद
c.    पोचमपल्ली
d.    कामारेड्डी

7. हाल ही में दिल्ली में स्थित रक्षा अध्ययन और विश्लेषण संस्थान (आईडीएसए) का नाम किसके नाम पर रखने की घोषणा की गयी है?
a.    मनोहर पर्रिकर
b.    अरुण जेटली
c.    प्रणब मुखर्जी
d.    प्रमोद महाजन

8. अंतरराष्ट्रीय छात्र दिवस (International Students Day) निम्न में से किस दिन मनाया जाता है?
a.    15 जनवरी
b.    12 मार्च
c.    17 नवंबर
d.    11 अगस्त

उत्तर-

1. a. रूस
रूस ने भारत की वायु-रक्षा क्षमताओं को बढ़ावा देने के लिए भारत को S-400 मिसाइल प्रणाली की डिलीवरी शुरू कर दी है. S-400 को दुनिया भर में सबसे उन्नत वायु-रक्षा प्रणाली (air-defence system) माना जाता है. यह मिसाइलों, रॉकेटों, क्रूज मिसाइलों और विमानों के खिलाफ अपने वायु रक्षा बुलबुले की रक्षा करने में सक्षम है. S-400 एयर डिफेंस मिसाइल दुश्मन के युद्धक जहाज, ड्रोन, विमानों और बैलिस्टिक मिसाइलों को 400 किमी की दूरी पर मार सकता है.

2. a. 41वां वैज्ञानिक अभियान 
संपूर्ण भारतीय अंटार्कटिक कार्यक्रम का प्रबंधन "नेशनल सेंटर फॉर पोलर एंड ओशन रिसर्च (NCPOR), गोवा" द्वारा किया जाता है. भारत ने हाल ही में अंटार्कटिका के लिए अपने 41वें वैज्ञानिक अभियान का सफलतापूर्वक शुभारंभ किया है. भारत का यह 41वां अभियान मैत्री और भारती में स्थापित लाइफ सपोर्ट सिस्टम के संचालन और रखरखाव के लिए ईंधन, भोजन के साथ-साथ विभिन्न प्रावधानों और पुर्जों की वार्षिक आपूर्ति भी करेगा. भारतीय अंटार्कटिक कार्यक्रम वर्ष, 1981 में शुरू हुए थे. अब तक भारत ने अपने 40 वैज्ञानिक अभियान सफलतापूर्वक पूरे कर लिए हैं.

3. c. 30 प्रतिशत 
अंतर्राष्ट्रीय ऊर्जा एजेंसी (IEA) ने अभी हाल ही में यह कहा है कि, अगर दुनिया वर्ष, 2030 तक मानव गतिविधि से मीथेन उत्सर्जन में 30 प्रतिशत की कटौती हासिल कर लेती है, तो इसका ग्लोबल वार्मिंग पर उतना ही प्रभाव पड़ेगा जितना कि दुनिया की सभी कारों, ट्रकों, जहाजों और विमानों - अर्थात संपूर्ण वैश्विक परिवहन क्षेत्र - को शुद्ध शून्य उत्सर्जन (नेट जीरो एमिशन) प्रौद्योगिकियों से बदलने से पड़ सकता है. दुनिया की जलवायु चुनौती को हल करने के लिए IEA ने पूरे समय काफी सक्रिय भूमिका निभाई है.

4. d. वाराणसी
वाराणसी में 17 नवंबर से 19 नवंबर तक एक हॉट एयर बैलून कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है. अधिकतम 1 हजार फीट की ऊंचाई तक जा सकने वाले इन बैलून में एक बार में 30 लोग उड़ान भर सकेंगे. बैलून को उड़ाने और उतारने के लिए राजघाट के सामने डोमरी, सीएचएस खेल मैदान, बीएलडब्ल्यू खेल मैदान और सिगरा स्टेडियम को स्टेशन बनाया गया है. बैलून उड़ाने के लिए 8 पायलट काशी आ गए हैं, इनमें से 7 विदेशी हैं.

5. b. कतर
फीफा वर्ल्ड कप 2022 अब से एक साल से भी कम समय में कतर में आयोजित किया जाने वाला है. इस बड़े इवेंट के लिए क्वालीफाई करने की रेस में सभी टीम अपना पूरा जोर लगा रही हैं. नीदरलैंड ने आठ साल के अंतराल के बाद फीफा विश्व कप में जगह बनायी. विश्वभर के 200 से अधिक देशों ने हर चार साल में आयोजित किए जाने वाले इस टूर्नामेंट में जगह बनाने के लिए अपनी शुरुआत कर दी है.

6. c. पोचमपल्ली
तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद से करीब 50 किलोमीटर दूर स्थित पोचमपल्ली गांव को संयुक्त राष्ट्र विश्व पर्यटन संगठन (यूएनडब्ल्यूटीओ) ने सर्वोत्तम पर्यटन गांवों में से एक चुना है. केंद्रीय मंत्री किशन रेड्डी के कार्यालय की ओर से जारी एक आधिकारिक विज्ञप्ति में यह जानकारी दी गई. नलगोंडा जिले में पोचमपल्ली को अक्सर उत्कृष्ट साड़ियों के लिए भारत के रेशम शहर के रूप में जाना जाता है. इसे ‘इकत नामक एक अनूठी शैली के माध्यम से बुना जाता है. पोचमपल्ली इकत शैली को 2004 में जीआई (भौगोलिक संकेतक) मिला था.

7. a. मनोहर पर्रिकर
दिल्ली में स्थित रक्षा अध्ययन और विश्लेषण संस्थान (आईडीएसए) का नाम पूर्व रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर के नाम पर रखने की घोषणा की गयी है. नवंबर 2014 से मार्च 2017 तक रक्षा मंत्री रहे पर्रिकर का कैंसर के कारण 17 मार्च 2019 को निधन हो गया. राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय सुरक्षा से संबंधित मुद्दों का वस्तुनिष्ठ मूल्यांकन प्रदान करने के लिए संस्थान की स्थापना 1965 में की गई थी और रक्षा मंत्रालय इसे निधि प्रदान करता है.

8. c. 17 नवंबर
हर साल 17 नवंबर को दुनिया भर के छात्र अंतरराष्ट्रीय छात्र दिवस मनाते हैं. अंतरराष्ट्रीय छात्र दिवस चेकोस्लोवाकिया की राजधानी 'प्राग' में नाज़ियों द्वारा मार दिये गए छात्रों की याद में मनाया जाता है. दुनिया भर की कई यूनिवर्सिटी सांस्कृतिक बहुलता और विविधता के प्रदर्शन के लिए इस मौके का इस्तेमाल रकती हैं. कुछ यूनिवर्सिटी छात्रों के लिए खास गतिविधियों का आयोजन करती हैं.

Vikash Tiwari is an content writer with 3+ years of experience in the Education industry. He is a Commerce graduate and currently writes for the Current Affairs section of jagranjosh.com. He can be reached at vikash.tiwari@jagrannewmedia.com
... Read More

यूपीएससी, एसएससी, बैंकिंग, रेलवे, डिफेन्स और प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए नवीनतम दैनिक, साप्ताहिक और मासिक करेंट अफेयर्स और अपडेटेड जीके हिंदी में यहां देख और पढ़ सकते है! जागरण जोश करेंट अफेयर्स ऐप डाउनलोड करें!

एग्जाम की तैयारी के लिए ऐप पर वीकली टेस्ट लें और दूसरों के साथ प्रतिस्पर्धा करें। डाउनलोड करें करेंट अफेयर्स ऐप

AndroidIOS

Trending

Latest Education News