Weekly Current Affairs Quiz Hindi: जागरण जोश प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्रों एवं पाठकों के लिए साप्ताहिक करेंट अफेयर्स क्विज प्रस्तुत कर रहा है. जिसमें एक्सरसाइज ट्रोपेक्स, 'हर पेमेंट डिजिटल' मिशन और आईएनएस विक्रांत आदि से सम्बंधित प्रश्न शामिल है.
1. किसने त्रिपुरा के मुख्यमंत्री के रूप में दूसरी बार शपथ ली है?
(a) शांतना चकमा
(b) शुक्ला चरण नोआतिया
(c) सुशांत चौधरी
(d) माणिक साहा
2. ऑपरेशनल लेवल के एक्सरसाइज ट्रोपेक्स (TROPEX)2023का आयोजन किसके द्वारा किया गया?
(a) भारतीय नौसेना
(b) भारतीय वायु सेना
(c) भारतीय थल सेना
(d) इंडियन कोस्ट गार्ड
3. नेपाल के तीसरे राष्ट्रपति के रूप में किसे चुना गया है?
(a) शेर बहादुर देउबा
(b) सुभाष चंद्र नेम्बांग
(c) रामबरन यादव
(d) राम चंद्र पौडेल
4. कौन हाल ही में इंडियन एयर फ़ोर्स की फ्रंटलाइन कॉम्बैट यूनिट की कमान संभालने वाली पहली महिला बनी है?
(a) शालिजा धामी
(b) शिवा चौहान
(c) अवनि चतुर्वेदी
(d) शिवांगी सिंह
5. संतोष ट्रॉफी के 76वें संस्करण का ख़िताब किस टीम ने जीता?
(a) मेघालय
(b) कर्नाटक
(c) महाराष्ट्र
(d) सर्विसेज
6. नौसेना कमांडरों के सम्मेलन 2023 के पहले संस्करण का आयोजन किस विमानवाहक पोत पर किया गया?
(a) आईएनएस मुंबई
(b) आईएनएस शार्दुल
(c) आईएनएस कोलकाता
(d) आईएनएस विक्रांत
7. किसने 28वें महालेखा नियंत्रक के रूप में अपना पदभार ग्रहण किया है?
(a) सोमा रॉय बर्मन
(b) एस.एस. दुबे
(c) अश्विनी वैष्णव
(d) सुमित त्यागी
8. 8वें नेशनल फोटोग्राफी अवार्ड में प्रोफेशनल फ़ोटोग्राफ़र ऑफ़ द ईयर का अवार्ड किसने जीता?
(a) शशि कुमार रामचंद्रन
(b) अरुण साहा
(c) शिप्रा दास
(d) सुदीप्तो दास
9. 'हर पेमेंट डिजिटल' मिशन कोकिसके द्वारा लांच किया गया है?
(a) भारतीय रिज़र्व बैंक
(b) स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया
(c) यूनियन बैंक ऑफ़ इंडिया
(d) एशियाई विकास बैंक
10. पांच दिवसीय 'यशांग उत्सव' किस राज्य में आयोजित किया गया है?
(a) बिहार
(b) मणिपुर
(c) असम
(d) राजस्थान
उत्तर:-
1. (d) माणिक साहा
माणिक साहा ने 16 फरवरी को हुए विधानसभा चुनावों में भाजपा की जीत के बाद त्रिपुरा के मुख्यमंत्री के रूप में दूसरी बार शपथ ली. राज्यपाल सत्यदेव नारायण आर्य ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की उपस्थिति में साहा और आठ अन्य विधायकों को मंत्री पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई. आईपीएफटी से शुक्ला चरण नोआतिया ने मंत्री पद की शपथ ली.
