Union Budget 2022: केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण 01 फरवरी 2022 को अपना चौथा बजट भाषण (Budget Speech) देंगी. इस साल का केंद्रीय बजट ऐसे वक्त में पेश किया जा रहा है, जब देश कोरोना महामारी की तीसरी लहर से जूझ रहा है. आपको बता दें कि बजट सत्र 31 जनवरी से शुरू हो चुका है.
इस साल भी पिछले साल की तरह केंद्रीय बजट पेपरलेस पेश किया जाएगा. केंद्रीय बजट आज (01 फरवरी 2022) सुबह 11 बजे वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा पेश किया जाएगा. बजट सत्र का पहला भाग 31 जनवरी से 11 फरवरी के बीच होगा. इसके बाद बजट सत्र का दूसरा भाग 14 मार्च को शुरू होगा, जोकि 08 अप्रैल 2022 तक चलेगा.
बजट भाषण: एक नजर में
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण अपने लंबे बजट भाषण हेतु भी जानी जाती हैं. उन्होंने साल 2019 में 2 घंटे 15 मिनट का सबसे लंबा भाषण दिया. इसके बाद, उन्होंने साल 2020 में 162 मिनट तक भाषण देकर अपना ही रिकॉर्ड तोड़ दिया.
आर्थिक समीक्षा
आर्थिक समीक्षा बजट से एक दिन पहले संसद में पेश की गई. समीक्षा में चालू वित्त वर्ष के लिए ग्रोथ रेट 9.2 प्रतिशत रहने का अनुमान जताया गया. अगले वित्त वर्ष के बारे में कहा गया कि अर्थव्यवस्था के बढ़ने की दर कुछ कम होकर 8 से 8.5 प्रतिशत के बीच रह सकती है.
मोदी सरकार का 10वां बजट
यह मोदी सरकार का 10वां बजट होगा और दूसरे कार्यकाल का चौथा बजट होगा. कोरोना वायरस महामारी के बीच आ रहे बजट से आम आदमी से लेकर कारोबारी, व्यापारी तथा किसान तक सभी को कुछ न कुछ उम्मीदें हैं.
भारत का पहला बजट
भारत में बजट पहली बार 07 अप्रैल 1860 को पेश किया गया था. उस वक्त ईस्ट इंडिया कंपनी के स्कॉटिश अर्थशास्त्री एवं राजनेता जेम्स विल्सन ने इसे ब्रिटिश क्राउन के सामने पेश किया था. स्वतंत्र भारत का पहला बजट 26 नवंबर 1947 को तत्कालीन वित्त मंत्री आर के षणमुखम चेट्टी ने पेश किया था.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation