Sakharov freedom prize 2022: युद्धग्रस्त यूक्रेन के लोगों को यूरोपीय संघ का प्रतिष्ठित सखारोव फ्रीडम प्राइज (Sakharov freedom prize) दिया गया है. यह अवार्ड उनके संघर्ष को सम्मान देने के लिए दिया गया है. यूरोपीय संसद ने हाल ही में 2022 के सखारोव फ्रीडम प्राइज के लिए यूक्रेन के लोगों को चुना है. यह यूरोपीय संघ का एक प्रतिष्ठित अवार्ड है जो प्रतिवर्ष प्रदान किया जाता है.
यूक्रेन के समर्थन में दिया गया अवार्ड:
यह अवार्ड यूक्रेन-रूस संघर्ष में यूक्रेन के समर्थन में यह अवार्ड दिया गया है. यूक्रेन अभी विश्व की राजनीति के केंद्र में बना हुआ है. यह अवार्ड यूक्रेन को यूरोपीय संघ के पूर्ण समर्थन को भी दर्शाता है. अभी हाल ही में नोबेल का शांति पुरस्कार 2022 में भी यूक्रेन की मानवाधिकार संस्था शामिल है.
MEPs have awarded the brave people of Ukraine, represented by their president, elected leaders and civil society, the 2022 Sakharov Prize for Freedom of Thought. Press release: https://t.co/hZ3hOAG3Tv pic.twitter.com/XJSS9srDCs
— European Parliament (@Europarl_EN) October 19, 2022
सखारोव फ्रीडम प्राइज किसे दिया जाता है?
सखारोव फ्रीडम प्राइज मानवाधिकार और स्वतंत्रता की रक्षा के लिए कार्य करने वाले लोगों या इन कार्यों में जुड़े संगठनों को यह अवार्ड दिया जाता है. यह अवार्ड प्रतिवर्ष यूरोपीय संघ द्वारा ऐसे कार्यों में लगे लोगों को सम्मान देने और ऐसे कार्यों को बढ़ावा देने के उद्देश्य से प्रदान किया जाता है. अवार्ड या इससे जुड़े नेटवर्क के माध्यम से यूरोपीय संघ उन पुरस्कार विजेताओं की मदद करता है, जो मानवाधिकार रक्षा के प्रयासों को समर्थन देते है और इसे सशक्त बनाते हैं.
इस अवार्ड से अब तक राजनीतिक नेताओं, पत्रकारों, सामाजिक कार्यकर्ताओं, लेखकों,अल्पसंख्यक नेताओं,आतंकवाद विरोधी समूहों और कार्टूनिस्ट आदि को सम्मानित किया जा चुका है. इस अवार्ड से सम्मानित नेल्सन मंडेला, मलाला यूसुफजई, डेनिस मुकवेगे और नादिया मुराद सहित कई पुरस्कार विजेताओं ने नोबेल शांति पुरस्कार भी जीता है.
कैसे चुना जाता है विजेता?
यूरोपीय संसद प्रत्येक वर्ष के अंत में स्ट्रासबर्ग में एक औपचारिक बैठक का आयोजन करता है जिसमें संसद के प्रत्येक राजनीतिक समूह उम्मीदवारों को नामांकित करते है. इसमे प्रत्येक उम्मीदवार के लिए कम से कम 40 एमईपी का समर्थन आवश्यक होता है. नामित उम्मीदवारों के नाम को विदेश मामलों की समिति, विकास समिति और मानवाधिकार उपसमिति की एक संयुक्त बैठक में प्रस्तुत किया जाता है उसके बाद विजेता को चुना जाता है.
सखारोव फ्रीडम प्राइज के बारें में:
इस अवार्ड की शुरुआत वर्ष 1988 में की गयी थी, इसे पहली बार नेल्सन मंडेला (Nelson Mandela)और अनातोली मार्चेंको (Anatoli Marchenko) को दिया गया था. इस अवार्ड के विजेता को 50000 यूरो प्रदान किये जाते है. इस अवार्ड को आंद्रेई सखारोव फ्रीडम प्राइज के नाम से भी जाना जाता है.
1990 में यह अवार्ड आंग सान सू की को दिया गया था, लेकिन म्यांमार में अपने राजनीतिक कारावास के परिणामस्वरूप वह 2013 तक इसे प्राप्त नहीं कर सकीं थी. यूएन के पूर्व महासचिव कोफ़ी अन्नान को भी इस अवार्ड से सम्मानित किया जा चुका है. वर्ष 2021 में यह अवार्ड रूस में विपक्ष के नेता एलेक्सी नवलनी (Alexei Navalny) को उनके संघर्ष के लिए दिया गया था.
आंद्रेई सखारोव कौन थे?
आंद्रेई सखारोव USSR के परमाणु भौतिक विज्ञानी और नोबेल अवार्ड विजेता थे जिन्होंने परमाणु निरस्त्रीकरण, शांति और मानवाधिकार रक्षा का समर्थन किया था. वह USSR के थर्मल परमाणु हथियार को डिजाइन किया था. उन्ही के नाम पर यह अवार्ड प्रदान किया जाता है.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation