उद्योगपति विजय माल्या ने 2 मई 2016 को राज्यसभा के निर्दलीय सदस्य से अपना इस्तीफा सदन की आचार संहिता समिति को सौंप दिया.
माल्या का यह राज्यसभा में दूसरा कार्यकाल था जो 1 जुलाई 2016 को खत्म होने वाला था.
इससे पहले विदेश मंत्रालय ने प्रवर्तन निदेशालय की सिफ़ारिश पर माल्या का पासपोर्ट निलंबित कर दिया था.
माल्या पर विभिन्न बैंकों का लगभग 7800 करोड़ रुपए बकाया है और वे इस मामले में डिफॉल्टर घोषित किये जा चुके हैं.
विजय माल्या के बारे मे:
• वे यूबी समूह और किंगफिशर एयरलाइंस के अध्यक्ष व उद्योगपति विट्ठल माल्या के बेटे हैं.
• उन्होंने 2005 में किंगफिशर एयरलाइंस की स्थापना की.
• वे इंडियन प्रीमियर लीग की रॉयल चेलेंजर्स बंगलौर टीम के फ्रैंचाइज़ी होल्डर है.
• माल्या की युनाइटेड ब्रुअरीस कोलकाता के ईस्ट बंगाल और मोहन बागान फुटबॉल क्लब के प्रायोजक हैं.
Now get latest Current Affairs on mobile, Download # 1 Current Affairs App
Comments
All Comments (0)
Join the conversation