Champions Trophy 2025 Top Wicket Takers: आईसीसी चैंपियन ट्रॉफी 2025 का शानदार आयोजन जारी है, जहां दुनिया की टॉप क्रिकेट टीमें खिताब के लिए भिड़ रही हैं और हर दिन नए रिकॉर्ड बन रहे है. ग्रुप A की बात करें तो भारत सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई कर लिया है भारत ने 23 फरवरी को चिरप्रतिद्वंदी पाकिस्तान को हराकर सेमी में अपनी जगह पक्की कर ली है. साथ ही न्यूजीलैंड भी सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है. पाकिस्तान, बांग्लादेश और इंग्लैंड पहले ही टूर्नामेंट से बाहर हो गए है.
यह भी देखें: Champions Trophy 2025 Points Table: अपने ग्रुप में कौन-सी टीम टॉप है पर देखें लेटेस्ट पॉइंट टेबल में
आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में गेंदबाजों का जलवा देखने को मिल रहा है. अफगानिस्तान के अज़मतुल्लाह उमरज़ई दो मैचों में 6 विकेट लेकर टॉप विकेट-टेकर्स की लिस्ट में सबसे ऊपर है, वहीं भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने अपने पहले ही मैच में 5 विकेट लेकर टॉप लिस्ट में शामिल है. साथ ही विलियम ओ'रूर्के और माइकल ब्रेसवेल भी टॉप विकेट-टेकर्स कोई लिस्ट में है.
उमरज़ई टॉप पर, क्या शमी देंगे टक्कर:
अफगानिस्तान के अज़मतुल्लाह उमरज़ई 6 विकेट के साथ सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज है. वहीं मोहम्मद शमी ने बांग्लादेश के खिलाफ 5 विकेट लेकर यह दिखा दिया कि वह इस टूर्नामेंट में सबसे घातक गेंदबाजों में से एक हैं. विलियम ओ'रूर्के और माइकल ब्रेसवेल भी टॉप विकेट-टेकर्स की लिस्ट में शामिल है.
टॉप विकेट-टेकर्स की लिस्ट:
आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में टॉप विकेट लेने वाले गेंदबाजों की लिस्ट इस प्रकार है:
गेंदबाज | टीम | मैच | विकेट | इकॉनमी |
अजमतुल्लाह उमरजई | अफ़ग़ानिस्तान | 2 | 6 | 6.12 |
माइकल ब्रेसवेल | न्यूज़ीलैंड | 2 | 5 | 3.20 |
मोहम्मद शमी | भारत | 2 | 5 | 5.33 |
विल ओ'रूर्क | न्यूज़ीलैंड | 2 | 5 | 5.00 |
हर्षित राणा | भारत | 2 | 4 | 3.97 |
जोफ्रा आर्चर | इंग्लैंड | 2 | 4 | 7.30 |
मोहम्मद नबी | अफ़ग़ानिस्तान | 2 | 4 | 6.00 |
नोट- कृपया ध्यान दें कि आंकड़े 27 फरवरी 2025 तक के हैं.
चैंपियंस ट्रॉफी के इतिहास में सबसे ज्यादा विकेट:
आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के इतिहास में सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड न्यूजीलैंड के काइल मिल्स के नाम है. उन्होंने 15 मैचों में 28 विकेट लिए हैं. उनके बाद श्रीलंका के लसिथ मलिंगा (25 विकेट, 16 मैच) और श्रीलंका के ही मुथैया मुरलीधरन (24 विकेट, 17 मैच) का नाम आता है.
टूर्नामेंट अभी जारी है और आगे के मैचों में यह लिस्ट बदल सकती है. क्या अज़मतुल्लाह उमरज़ई और मोहम्मद शमी अपना दबदबा बनाए रखेंगे? यह आने वाले मैचों में गेंदबाजों के प्रदर्शन से पता चल पायेगा.
यह भी देखें:
AUS vs AFG: अफगानिस्तान या ऑस्ट्रेलिया किसे मिलेगा सेमीफाइनल का टिकट, देखें सभी समीकरण एक नजर में
ICC चैंपियंस ट्रॉफी में किसने बनाए सर्वोच्च रन और किसने लिए हैं सर्वोच्च विकेट?
Comments
All Comments (0)
Join the conversation