अमेरिकी सीनेट द्वारा 01 अगस्त 2017 को क्रिस्टोफ़र रे को फेडरल ब्यूरो ऑफ़ इन्वेस्टीगेशन (एफबीआई) का डायरेक्टर घोषित किया गया. रे ने 5 के मुकाबले 92 वोटों से सीनेट में बहुमत प्राप्त किया.
इस निर्णय से रे ने जेम्स कॉमी का स्थान लिया. कॉमी को अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प द्वारा मई 2017 में पद से हटा दिया था. डोनाल्ड ट्रम्प का आरोप था कि अमेरिकी चुनावों में रूस के हस्तक्षेप के पीछे जेम्स कॉमी का हाथ था. उस समय से एंड्रयू मैककैब एफबीआई के कार्यकारी डायरेक्टर के तौर पर काम संभाल रहे हैं.
क्रिस्टोफर रे पूर्व राष्ट्रपति जॉर्ज डब्ल्यू बुश के प्रशासन में न्याय विभाग में थे. वह कॉरपोरेट फ्रॉड की जांच में भी शामिल रह चुके हैं. रे को ऐसे समय पर एफबीआई प्रमुख का पद मिला है, जब अमेरिकी राष्ट्रपति पूर्व एफबीआई चीफ कॉमी के काम से काफी नाखुश थे.
क्रिस्टोफर रे
• उन्होंने येल यूनिवर्सिटी से स्नातक डिग्री हासिल की जबकि उन्होंने वर्ष 1992 में लॉ डिग्री प्राप्त की.
• उन्होंने मई 1997 से मई 2001 तक जॉर्जिया के उत्तरी जिले के फेडरल प्रोसिक्यूटर के कार्यालय में एक संघीय अभियोजक पद पर कार्य किया.
• मई 2001 से मई 2005 तक वे न्यायिक विभाग के विभिन्न उच्च पदों पर कार्यरत रहे.
• वर्ष 2005 में उन्होंने न्याय विभाग से त्यागपत्र दिया. इसके बाद वे क्रिमिनल डिवीज़न के असिस्टेंट अटॉर्नी जनरल नियुक्त हो गए.
• वे किंग एंड स्पाल्डिंग लॉ फर्म में व्हाइट कॉलर क्राइम के मामलों में कार्यरत रहे.
• रे ने ब्रिजगेट स्कैंडल में न्यू जर्सी के गवर्नर क्रिस क्रिस्टी का भी प्रतिनिधित्व किया था.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation