आईटीसी लिमिटेड के शेयरों में रिकॉर्ड वृद्धि के बाद कंपनी ने कारोबार के दौरान ₹5 लाख करोड़ का बाज़ार पूंजीकरण हासिल करने वाली भारत की 11वीं कंपनी बन गयी है.
इससे पहले देश की 10 बड़ी कंपनियों ने ₹5 लाख करोड़ का बाज़ार पूंजीकरण हासिल कर चुकी है. आईटीसी लिमिटेड भारत में बाजार पूंजीकरण के हिसाब से 8वीं सबसे बड़ी कंपनी है.
आईटीसी के शेयरों में 21% की वृद्धि:
आईटीसी लिमिटेड के शेयरों में इस वर्ष 21 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गयी है. आईटीसी लिमिटेड का स्टॉक बीएसई सूचकांक पर रिकॉर्ड 402.60 रुपये तक पहुंच गया था. जिसके बाद कंपनी का मार्केट कैप 5.01 ट्रिलियन रुपये तक पहुंच गया.
शानदार रहा है कंपनी का रिटर्न:
आईटीसी लिमिटेड के शेयरों ने पिछले एक साल में शानदार रिटर्न दिया है. एक साल में कंपनी के शेयर ने 50 फीसदी से ज्यादा का रिटर्न दिया है. आईटीसी का शेयर इस साल ईयर-टू-डेट (YTD) आधार पर निफ्टी 50 पर दूसरा सबसे अच्छा प्रदर्शन करने वाला स्टॉक है.
निवेशकों को हुआ लाभ:
2023 में अब तक, स्टॉक ने निफ्टी 50 के मुकाबले 20% की जबरदस्त बढ़त हासिल की है, जिसमें 2% की गिरावट भी शामिल है. इस शेयर में निवेश करने वाले इन्वेस्टर भी अच्छी कमाई कर रहे है.
सिगरेट जैसे उत्पादों पर करों की बढ़ोत्तरी को देखते हुए इसके शेयरों में जबरदस्त उछाल आया है. कंपनी के शेयरों में लंबी अवधि तक इन्वेस्ट करने वाले निवेशकों को इसमें खासा लाभ मिल रहा है. साथ ही इन्वेस्टर्स को इन शेयरों में अच्छा डिविडेंड भी मिल रहा है.
ये कंपनियों हासिल कर चुकी है मुकाम:
इससे पहले भारत की रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड, इंफोसिस लिमिटेड, आईसीआईसीआई बैंक लिमिटेड सहित 10 बड़ी कंपनियों ने ₹5 लाख करोड़ का बाज़ार पूंजीकरण हासिल कर चुकी है.
₹5 लाख करोड़ का बाज़ार पूंजीकरण हासिल करने वाली कंपनियां:
1 | हिंदुस्तान यूनिलीवर लिमिटेड |
2 | भारतीय जीवन बीमा निगम |
3 | स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया |
4 | एचडीएफसी लिमिटेड |
5 | भारती एयरटेल लिमिटेड |
6 | आईसीआईसीआई बैंक लिमिटेड |
7 | इंफोसिस लिमिटेड |
8 | रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड |
9 | एचडीएफसी बैंक |
10 | टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज लिमिटेड |
11 | आईटीसी लिमिटेड |
तम्बाकू उत्पादों पर बढ़ा था टैक्स:
हाल ही में, वित्त विधेयक 2023 में संशोधन किया गया है, जिसके तहत तम्बाकू उत्पादों पर अधिकतम उपकर 4,170 रुपये प्रति 1,000 स्टिक और 290 प्रतिशत मूल्यानुसार निर्धारित किया गया है. इस बदलाव से आईटीसी के सिगरेट व्यवसाय पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ने की उम्मीद कम है.
इसे भी पढ़ें:
ट्विटर ने योगी आदित्यनाथ, विराट, शाहरुख समेत कई हस्तियों के अकाउंट से हटाए ब्लू टिक, जानें वजह
UN Population Report: भारत बना दुनिया में सबसे अधिक आबादी वाला देश,यहां देखें हाइलाइट्स
Comments
All Comments (0)
Join the conversation