Top 10 Weekly Current Affairs in Hindi: 05 मार्च से 11 मार्च 2023-ऑस्कर अवार्ड्स 2023

Top 10 Weekly Current Affairs Hindi: जागरण जोश पूरे सप्ताह से चुनिंदा एवं महत्वपूर्ण टॉप 10 साप्ताहिक करेंट अफेयर्स प्रस्तुत कर रहा है. इसमें मुख्य रूप से ऑस्कर अवार्ड्स 2023, सतीश कौशिक का निधन, 8वां नेशनल फोटोग्राफी अवार्ड आदि न्यूज़ शामिल हैं.

टॉप-10 साप्ताहिक करेंट अफेयर्स
टॉप-10 साप्ताहिक करेंट अफेयर्स

Top 10 Weekly Current Affairs Hindi: जागरण जोश पूरे सप्ताह से चुनिंदा एवं महत्वपूर्ण टॉप 10 साप्ताहिक करेंट अफेयर्स प्रस्तुत कर रहा है. इसमें मुख्य रूप से ऑस्कर अवार्ड्स 2023, सतीश कौशिक का निधन, 8वां नेशनल फोटोग्राफी अवार्ड आदि न्यूज़ शामिल हैं.

1. 95वें ऑस्कर अवॉर्ड शो की इन कैटेगरी में है भारत की दावेदारी 

95वें ऑस्कर अवॉर्ड शो की तैयारियां जोरो पर है और इस अवार्ड शो में सबकी नजरें भारतियों पर टिकी हुई है. निर्देशक एस एस राजामौली की फिल्म RRR का हिट सॉन्ग ‘नाटू नाटू’ बेस्ट ओरिजनल सॉन्ग कैटेगरी में नॉमिनेट हुआ है. RRR के 'नाटू नाटू' के अलावा ऑल दैट ब्रीथ्स (All That Breathes) और द एलिफेंट व्हिस्परर्स (The Elephant Whisperers) को भी ऑस्कर के लिए नॉमिनेशन मिला है. इस अवार्ड शो में RRR की स्टारकास्ट राम चरण और जूनियर एनटीआर के साथ रेड कॉर्पोरेट पर अपना जलवा बिखेरेंगे. ऑस्कर 2023 का आयोजन 12 मार्च को डॉल्बी थिएटर, लॉस एंजिल्स (LA) में किया जायेगा, जो लाइव-परफॉर्मेंस ऑडिटोरियम है. 95वां अकादमी पुरस्कार रविवार, 12 मार्च, 2023 को सुबह 5:30 बजे शुरू होगा.  

2. अभिनेता-निर्देशक सतीश कौशिक का निधन

'तेरे नाम' जैसी सुपरहिट फिल्म का निर्देशन करने वाले अभिनेता-निर्देशक सतीश कौशिक का निधन हो गया है, वह 66 वर्ष के थे. कौशिक बॉलीवुड में कदम रखने से पहले एक थिएटर आर्टिस्ट थे. सतीश कौशिक के असामयिक निधन के बाद पूरे बॉलीवुड में शोक की लहर है. फिल्म अभिनेता अनुपम खेर ने उनके निधन पर ट्वीट कर शोक व्यक्त किया. मिस्टर इंडिया में अपनी भूमिका के लिए मशहूर कौशिक ने अपने आखिरी ट्वीट में होली सेलिब्रेशन की तस्वीरें शेयर की थी. एक एक्टर के रूप में, उन्हें मिस्टर इंडिया में "कैलेंडर" की भूमिका से की थी. कौशिक बॉलीवुड में कदम रखने से पहले एक थिएटर आर्टिस्ट थे. 

3. नेफ्यू रियो पांचवीं बार बनें नागालैंड के सीएम

नेफ्यू रियो ने नागालैंड के मुख्यमंत्री के रूप में पांचवीं बार शपथ ली है. उनको राज्यपाल ला गणेशन ने पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई. इस शपथ समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा सहित कई लोगों ने शिरकत की. गौरतलब है की एनडीपीपी-बीजेपी गठबंधन ने हाल ही में संपन्न हुए राज्य के विधानसभा चुनाव के 60 सदस्यीय सदन में 37 सीटें हासिल कीं थी. वही टी आर जेलियांग और वाई पैटन ने राज्य के उपमुख्यमंत्रियों के रूप में शपथ ली.  