2. (a) भारतीय नौसेना
भारतीय नौसेना के ऑपरेशनल लेवल के एक्सरसाइज ट्रोपेक्स (TROPEX) 2023 का समापन इस सप्ताह अरब सागर में हुआ. भारतीय नौसेना ने कहा, इस अभ्यास में लगभग 70 भारतीय नौसेना जहाजों, छह पनडुब्बियों और 75 से अधिक विमानों ने भाग लिया. अंतिम संयुक्त चरण के हिस्से के रूप में, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने भी भाग लिया. यह एक्सरसाइज चार महीने की अवधि में हिंद महासागर क्षेत्र के विस्तार में आयोजित किया गया.
3. (d) राम चंद्र पौडेल
नेपाल में हुए राष्ट्रपति पद के चुनाव में राम चंद्र पौडेल ने जीत हासिल की है और उन्हें नेपाल के तीसरे राष्ट्रपति के रूप में चुन लिया गया है. पौडेल ने इस चुनाव में अपने प्रतिद्वंद्वी सुभाष चंद्र नेम्बांग को हराया. वह मौजूदा राष्ट्रपति विद्या देवी भंडारी का स्थान लेंगे. नेपाली राष्ट्रपति के चुनाव में पौडेल को 33,802 वोट हासिल हुए, वही उनके प्रतिद्वंद्वी सुभाष चंद्र नेम्बवांग को 15,518 वोट मिले. वह 1999 से 2002 तक नेपाल के गृह मंत्री और उप प्रधान मंत्री रहे थे. इनका जन्म 15 अक्टूबर 1944 को तनहुन, नेपाल में हुआ था.
4. (a) शालिजा धामी
भारतीय वायुसेना की ग्रुप कैप्टन शालिजा धामी (Shaliza Dhami) को पश्चिमी क्षेत्र में फ्रंटलाइन कॉम्बैट यूनिट की कमान संभालने के लिए चुना गया है .तीनों सेवाओं में किसी कॉम्बैट यूनिट की कमान संभालने वाली वह पहली महिला होंगी. ग्रुप कैप्टन धामी को 2003 में एक हेलीकॉप्टर पायलट के रूप में भारतीय वायुसेना में नियुक्त किया गया था और उनके पास 2,800 घंटे से अधिक उड़ान का अनुभव है. महिलाओं को भारतीय वायु सेना में 30 से अधिक वर्षों से शामिल किया गया है.
5. (b) कर्नाटक
कर्नाटक ने 54 साल का इंतजार खत्म करते हुए संतोष ट्रॉफी राष्ट्रीय फुटबॉल चैंपियनशिप जीत ली है. सऊदी अरब की राजधानी रियाद के किंग फहद इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले गए फाइनल में कर्नाटक ने मेघालय को 3-2 से हराया. प्ले ऑफ मैच में सर्विसेज ने पंजाब की टीम को हराकर प्रतियोगिता में तीसरा स्थान हासिल किया. मैच के 19वें मिनट में कर्नाटक ने बढ़त बना ली थी. कर्नाटक के रॉबिन यादव को 'प्लेयर ऑफ द चैंपियनशिप' जबकि रजत पॉल लिंगदोह को गोलकीपर ऑफ़ चैंपियनशिप का अवार्ड मिला. कर्नाट ने यह ख़िताब पांचवीं बार जीता है.
6. (d) आईएनएस विक्रांत
नौसेना कमांडरों के सम्मेलन 2023 के पहले संस्करण का आयोजन भारत के पहले स्वदेशी विमानवाहक पोत आईएनएस विक्रांत पर किया गया. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने पहले दिन आईएनएस विक्रांत पर नौसेना कमांडरों को संबोधित किया. कमांडरों का सम्मेलन पहली बार आईएनएस विक्रांत पर आयोजित किया गया. सम्मेलन के आगे के फेज में चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ और भारतीय सेना और भारतीय वायु सेना के प्रमुख भी नौसेना कमांडरों के साथ वार्ता की. आईएनएस विक्रांत पहला स्वदेशी विमानवाहक पोत है, इसका निर्माण केरल में कोचीन शिपयार्ड लिमिटेड द्वारा किया गया था.
