माइक्रोब्लॉगिंग साइट ट्विटर ने भारत के कई चर्चित खिलाड़ियों, फिल्म जगत से जुड़ी हस्तियों, और कुछ राजनेताओं के ऑफिसियल ट्विटर अकाउंट्स से ब्लू टिक हटा दिया है.
जिनके ट्विटर अकाउंट्स से ब्लू टिक हटाये गए है उनमे अभिनेता शाहरुख खान, क्रिकेटर विराट कोहली, महेंद्र सिंह धोनी, यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ समेत कई हस्तियां शामिल है.
Tomorrow, 4/20, we are removing legacy verified checkmarks. To remain verified on Twitter, individuals can sign up for Twitter Blue here: https://t.co/gzpCcwOXAX
— Twitter Verified (@verified) April 19, 2023
Organizations can sign up for Verified Organizations here: https://t.co/YtPVNYypHU
ट्विटर ने क्यों हटाया ब्लू टिक?
ट्विटर ने ब्लू टिक अकाउंट्स के लिए लगाये गए सब्सक्रिप्शन पॉलिसी के तहत मेम्बरशिप प्लान न लेने वाले ट्विटर अकाउंट्स से ब्लू टिक हटा दिया है. ट्विटर की ओर से इस सम्बन्ध में पहले ही जानकारी दी गयी थी. जिसके बाद इन अकाउंट्स से ट्विटर ने ब्लू टिक हटा दिया है.
योगी आदित्यनाथ के अकाउंट से भी हटा ब्लू टिक:
जिन हस्तियों के अकाउंट्स से ब्लू टिक हटाये गए है उनमें कांग्रेस नेता राहुल गांधी, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, अभिनेता अक्षय कुमार, बॉलीवुड स्टार शाहरुख खान, सलमान खान, अभिनेत्री अलिया भट्ट, अनुष्का शर्मा जैसे बड़े नाम शामिल है.
उत्तर प्रदेश की पूर्व सीएम मायावती के ट्विटर अकाउंट से भी ब्लू टिक हटा दिया गया है. वही उत्तर प्रदेश के पूर्व सीएम अखिलेश यादव के ट्विटर हैंडल पर ब्लू टिक बना हुआ है. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल के अकाउंट से भी ब्लू टिक हटा दिया गया है. इस लिस्ट में ऐसे और कई नाम शामिल है.
मस्क ने पहले ही किया था ऐलान:
दरअसल, ट्विटर के टेकओवर के बाद, एलॉन मस्क ने इस बात का ऐलान किया था कि अब सभी वेरिफाइड अकाउंट के लिए मेम्बरशिप प्लान लेना होगा और ऐसा न करने वाले अकाउंट से ब्लू टिक हटा दिया जायेगा.
ब्लू टिक अकाउंट्स के लिए ट्विटर की ओर से मंथली प्लान भी लांच किया गया था. इस बारें में ट्विटर की ओर से 12 अप्रैल को ही ऐलान किया गया था कि 20 अप्रैल के बाद से लेगेसी अकाउंट्स से ब्लू टिक हटा दिए जायेंगे.
पहले क्या थी प्रक्रिया?
एलॉन मस्क के टेकओवर से पहले तक ट्विटर की ओर से राजनेताओं, अभिनेताओं, मशहूर हस्तियों पत्रकारों समेत कई चर्चित लोगों के ट्विटर अकाउंट्स को ब्लू टिक प्रदान करता था. जिससे वेरिफाइड अकाउंट्स की पहचान होती थी.
हालांकि वेरिफाइड अकाउंट्स की पहचान का तरीका अब भी वही है लेकिन अब वेरिफाइड अकाउंट्स पर ब्लू टिक बनाये रखने के लिए अब चार्ज देना पड़ रहा है. जिन अकाउंट्स ने मेम्बरशिप प्लान नहीं लिया उनके ट्विटर अकाउंट्स से ब्लू टिक को हटा दिया गया है.
अब कोई भी पा सकता है ब्लू चेक मार्क:
ट्विटर की नई पॉलिसी के तहत अब कोई भी अपने ट्विटर अकाउंट्स को वेरिफाइ करा सकता है. इसके लिए आपको ट्विटर का वेरिफाइड अकाउंट्स सब्सक्रिप्शन प्लान लेना होगा. जिसके बाद आपके अकाउंट पर भी ब्लू टिक आ जायेगा. लेकिन इस ब्लू टिक को बनाये रखने के लिए आपको मंथली चार्ज देना पड़ेगा.
ट्विटर ब्लू क्या है?
ट्विटर ब्लू ट्विटर की एक पेड सर्विस है, जिसमें ट्विटर की ओर से यूजर्स को ब्लू टिक समेत कई सुविधाएँ प्रदान की जाती है. ट्विटर ब्लू को आईओएस और एंड्रॉयड दोनों डिवाइस पर उपलब्ध कराया गया है.
भारत में iOS और Android उपयोगकर्ताओं के लिए मंथली मेम्बरशिप चार्ज 900 रुपये है, साथ ही वेब के लिए 650 रुपये प्रति माह का चार्ज रखा गया है.
यूएस में, ट्विटर ब्लू को एंड्रॉइड और आईओएस प्लेटफार्म पर $ 11 प्रति माह और वेब पर $ 8 के लिए सब्सक्राइब किया जा सकता है. यूएस में साल भर के प्लान का चार्ज $84 है. ट्विटर ने पहली बार 2009 में ब्लू चेक मार्क सिस्टम की शुरुआत की थी.
ब्लू टिक के अलावा, ट्विटर ब्लू सब्सक्राइबर्स को ट्वीट को एडिट करने, बुकमार्क फोल्डर बनाने, कस्टम ऐप आइकन और एनएफटी प्रोफाइल पिक्चर्स जैसे फीचर्स का भी एक्सेस प्रदान करता है.
इसे भी पढ़ें:
UN Population Report: भारत बना दुनिया में सबसे अधिक आबादी वाला देश,यहां देखें हाइलाइट्स
IPL के इतिहास में सर्वाधिक छक्के लगाने वाले टॉप 10 बल्लेबाज, ये भारतीय है शामिल
Comments
All Comments (0)
Join the conversation