4. कर्नाटक ने 54 साल बाद जीती संतोष ट्रॉफी

कर्नाटक ने 54 साल का इंतजार खत्म करते हुए संतोष ट्रॉफी राष्ट्रीय फुटबॉल चैंपियनशिप जीत ली है. सऊदी अरब की राजधानी रियाद के किंग फहद इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले गए फाइनल में कर्नाटक ने मेघालय को 3-2 से हराया. यह पहला मौका था जब मेघालय इस प्रतिष्टित फुटबॉल टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंचा था. कर्नाटक के रॉबिन यादव को 'प्लेयर ऑफ द चैंपियनशिप' जबकि रजत पॉल लिंगदोह को गोलकीपर ऑफ़ चैंपियनशिप का अवार्ड मिला. यह संतोष ट्रॉफी का 76वां संस्करण था. इस टूर्नामेंट के ग्रुप स्टेज के मैच भारत में ही खेले गए थे, जबकि नॉकआउट मुकाबले सऊदी अरब में 01 से 04 मार्च के बीच खेले गए.   

5. अरब सागर में ब्रह्मोस मिसाइल की सफल टेस्टिंग

आत्मनिर्भर भारत की एक और मिसाल पेश करते हुए इंडियन नेवी ने स्वदेशी सीकर और बूस्टर के साथ ब्रह्मोस सुपरसोनिक मिसाइल का अरब सागर में सफल परीक्षण किया. नेवी के एक वरिष्ठ सैन्य अधिकारी ने कहा, "भारतीय नौसेना ने DRDO द्वारा डिजाइन किए गए स्वदेशी सीकर और बूस्टर से लैस ब्रह्मोस मिसाइल से एक सटीक टारगेट को अटैक किया गया. यह टेस्टिंग कोलकाता कैटेगरी के निर्देशित मिसाइल विध्वंसक युद्धपोत से किया गया. मिसाइल के क्षेत्र में देश को आत्मनिर्भर बनाने के लिए ब्रह्मोस एयरोस्पेस लगातार काम कर रहा है.   

6. 8वें नेशनल फोटोग्राफी अवार्ड की घोषणा

शिप्रा दास को लाइफटाइम अवार्ड से सम्मानित किया गया है. वही प्रोफेशनल फ़ोटोग्राफ़र ऑफ़ द ईयर का अवार्ड शशि कुमार रामचंद्रन को दिया गया है. इसके साथ ही अरुण साहा को एमेच्योर फ़ोटोग्राफ़र ऑफ़ द ईयर के अवार्ड से सम्मानित किया गया है. प्रोफेशनल फ़ोटोग्राफ़र कैटेगरी का थीम जीवन और जल” (Life and Water) था, जबकि एमेच्योर फ़ोटोग्राफ़र कैटेगरी का थीम “भारत की सांस्कृतिक विरासत” (Cultural Heritage of India) था. इस आयोजन के अवसर पर उन्होंने एक फोटो प्रदर्शनी का भी उद्घाटन किया और साथ ही गणमान्य व्यक्तियों द्वारा एक विशेष ब्रोशर भी जारी किया गया. इस आयोजन के अवसर पर उन्होंने एक फोटो प्रदर्शनी का भी उद्घाटन किया और साथ ही गणमान्य व्यक्तियों द्वारा एक विशेष ब्रोशर भी जारी किया गया.  

7. कोनराड संगमा लगातार दूसरी बार बनें सीएम

भारत के उत्तर पूर्वी राज्य मेघालय के सीएम के रूप में नेशनल पीपुल्स पार्टी के प्रमुख कोनराड संगमा ने लगातार दूसरी बार शपथ लिया है. उनके शपथ ग्रहण समारोह में पीएम मोदी ने भी शिरकत की. कोनराड संगमा को 32 विधायकों का समर्थन प्राप्त है और उन्होंने यह भी दावा किया कि उन्हें अगली सरकार बनाने के लिए राज्य के राज्यपाल से निमंत्रण मिला था. कोनराड कोंगकल संगमा का मेघालय की राजनीति में प्रमुख स्थान है. वह नेशनल पीपुल्स पार्टी के सदस्य है. वह मेघालय के पूर्व मुख्यमंत्री और लोकसभा के पूर्व अध्यक्ष पी ए संगमा के बेटे है. कोनराड संगमा 2016-2018 तक तुरा से संसद सदस्य भी थे.             