7. (b) एस.एस. दुबे
भारतीय सिविल लेखा सेवा के अधिकारी एस.एस. दुबे ने लेखा महानियंत्रक (CGA) के रूप में कार्यभार संभाला, वह वित्त मंत्रालय, भारत सरकार के 28वें महालेखा नियंत्रक हैं. भारत सरकार के साथ काम करने के अलावा उन्होंने संयुक्त राष्ट्र में 5 वर्षों तक काम करने का अनुभव है. उन्होंने आवास और शहरी मामलों के मंत्रालय और उत्तर पूर्वी क्षेत्र के विकास मंत्रालय के संयुक्त सचिव और वित्तीय सलाहकार के रूप में कार्य किया है. CGA भारत सरकार का प्रधान लेखा सलाहकार होता है. यह वित्त मंत्रालय में व्यय विभाग के अधीन कार्य करता है. यह संवैधानिक निकाय नहीं है.
8. (a) शशि कुमार रामचंद्रन
केंद्रीय सूचना और प्रसारण राज्य मंत्री डॉ एल मुरुगन ने नई दिल्ली में 8वें राष्ट्रीय फोटोग्राफी पुरस्कार प्रदान किए. इसके तहत एक लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड सहित कुल 13 पुरस्कार प्रदान किए गए. शिप्रा दास को लाइफटाइम अचीवमेंट पुरस्कार से सम्मानित किया गया. प्रोफेशनल फ़ोटोग्राफ़र ऑफ़ द ईयर का अवार्ड शशि कुमार रामचंद्रन को दिया गया, जबकि अरुण साहा ने एमेच्योर फ़ोटोग्राफ़र ऑफ़ द ईयर का अवार्ड जीता.
9. (a) भारतीय रिज़र्व बैंक
भारतीय रिजर्व बैंक के गवर्नर शक्तिकांत दास ने घोषणा की कि केंद्रीय बैंक स्थानीय उद्यमियों और व्यापारियों की मदद से देश भर के 75 गांवों को डिजिटल भुगतान के साथ सक्षम बनाने के लिए 75 डिजिटल गांवों का कार्यक्रम शुरू किया है. इसकी शुरुआत डिजिटल भुगतान जागरूकता सप्ताह के दौरान हुई. इसके साथ ही 'हर पेमेंट डिजिटल' मिशन को भी लांच किया गया. इसके तहत, भुगतान प्रणाली संचालक (PSO) देश भर के गांवों को गोद लेंगे और डिजिटल भुगतान के लिए जागरूकता बढ़ाने का कार्य करेंगे.
10. (b) मणिपुर
पांच दिनों तक चलने वाला यशांग उत्सव 7 मार्च 2023 को मणिपुर में शुरू हुआ. यह उत्सव लम्दा (फरवरी-मार्च) महीने की पूर्णिमा के दिन से शुरू होकर वसंत ऋतु में पांच दिनों तक मनाया जाता है. यह त्यौहार मीटी (Meetei) समुदाय द्वारा मनाया जाता है जो मुख्य रूप से हिंदू हैं, इसका आयोजन भी होली के समय किया जाता है. ऑल मणिपुर वर्किंग जर्नलिस्ट्स यूनियन (AMWJU) ने इस अवसर पर पांच दिवसीय स्पोर्ट्स मीट का आयोजन किया है. यशांग उत्सव मणिपुर के प्रमुख त्योहारों में से एक माना जाता है. इस त्योहार का मुख्य आकर्षण थबल चोंगबा (ThabalChongba) है, जो एक पारंपरिक मणिपुरी लोक नृत्य है.
इसे भी पढ़ें:
Top 10 Weekly Current Affairs in Hindi: 05 मार्च से 11 मार्च 2023-ऑस्कर अवार्ड्स 2023
Comments
All Comments (0)
Join the conversation