उत्तम पछरने को 17 मई 2018 को ललित कला अकादमी का अध्यक्ष नियुक्त किया गया. राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद ने उनकी नियुक्ति की मंजूरी दी. उत्तम पछरने एक प्रसिद्ध कलाकार और मूर्तिकार हैं.
इससे पहले मार्च, 2018 में संस्कृति मंत्रालय में संयुक्त सचिव (शैक्षिक) एम.एल. श्रीवास्तव को ललित कला अकादमी का स्थायी अध्यक्ष नियुक्त किया गया था, जिसके कारण नियमित अध्यक्ष की नियुक्ति लंबित थी.
उत्तम पछरने कार्यभार संभाले जाने की तिथि से तीन वर्ष के लिए इस पद पर रहेंगे.
ललित कला अकादमी |
|
उत्तम पछरने:
- उन्हें कला के क्षेत्र में दूर-दूर तक सम्मान प्राप्त है और वे विभिन्न महत्वपूर्ण पदों पर रह चुके हैं.
- उत्तम पछरने इस समय कला अकादमी, गोवा की सलाहकार समिति के सदस्य और पी.एल. देशपांडे राज्य ललित कला अकादमी के सलाहकार सदस्य हैं.
- वे जन सेवा सहकारी बैंक बोरीवली के निदेशक के रूप में भी कार्यरत हैं.
- उन्हें वर्ष 1985 में राष्ट्रीय ललित कला पुरस्कार, महाराष्ट्र गौरव पुरस्कार 1985, जूनियर राष्ट्रीय पुरस्कार 1986 और जीवन गौरव पुरस्कार 2017 से भी नवाजा जा चुका है.
यह भी पढ़ें: बी.एस. येदियुरप्पा ने तीसरी बार ली कर्नाटक के मुख्यमंत्री पद की शपथ
Comments
All Comments (0)
Join the conversation