यूनाइटेड किंगडम से एक बड़ी खबर आई है, यूनाइटेड किंगडम के डिप्टी पीएम डोमिनिक राब (Dominic Raab) ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. कथित तौर पर उन पर अधिकारीयों को धमकाने का आरोप है.
राब ब्रिटिश प्रधानमंत्री ऋषि सुनक के करीबी सहयोगियों में से एक है. अक्टूबर में ऋषि सुनक के ब्रिटिश प्रधानमंत्री के रूप में कार्यभार संभालने के बाद से उनके कैबिनेट से बाहर होने वाले राब तीसरे प्रमुख लीडर है.
My resignation statement.👇 pic.twitter.com/DLjBfChlFq
— Dominic Raab (@DominicRaab) April 21, 2023
पीएम ऋषि सुनक को एक और झटका:
ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक के लिए इसे एक तगड़े झटके के रूप में देखा जा रहा है. राब ने ट्विटर पर अपने इस्तीफे की घोषणा की है. इस ट्वीट में उन्होंने कहा कि इस जांच की मांग उन्होंने ने ही की थी और सत्यता पाए जाने पर अपने इस्तीफे की भी बात कही थी.
ऋषि सुनक ने बनायीं थी जांच समिति:
ब्रिटेन के पीएम ऋषि सुनक में एक वरिष्ठ वकील एडम टॉली के नेतृत्व में, राब पर लगे आरोपों की जांच के लिए समिति का गठन किया था. राब के खिलाफ कथित रूप से डराने-धमकाने की शिकायतें दर्ज की गयी थी. जिसकी जांच एडम टॉली ने किया.
राब पर कम से कम 24 स्टाफ सदस्यों द्वारा आठ औपचारिक शिकायतें दर्ज करायी गयी थी जिसको लेकर नवंबर में जांच शुरू की गयी थी.
सुनक कैबिनेट का तीसरा सबसे बड़ा इस्तीफा:
अक्टूबर में ऋषि सुनक के प्रधानमंत्री बनने के बाद से उनकी कैबिनेट का यह तीसरे सबसे बड़े लीडर का इस्तीफा है. कथित तौर पर उनके साथ काम करने वाले सिविल सेवकों से अधिक शिकायतें सामने आई है.
प्रधानमंत्री सुनक ने क्या कहा?
प्रधानमंत्री सुनक के प्रवक्ता के अनुसार टॉली ने गुरुवार सुबह पीएम सुनक यह जांच रिपोर्ट सौंपी. सुनक ने राब को लेकर कहा कि राब पर पूर्ण विश्वास है लेकिन रिपोर्ट के निष्कर्षों पर वह सावधानीपूर्वक विचार कर रहे है.
साथ ही उन्होंने कहा कि उन्होंने बहुत दुख के साथ राब का इस्तीफा स्वीकार कर लिया है. अगर जांच में राब पर लगे आरोप सही ठहराए जाते है तो, राब को व्यापक स्तर पर बर्खास्तगी झेलनी होगी.
कंजर्वेटिव पार्टी को नुकसान का अनुमान:
इस मुद्दे को लेकर कंजर्वेटिव पार्टी बैकफुट पर है. साथ ही यह भी अनुमान लगाया जा रहा है कि सुनक की पार्टी को आगामी 4 मई को होने वाले चुनाव में भारी नुकसान होने वाला है.
डोमिनिक रेनी राब एक ब्रिटिश राजनेता हैं, जो अक्टूबर 2022 से यूनाइटेड किंगडम के उप प्रधानमंत्री, सेक्रेटरी ऑफ़ स्टेट फॉर जस्टिस और लॉर्ड चांसलर के रूप में कार्य कर रहे थे.
इसे भी पढ़ें
ट्विटर ने योगी आदित्यनाथ, विराट, शाहरुख समेत कई हस्तियों के अकाउंट से हटाए ब्लू टिक, जानें वजह
किन भारतीय कंपनियों ने हासिल किया ₹5 लाख करोड़ का बाज़ार पूंजीकरण? देखें पूरी लिस्ट
Comments
All Comments (0)
Join the conversation