फ्लाइंग टैक्सी विकसित करने हेतु उबर ने नासा के साथ समझौता किया

May 9, 2018, 13:01 IST

उबर के साथ फ्लाइंग टैक्सी विकसित करने को लेकर हुए समझौते पर अंतरिक्ष एजेंसी नासा ने कहा कि डालास फोर्ट वर्थ इंटरनेशनल एयरपोर्ट में उसके अनुसंधान केंद्र पर इन टैक्सियों के प्रारूपों का परीक्षण किया जाएगा.

Uber expands partnership with NASA on flying taxi project
Uber expands partnership with NASA on flying taxi project

टैक्सी सेवा प्रदाता कंपनी उबर (UBER) ने उड़ने वाली टैक्सियों के विकास की संभावनाएं तलाशने के लिए अमेरिका के प्रमुख अंतरिक्ष संगठन नासा (NASA) से समझौता किया है. इस समझौते के बाद नासा द्वारा जारी बयान में कहा गया है कि वह तथा-कथित रूप से हवा में उड़ सकने में सक्षम वाहनों के प्रारूपों का परीक्षण शुरू करेगा. इन वाहनों में डिलिवरी ड्रोन भी शामिल होंगे.

यह घोषणा लॉस एंजिलिस में हुए उबर एलीवेट समिट में की गई जहां शहरी विमानन के भविष्य पर चर्चा करने के लिए तकनीक और परिवहन से जुड़े कई दिग्गज शामिल हुए थे. अंतरिक्ष एजेंसी नासा ने कहा कि डालास फोर्ट वर्थ इंटरनेशनल एयरपोर्ट में उसके अनुसंधान केंद्र पर इन टैक्सियों के प्रारूपों का परीक्षण किया जाएगा.

गौरतलब है कि उबर ने नवंबर 2017 में नासा के साथ पहला स्पेस एक्ट किया था, इसके बाद यह दूसरा समझौता है.

उबर-नासा गठबंधन की विशेषताएं

  • उबर की ओर से घोषणा की गई कि उसकी पहले घोषित की गई 'उबर एयर' (uber air) पायलट योजना में लॉस एंजिलिस भी भागीदार होगा.
  • नासा की यूटीएम (मानवरहित यातायात प्रबंधन) परियोजना में उबर की भागीदारी कंपनी के 2020 तक अमेरिका के कुछ शहरों में उबर एयर की विमान सेवा प्रयोगिक तौर पर शुरू करने के लक्ष्य को पाने में मदद करेगी.
  • एयर ट्रैफिक को देखते हुए सर्विस स्लॉट तैयार किए जाएंगे. इससे 100 से ज्यादा एयरक्राफ्ट रोजाना चलाए जा सकेंगे.
  • इस समझौते के तहत नासा पैसेंजर एयरक्राफ्ट का डाटा उबर से लेगी.
  • इससे पहले डलास फोर्ट-वर्थ, टेक्सास और दुबई भी इसमें शामिल हो चुके हैं.


यह भी पढ़ें: भारत ने सबसे बड़ा सिटी गैस वितरण कार्य्रकम आरंभ किया

फ्लाइंग टैक्सी कैसे काम करेगी?

सेवा के शुरू होने पर स्मार्टफोन में एक एप्प के जरिये पास में मौजूद फ्लाइंग टैक्सी के लिए आर्डर किया जा सकेगा. फ्लाइंग टैक्सी खुद आपके पास पहुंचेगी और आपको आपकी मंजिल तक पहुंचा देगी. यह टैक्सी जीपीएस के सहारे उड़ान भरने में सक्षम होगी और जल्दी ही इसे इस तरह से तैयार कर दिया जाएगा कि रास्ते में पड़ने वाली अंजान चीजों से भी यह बच कर निकल सके.

विश्व भर के शहरों में बढ़ती भीड़भाड़ और जाम की समस्या को देखते हुए सड़क की बजाए आसमानी पब्लिक ट्रांसपोर्ट का ऑप्शन तलाशना शुरू हो गया है. दुबई ने भी 2018 के अंत तक दो सीटों वाली फ्लाइंग टैक्सी सर्विस शुरू करने की घोषणा की है.

 

 

Gorky Bakshi is a content writer with 9 years of experience in education in digital and print media. He is a post-graduate in Mass Communication
... Read More

यूपीएससी, एसएससी, बैंकिंग, रेलवे, डिफेन्स और प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए नवीनतम दैनिक, साप्ताहिक और मासिक करेंट अफेयर्स और अपडेटेड जीके हिंदी में यहां देख और पढ़ सकते है! जागरण जोश करेंट अफेयर्स ऐप डाउनलोड करें!

एग्जाम की तैयारी के लिए ऐप पर वीकली टेस्ट लें और दूसरों के साथ प्रतिस्पर्धा करें। डाउनलोड करें करेंट अफेयर्स ऐप

AndroidIOS

Trending

Latest Education News