भारत को मिली बहुत बड़ी उपलब्धि, WHO कार्यकारी बोर्ड के अध्यक्ष बनेंगे डॉ. हर्षवर्धन

May 21, 2020, 10:06 IST

डब्ल्यूएचओ के कार्यकारी बोर्ड में वर्तमान में 34 सदस्य हैं. भारत के नामित को नियुक्त करने के प्रस्ताव को 19 मई 2020 को 194 देशों के विश्व स्वास्थ्य संगठन की बैठक में पारित किया गया था.

Union Health Minister Harsh Vardhan set to take charge as WHO Executive Board chairman in Hindi
Union Health Minister Harsh Vardhan set to take charge as WHO Executive Board chairman in Hindi

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन को विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) के अगले कार्यकारी बोर्ड के अध्यक्ष के रूप में नियुक्त किया गया है. डब्लूएचओ के अनुसार, भारत में कोरोना से लड़ाई में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हर्षवर्धन अपना कार्यभार 22 मई को संभालेंगे. वे जापान के डॉक्टर हिरोकी नकाटनी के स्थान पर बोर्ड के अध्यक्ष नियुक्त किए गए हैं.

डब्ल्यूएचओ के कार्यकारी बोर्ड में वर्तमान में 34 सदस्य हैं. भारत के नामित को नियुक्त करने के प्रस्ताव को 19 मई 2020 को 194 देशों के विश्व स्वास्थ्य संगठन की बैठक में पारित किया गया था. इसमें सर्वसम्मति से यह भी तय हुआ था कि भारत मई से शुरू हो रहे तीन साल के कार्यकाल के दौरान कार्यकारी बोर्ड में होगा. वे भारत में कोरोना वायरस के खिलाफ अभियान में केंद्रीय भूमिका निभा रहे हैं.

चुने जाने का नियम क्या है?

विश्व स्वास्थ्य संगठन के एक्जीक्यूटिव बोर्ड के चेयरमैन का पद कई देशों के अलग-अलग ग्रुप में एक-एक साल के हिसाब से दिया जाता है. पिछले साल तय किया गया था कि 22 मई 2020 से शुरू होने वाले पहले वर्ष के लिए भारत का उम्मीदवार कार्यकारी बोर्ड का अध्यक्ष होगा.

कार्य कैसे होता है

यह पूर्णकालिक जिम्मेदारी नहीं है और मंत्री को केवल कार्यकारी बोर्ड की बैठकों की अध्यक्षता करने की आवश्यकता होती है. इस कार्यकारी बोर्ड में 34 सदस्य होंगे, जो तकनीकी रूप से स्वास्थ्य के क्षेत्र से होंगे. बोर्ड साल में कम से कम दो बार बैठक करता है और मुख्य बैठक जनवरी में आम तौर पर होती है. वहीं दूसरी बैठक मई में होती है.कार्यकारी बोर्ड की मुख्य काम स्वास्थ्य संबंधित पॉलिसी को तैयार करने हेतु उचित सलाह देने का होता है.

ये देश भी हैं शामिल

भारत के अतिरिक्त बोर्ड के सदस्यों के रूप में बोट्सवाना, कोलंबिया, घाना, गिनी-बिसाऊ, मेडागास्कर, ओमान, रिपब्लिक ऑफ कोरिया, रूस और ब्रिटेन को जगह मिली है.

गले से जुड़ी बीमारियों के विशेषज्ञ

डॉ. हर्षवर्धन खुद एक डॉक्टर हैं और ईएनटी यानी कान, नाक और गले से जुड़ी बीमारियों के विशेषज्ञ हैं. भारत में कोरोना वायरस के खिलाफ अभियान में वे केंद्रीय भूमिका निभा रहे हैं. हालांकि डब्ल्यूएचओ के बोर्ड की जिम्मेदारी पूर्णकालिक नहीं है तथा हर्षवर्धन को केवल इसकी बैठकों में हिस्सा लेने के लिए जाना होगा.

Vikash Tiwari is an content writer with 3+ years of experience in the Education industry. He is a Commerce graduate and currently writes for the Current Affairs section of jagranjosh.com. He can be reached at vikash.tiwari@jagrannewmedia.com
... Read More

यूपीएससी, एसएससी, बैंकिंग, रेलवे, डिफेन्स और प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए नवीनतम दैनिक, साप्ताहिक और मासिक करेंट अफेयर्स और अपडेटेड जीके हिंदी में यहां देख और पढ़ सकते है! जागरण जोश करेंट अफेयर्स ऐप डाउनलोड करें!

एग्जाम की तैयारी के लिए ऐप पर वीकली टेस्ट लें और दूसरों के साथ प्रतिस्पर्धा करें। डाउनलोड करें करेंट अफेयर्स ऐप

AndroidIOS

Trending

Latest Education News