वित्त सचिव तुहिन कांता पांडे (Tuhin Kanta Pandey) को भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड (SEBI) का नया अध्यक्ष नियुक्त किया गया है. वह माधबी पुरी बुच की जगह लेंगे, जिनका कार्यकाल 28 फरवरी 2025 को समाप्त हो रहा है. सरकार ने उन्हें तीन साल की अवधि के लिए इस पद पर नियुक्त किया है.
वित्तीय क्षेत्र के विशेषज्ञों ने उनकी नियुक्ति का स्वागत किया है और उनके अनुभव को देखते हुए उम्मीद जताई है कि वह भारतीय वित्तीय बाजार को स्थिरता देने और नियामक सुधारों को आगे बढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे.
यह भी देखें:
बदल गया नया SIM कार्ड लेनें का नियम, अब यह वेरिफिकेशन हुआ जरुरी
RAC यात्रियों के लिए खुशखबरी, भारतीय रेलवे ने उठाया यह अहम कदम
प्रशासनिक अनुभव:
तुहिन कांता पांडे 1987 बैच के ओडिशा कैडर के आईएएस अधिकारी हैं और सार्वजनिक वित्त तथा परिसंपत्ति प्रबंधन में गहरी विशेषज्ञता रखते हैं. उन्होंने विभिन्न महत्वपूर्ण सरकारी विभागों में काम किया है, जिनमें शामिल हैं:
- निवेश और सार्वजनिक परिसंपत्ति प्रबंधन विभाग (DIPAM) के सचिव
- सार्वजनिक उद्यम विभाग (DPE) के सचिव
- सितंबर 2024 से भारत के वित्त सचिव के रूप में कार्यरत
LIC की सार्वजनिक लिस्टिंग में अहम योगदान:
पांडे ने कई बड़े आर्थिक सुधारों और विनिवेश योजनाओं को सफलतापूर्वक लागू किया. उन्होंने एयर इंडिया के टाटा समूह को सफलतापूर्वक बेचने की प्रक्रिया में अहम भूमिका निभाई. भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) की सार्वजनिक लिस्टिंग में भी उनका बड़ा योगदान रहा.
Finance and Revenue Secretary Tuhin Kanta Pandey has been appointed as the SEBI Chief pic.twitter.com/3vfvV4dz3T
— ANI (@ANI) February 27, 2025
यूके से एमबीए की डिग्री:
तुहिन कांता पांडे पंजाब विश्वविद्यालय से अर्थशास्त्र में एमए किया है. साथ ही उन्होंने यूनिवर्सिटी ऑफ बर्मिंघम, यूके से एमबीए की डिग्री प्राप्त की है.
बड़ी चुनौतियाँ:
पांडे 11वें SEBI अध्यक्ष होंगे और ऐसे समय में पदभार ग्रहण करेंगे जब भारतीय शेयर बाजार दबाव में है. अब यह देखना दिलचस्प होगा कि वे नियामकीय नीतियों और बाजार सुधारों के जरिए इस चुनौती से कैसे निपटते हैं.
भारतीय शेयर बाजार में विदेशी संस्थागत निवेशकों (FII) द्वारा लगातार धन निकासी के कारण अस्थिरता बनी हुई है. ऐसे में, बाजार की स्थिरता बनाए रखना और निवेशकों का विश्वास बहाल करना उनकी प्रमुख जिम्मेदारियों में से एक होगा.
यह भी देखें: Champions Trophy 2025: किसने लिए सर्वाधिक विकेट, Top Wicket Takers लिस्ट यहां देखें
Comments
All Comments (0)
Join the conversation