भारत ने सबसे बड़ा सिटी गैस वितरण कार्य्रकम आरंभ किया

May 9, 2018, 11:59 IST

निविदा में सफल होने वाली कंपनियों को हर एक शहर में आठ वर्षों के लिए सिटी गैस वितरण का एक्सक्लूसिव लाइसेंस दिया जाएगा. वर्तमान में पांच वर्षो के लिए यह लाइसेंस दिया जाता है.

India launches biggest city gas distribution auction
India launches biggest city gas distribution auction

केंद्र सरकार द्वारा सिटी गैस वितरण कार्य्रकम का नौंवा चरण 08 मई 2018 को आरंभ किया गया. केंद्रीय पेट्रोलियम व गैस मंत्री धर्मेंद्र प्रधान द्वारा 86 भौगोलिक क्षेत्रों में गैस वितरण कार्यक्रम आरंभ किया  जायेगा.

नौंवें चरण में 86 भौगोलिक क्षेत्रों में सिटी-नेटवर्क आरंभ किया जायेगा. इस दौरान 640 जिलों के लगभग 50 प्रतिशत एवं देश की आबादी के लगभग 50 प्रतिशत (61 करोड़) तक गैस कवरेज प्राप्त होगा.

सिटी गैस वितरण योजना के मुख्य बिंदु

  • यह देश के 22 राज्यों के 174 जिलों की एक करोड़ गृहणियों के रसोई घर को सीधे गैस पाइपलाइन से जोड़ने का अभियान है.
  • पेट्रोलियम मंत्री धर्मेद्र प्रधान ने इसके लिए सिटी गैस वितरण लाइसेंसिंग योजना के तहत निविदा प्रक्रिया शुरु की.
  • इससे उक्त शहरों में पाइपलाइन से गैस देने वाली कंपनियों का चयन होगा.
  • निविदा में सफल होने वाली कंपनियों को हर एक शहर में आठ वर्षों के लिए सिटी गैस वितरण का एक्सक्लूसिव लाइसेंस दिया जाएगा.
  • वर्तमान में पांच वर्षो के लिए यह लाइसेंस दिया जाता है.
  • इस योजना के पूरा होने पर देश की 29 प्रतिशत आबादी के रसोई घर तक सीधे कुकिंग गैस पहुंचने लगेगी.
  • इस योजना के क्रियान्वयन पर 70 हजार करोड़ रुपये की लागत आने का अनुमान है.

कौन से राज्य शामिल हैं?

सिटी गैस वितरण लाइसेंसिंग योजना का यह नौवां चरण है. इसमें उत्तर प्रदेश के इलाहाबाद, फैजाबाद, अमेठी, राय बरेली, उत्तराखंड के देहरादून, मध्य प्रदेश के भोपाल, महाराष्ट्र के अहमदनगर, पंजाब के लुधियाना व जालंधर समेत कई जिला मुख्यालयों को शामिल किया गया है. इस चरण से पहले इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड, गेल गैस लिमिटेड जैसी कंपनियों को 91 लाइसेंस दिए जा चुके हैं. यह कंपनियां देश में 42 लाख घरों को कुकिंग गैस की आपूर्ति कर रही हैं.

यह भी पढ़ें: अमेरिका ने ईरान परमाणु समझौते से अलग होने की घोषणा की

पृष्ठभूमि

इससे पूर्व वर्ष 2015 में जारी निविदा में 34 भौगोलिक क्षेत्र शामिल थे जिसमें केवल 20 क्षेत्रों में निविदाएं स्वीकार की गईं. इसके बाद सातवें चरण की निविदा आमंत्रण के दौरान 11 स्मार्ट सिटीज़ के लिए निविदाएं आमंत्रित की गईं थी जिसके लिए केवल 1 आवेदन प्राप्त हुआ था. हालांकि इसके बाद आठवें चरण के कार्यक्रम के दौरान सभी स्मार्ट सिटीज के लिए निविदाएं प्राप्त हुईं.

 

 

Gorky Bakshi is a content writer with 9 years of experience in education in digital and print media. He is a post-graduate in Mass Communication
... Read More

यूपीएससी, एसएससी, बैंकिंग, रेलवे, डिफेन्स और प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए नवीनतम दैनिक, साप्ताहिक और मासिक करेंट अफेयर्स और अपडेटेड जीके हिंदी में यहां देख और पढ़ सकते है! जागरण जोश करेंट अफेयर्स ऐप डाउनलोड करें!

एग्जाम की तैयारी के लिए ऐप पर वीकली टेस्ट लें और दूसरों के साथ प्रतिस्पर्धा करें। डाउनलोड करें करेंट अफेयर्स ऐप

AndroidIOS

Trending

Latest Education News