टैक्सी सेवा प्रदाता कंपनी उबर (UBER) ने उड़ने वाली टैक्सियों के विकास की संभावनाएं तलाशने के लिए अमेरिका के प्रमुख अंतरिक्ष संगठन नासा (NASA) से समझौता किया है. इस समझौते के बाद नासा द्वारा जारी बयान में कहा गया है कि वह तथा-कथित रूप से हवा में उड़ सकने में सक्षम वाहनों के प्रारूपों का परीक्षण शुरू करेगा. इन वाहनों में डिलिवरी ड्रोन भी शामिल होंगे.
यह घोषणा लॉस एंजिलिस में हुए उबर एलीवेट समिट में की गई जहां शहरी विमानन के भविष्य पर चर्चा करने के लिए तकनीक और परिवहन से जुड़े कई दिग्गज शामिल हुए थे. अंतरिक्ष एजेंसी नासा ने कहा कि डालास फोर्ट वर्थ इंटरनेशनल एयरपोर्ट में उसके अनुसंधान केंद्र पर इन टैक्सियों के प्रारूपों का परीक्षण किया जाएगा.
गौरतलब है कि उबर ने नवंबर 2017 में नासा के साथ पहला स्पेस एक्ट किया था, इसके बाद यह दूसरा समझौता है.
उबर-नासा गठबंधन की विशेषताएं |
|
यह भी पढ़ें: भारत ने सबसे बड़ा सिटी गैस वितरण कार्य्रकम आरंभ किया
फ्लाइंग टैक्सी कैसे काम करेगी?
सेवा के शुरू होने पर स्मार्टफोन में एक एप्प के जरिये पास में मौजूद फ्लाइंग टैक्सी के लिए आर्डर किया जा सकेगा. फ्लाइंग टैक्सी खुद आपके पास पहुंचेगी और आपको आपकी मंजिल तक पहुंचा देगी. यह टैक्सी जीपीएस के सहारे उड़ान भरने में सक्षम होगी और जल्दी ही इसे इस तरह से तैयार कर दिया जाएगा कि रास्ते में पड़ने वाली अंजान चीजों से भी यह बच कर निकल सके.
विश्व भर के शहरों में बढ़ती भीड़भाड़ और जाम की समस्या को देखते हुए सड़क की बजाए आसमानी पब्लिक ट्रांसपोर्ट का ऑप्शन तलाशना शुरू हो गया है. दुबई ने भी 2018 के अंत तक दो सीटों वाली फ्लाइंग टैक्सी सर्विस शुरू करने की घोषणा की है.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation