Gujarat Election Phase-1: गुजरात विधानसभा चुनाव के पहले फेज का मतदान आज सुबह 08 बजे से शुरू हुआ. पहले फेज में, सौराष्ट्र, कच्छ और दक्षिण गुजरात के 19 जिलों की 89 विधानसभा सीटों के लिए मतदान किया जा रहा है. जिसको देखते हुए सुरक्षा के कड़े इंतजाम किये गए है.
आज के इस फेज में लगभग 2 करोड़ से अधिक मतदाता गुजरात के प्रमुख पॉलिटिकल पार्टी के नेताओं के भाग्य का फैसला करेंगे. गुजरात में इस बार दो फेज में इलेक्शन कराये जा रहे है. अगले और लास्ट फेज का मतदान 5 दिसंबर को कराया जायेगा. इस फेज में विभिन्न पॉलिटिकल पार्टी के 788 कैंडीडेट के भाग्य का फैसला होगा.
Gujarat Assembly election Phase 1: A look at key players, constituencies
— ANI Digital (@ani_digital) December 1, 2022
Read @ANI Story | https://t.co/RofAeFtfej#Gujarat #GujaratAssemblyPolls #GujaratElection2022 pic.twitter.com/yFkb4AC7vd
गुजरात विधानसभा चुनाव के पहले चरण में सुबह 9 बजे तक 4.92% वोटिंग हुई है. जो वोटिंग की एक सकारात्मक शुरुआत है.
पहले फेज के मतदान की क्या है तैयारी?
- पहले फेज के मतदान को ध्यान में रखते हुए इलेक्शन कमीशन ने मतदान की विशेष व्यवस्था की है साथ ही सुरक्षा के भी कड़े प्रबंध किये गये है ताकि निष्पक्ष मतदान कराया जा सके.
- इस फेज में 14,382 मतदान केंद्र बनाये गए है, जिनमे से 3,311 शहरी और 11,071 ग्रामीण क्षेत्रों में हैं.
- पहले फेज में 1,24,33,362 पुरुष मतदाता, 1,15,42,811 महिला मतदाता और और 497 ट्रांसजेंडर मतदाता शामिल है.
- पहले फेज में 27,978 पीठासीन अधिकारी और 78,985 मतदान अधिकारियों को ड्यूटी पर लगाया गया है.
- इस फेज में मतदान के लिए कुल 34,324 बैलेट यूनिट और इतनी संख्या में ही कंट्रोल यूनिट और 38,749 वोटर वेरीफिएबल पेपर ऑडिट ट्रेल (वीवीपैट) मशीनों का उपयोग किया जा रहा है.
- इस चुनाव में 89 'आदर्श मतदान केंद्र' बनाये गए है और साथ ही 89 पर्यावरण के अनुकूल मतदान केंद्र स्थापित किए हैं. दिव्यांग जनों के लिए 89 स्टेशन भी बनाये गए है.
पीएम मोदी ने की रिकॉर्ड वोटिंग की अपील:
पीएम मोदी ने एक ट्वीट के माध्यम से कहा कि ''आज गुजरात चुनाव का पहला चरण है. मैं आज मतदान करने वाले सभी लोगों, विशेष रूप से पहली बार मतदान करने वाले मतदाताओं से रिकॉर्ड संख्या में अपने मताधिकार का प्रयोग करने का आह्वान करता हूं.''
Today is the first phase of the Gujarat elections. I call upon all those voting today, particularly first time voters to exercise their franchise in record numbers.
— Narendra Modi (@narendramodi) December 1, 2022
उनके अतिरिक्त गृहमंत्री अमित शाह सहित अन्य राजनीतिक दलों के नेताओं ने जनता से अधिक संख्या में वोटिंग की अपील की है. गुजरात के पूर्व सीएम विजय रुपाणी ने पत्नी अंजलि के साथ वोट डाला. क्रिकेटर रवींद्र जडेजा ने जामनगर के एक मतदान केंद्र पर अपना वोट डाला.
फेज 1 इलेक्शन के प्रमुख उम्मीदवार:
इस फेज के प्रमुख उम्मीदवारों में गुजरात के सीएम भूपेंद्र पटेल घाटलोडिया से चुनाव मैदान में है, आप के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार इसुदन गढ़वी खंभालिया से अपनी किस्मत आजमा रहे है, बीजेपी उम्मीदवार हार्दिक पटेल वीरमगाम से, अल्पेश ठाकोर (बीजेपी) गांधीनगर दक्षिण से चुनाव लड़ रहे हैं.
आप के प्रदेश अध्यक्ष गोपाल इटालिया कटारगाम से, गुजरात के गृह मंत्री (राज्य) हर्ष संघवी मजुरा से, क्रिकेटर रविन्द्र जडेजा की पत्नी, रीवाबा जडेजा जामनगर उत्तर से, गुजरात के पूर्व मंत्री पुरूषोत्तम सोलंकी भावनगर ग्रामीण से चुनाव लड़ रहे हैं.
कब आएंगे परिणाम?
गुजरात विधानसभा के परिणाम 8 दिसंबर, 2022 को घोषित किये जायेंगे साथ ही हाल ही संपन्न हुए हिमाचल प्रदेश के विधानसभा के नतीजे भी 8 दिसंबर को घोषित किये जायेंगे.
इसे भी पढ़े:
छत्रपति शिवाजी महाराज वास्तु संग्रहालय ने जीता यूनेस्को अवार्ड, जानें इस अवार्ड के बारें में
Comments
All Comments (0)
Join the conversation