संयुक्त राष्ट्र फील्ड सपोर्ट विभाग (डीएफएस) ने 29 नवम्बर 2016 को अपने शांति मिशनों में प्राकृतिक संसाधनों के उपयोग हेतु नयी योजना प्रस्तुत की. इस योजना से लोगों, समाज एवं पर्यावरण पर पड़ने वाले प्रभाव को नियंत्रित किया जायेगा.
यह कदम शांति मिशनों के दौरान पर्यावरण की सुरक्षा तथा प्रबंधन पर ध्यान दिए जाने के लिए उठाया गया है.
मुख्य बिंदु
• इस योजना का उद्देश्य अक्षय उर्जा के स्रोतों में वृद्धि करना तथा बढ़ती क्षमता के चलते प्रदूषण के स्तर को नियंत्रित करना है.
• साथ ही योजना का उद्देश्य जल संरक्षण तथा जल प्रबंधन को सामुदायिक स्तर पर सुधारना है.
• संयुक्त राष्ट्र सतत विकास लक्ष्यों के तहत इसे अगले छह वर्षों के लिए निर्धारित किया गया है.
• इसके लिए पांच स्तंभों का निर्माण किया गया है जिसके तहत लक्ष्य निर्धारित किये गये हैं. यह स्तम्भ हैं - ऊर्जा, जल और अपशिष्ट जल, ठोस अपशिष्ट, व्यापक प्रभाव और पर्यावरण प्रबंधन प्रणाली.
• इस योजना के पहले चरण को जुलाई 2020 में लागू किया जायेगा. इसके उपरांत निर्धारित किये गये पांच स्तंभों की पुनः समीक्षा की जाएगी.
• तदोपरान्त दूसरे चरण के लिए लक्ष्य निर्धारित किये जायेंगे जिसे जून 2023 में पूर्ण किया जायेगा.
Latest Stories
Current Affairs Quiz 12 सितंबर 2025: ‘ज्ञान भारतम् पोर्टल’ किस मंत्रालय द्वारा लॉन्च किया गया?
एक पंक्ति मेंCurrent Affairs One Liners 10 Sep 2025: फ्रांस के नए PM के रूप में किसे नियुक्त किया गया?
एक पंक्ति में- राष्ट्रीय | भारत करेंट अफेयर्स
यूपीएससी, एसएससी, बैंकिंग, रेलवे, डिफेन्स और प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए नवीनतम दैनिक, साप्ताहिक और मासिक करेंट अफेयर्स और अपडेटेड जीके हिंदी में यहां देख और पढ़ सकते है! जागरण जोश करेंट अफेयर्स ऐप डाउनलोड करें!
Comments
All Comments (0)
Join the conversation