सूक्ष्म,लघु और मध्यम उद्योग मंत्री गिरिराज सिंह ने 08 मार्च 2018 को महिला उद्यमियों को प्रोत्साहन देने के लिए ‘उद्यम सखी’ पोर्टल का शुभारंभ किया. इस पोर्टल की वेबसाइट www.udyamsakhi.org. है.
उद्यम सखी पोर्टल से संबंधित मुख्य तथ्य:
- देश में इस समय 80 लाख ऐसी महिलाएं हैं जिन्होंने अपना कारेाबार शुरु किया है सफलातपूर्व उसे चला रही हैं.
- सूक्ष्म,लघु और मध्यम उद्यम मंत्रालय (एमएसएमई) का मानना है कि भारतीय महिलाएं देश की आर्थिक प्रगति में अहम भूमिका निभा सकती हैं.
- पोर्टल के जरिए महिला उद्यमियों को कारोबार शुरु करने हेतु आवश्यक प्रशिक्षण,निवशेकों से सीधे संपर्क,बाजार सर्वेक्षण सुविधा तथा तकनीकी सहयोग जैसी मदद उपलब्ध करायी गयी है.
उद्यमी सखी योजना का उद्देश्य
सरकार का उद्देश्य महिलाओं की वित्तीय स्थिति उनके व्यापार को स्थापित करने के लिए वित्तीय सहायता प्रदान करके मजबूत करना है. दुनिया भर में बड़ी संख्या में महिलाएं बेरोजगार हैं, जिन्हें इस योजना के तहत लाभ मिल सकता है.
पृष्ठभूमि:
उद्यम सखी पोर्टल के जरिए एक ऐसा नेटवर्क बनाने का प्रयास किया गया है जिसके जरिए उद्यमशीलता को बढावा दिया जा सके और साथ ही महिलाओं को स्वालंबी और सशक्त बनाने के लिए कम लागत वाली सेवाओं और उत्पादों के लिए कारोबार के नए मॉडल तैयार किए जा सकें.
मंत्रालय खादी,ग्रामीण तथा कॅयर उद्योग सहित पूरे एमएसएमई क्षेत्र के विकास के लिए हर संभव प्रयास कर रहा है. इस काम में अन्य मंत्रालय,राज्य सरकार और सभी हितधारकों से मदद ली जा रही है.
यह भी पढ़ें: टॉप कैबिनेट प्रस्ताव एवं मंजूरी: 8 मार्च 2018
Comments
All Comments (0)
Join the conversation