8. भारतवंशी अरुण सुब्रमण्यन होंगे दक्षिण-न्यूयॉर्क के पहले दक्षिण एशियाई जज

अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने भारतवंशी अरुण सुब्रमण्यम को न्यूयॉर्क के दक्षिणी जिले (SDNY) का जिला न्यायाधीश मनोनीत किया है. अरुण सुब्रमण्यम इस पद पर नियुक्त होने वाले पहले दक्षिण एशियाई मूल के व्यक्ति होंगे. अरुण सुब्रमण्यम के पास उपभोक्ता संरक्षण का खासा अनुभव है, साथ ही बाल तस्करी के शिकार लोगों के बचाव में भी उन्होंने सराहनीय कार्य किया है. छह सितंबर 2022 को उनका नामांकन सीनेट को भेजा गया था. जस्टिस अरुण सुब्रमण्यम इस खंडपीठ में मनोनीत होने वाले दक्षिण एशियाई मूल के पहले व्यक्ति है. इससे पहले राष्ट्रपति जो बाइडन ने अमेरिकी सीनेट की ओर से दिए गए न्यायिक नामित सदस्यों में से तीन पर हस्ताक्षर किए थे. 

9. राम चंद्र पौडेल चुने गए नेपाल के नए

नेपाल में हुए राष्ट्रपति पद के चुनाव में राम चंद्र पौडेल ने जीत हासिल की है और उन्हें नेपाल के तीसरे राष्ट्रपति के रूप में चुन लिया गया है. पौडेल ने इस चुनाव में अपने प्रतिद्वंद्वी सुभाष चंद्र नेम्बांग को हराया. वह मौजूदा राष्ट्रपति विद्या देवी भंडारी का स्थान लेंगे. इस चुनाव में नेपाली कांग्रेस के नेता पौडेल को 8 राजनीतिक पार्टियों का समर्थन प्राप्त था. पौडेल नेपाल की संसद के निचले सदन हाउस ऑफ़ रिप्रेजेन्टेटिव के पूर्व अध्यक्ष है. वर्ष 1970 में उन्होंने काठमांडू के त्रिभुवन विश्वविद्यालय से साहित्य में एमए की डिग्री प्राप्त की है. इनका जन्म 15 अक्टूबर 1944 को तनहुन, नेपाल में हुआ था.  

10. शी जिनपिंग तीसरे कार्यकाल के लिए चुने गए राष्ट्रपति

चीन की राजनीति में शी जिनपिंग का वर्चस्व अब भी कायम है, राष्ट्रपति शी जिनपिंग को तीसरी बार चीन का राष्ट्रपति चुन लिया गया. पिछले वर्ष अक्टूबर में चीन की पीपल्स पार्टी की वार्षिक बैठक का आयोजन किया गया था, जिसमें नेशनल पीपल्स कांग्रेस में शी जिनपिंग को शीर्ष नेता चुन लिया गया था. चीन में राष्ट्रपति शी जिनपिंग की ताकत का अंदाजा इस बात से ही लगाया जा सकता है कि उनके समर्थन में सभी वोट पड़े वही उनके विरोध में एक भी मत नहीं पड़े. माओत्से तुंग के बाद से, चीन में राष्ट्रपति के कार्यकाल को दो कार्यकालों तक सीमित कर दिया गया था. लेकिन शी जिनपिंग ने वर्ष 2018 में इस प्रतिबंध को बदल दिया था.   

इसे भी पढ़ें:

Current Affairs Hindi One Liners: 10 मार्च 2023-अग्निवीर, सोलर प्रोजेक्ट

Current Affairs Daily Hindi Quiz: 10 March 2023-चीन के राष्ट्रपति, शालिजा धामी

Take Weekly Tests on app for exam prep and compete with others. Download Current Affairs and GK app

एग्जाम की तैयारी के लिए ऐप पर वीकली टेस्ट लें और दूसरों के साथ प्रतिस्पर्धा करें। डाउनलोड करें करेंट अफेयर्स ऐप

AndroidIOS
Read the latest Current Affairs updates and download the Monthly Current Affairs PDF for UPSC, SSC, Banking and all Govt & State level Competitive exams here.
Jagran Play
खेलें हर किस्म के रोमांच से भरपूर गेम्स सिर्फ़ जागरण प्ले पर
Jagran PlayJagran PlayJagran PlayJagran Play