Nepal’s new President: राम चंद्र पौडेल चुने गए नेपाल के नए राष्ट्रपति, यहां देखें उनका राजनीतिक सफ़र
नेपाल में हुए राष्ट्रपति पद के चुनाव में राम चंद्र पौडेल ने जीत हासिल की है और उन्हें नेपाल के तीसरे राष्ट्रपति के रूप में चुन लिया गया है. वह मौजूदा राष्ट्रपति विद्या देवी भंडारी का स्थान लेंगे, जिनका कार्यकाल 12 मार्च को समाप्त हो रहा है.

नेपाल में हुए राष्ट्रपति पद के चुनाव में राम चंद्र पौडेल ने जीत हासिल की है और उन्हें नेपाल के तीसरे राष्ट्रपति के रूप में चुन लिया गया है. पौडेल ने इस चुनाव में अपने प्रतिद्वंद्वी सुभाष चंद्र नेम्बांग को हराया. वह मौजूदा राष्ट्रपति विद्या देवी भंडारी का स्थान लेंगे.
इस चुनाव में नेपाली कांग्रेस के नेता पौडेल को 8 राजनीतिक पार्टियों का समर्थन प्राप्त था. उनकी इस जीत पर सभी समर्थक दलों ने उनको बधाई दी है साथ ही नेपाली कांग्रेस के प्रमुख शेर बहादुर देउबा ने ट्वीट के माध्यम से उनको बधाई दी है.
#BREAKING | 78-year-old Ram Chandra Poudel is elected as the third president of #Nepal
— DD News (@DDNewslive) March 9, 2023
He defeated Subas Chandra Nembang of CPN UML in the presidential race. pic.twitter.com/IgNYeepWUq
तीसरा राष्ट्रपति चुनाव:
आज संपन्न हुए नेपाली राष्ट्रपति के चुनाव में पौडेल को 33,802 वोट हासिल हुए, वही उनके प्रतिद्वंद्वी सुभाष चंद्र नेम्बवांग को 15,518 वोट मिले. इस बारें में सूचना नेपाल के चुनाव आयुक्त की ओर से दी गयी है. नेपाल की वर्तमान राष्ट्रपति विद्या देवी भंडारी का कार्यकाल 12 मार्च को समाप्त हो जायेगा, जिसके बाद राम चंद्र पौडेल अपना कार्यभार ग्रहण करेंगे.
राम चंद्र पौडेल को नेपाली कांग्रेस और सीपीएन सहित आठ पार्टियों के गठबन्ध का वोट मिला. पौडेल को कुल 214 सांसदों और 352 प्रांतीय विधानसभा सदस्यों के वोट प्राप्त हुए. वर्ष 2008 में नेपाल के गणतंत्र बनने के बाद से यह तीसरा राष्ट्रपति चुनाव है.
कौन है राम चंद्र पौडेल?
राम चन्द्र पौडेल, नेपाली कांग्रेस के एक वरिष्ठ राजनेता हैं, उन्हें 9 मार्च 2023 को नेपाल के राष्ट्रपति के रूप में चुना गया. पौडेल नेपाल की संसद के निचले सदन हाउस ऑफ़ रिप्रेजेन्टेटिव के पूर्व अध्यक्ष है. साथ ही उन्होंने संसद सदस्य के रूप में कई पदों पर कार्य किया है.
राम चन्द्र पौडेल केंद्रीय समिति के सदस्य है, साथ ही वह एक प्रसिद्ध लेखक भी है और उनकी कई पुस्तकें प्रकाशित की गयी है. उन्हें कई साहित्य पुरस्कारों से भी सम्मानित किया गया है.
वर्ष 1970 में उन्होंने काठमांडू के त्रिभुवन विश्वविद्यालय से साहित्य में एमए की डिग्री प्राप्त की है. इनका जन्म 15 अक्टूबर 1944 को तनहुन, नेपाल में हुआ था.
राम चंद्र पौडेल का राजनीतिक सफ़र:
वर्ष 2008 के संविधान सभा चुनाव में वे तनाहू-2 (Tanahu-2) निर्वाचन क्षेत्र से चुने गए थे. 20 जून 2009 को पौडेल को नेपाली कांग्रेस के संसदीय दल के नेता के रूप में चुना गया था उन्होंने शेर बहादुर देउबा को मात दी थी.
वर्ष 1994 में वह हाउस ऑफ़ रिप्रेजेन्टेटिव (निचले सदन) के अध्यक्ष के रूप में चुने गए और इस पद पर 1998 तक रहे थे. उसके बाद वह 1999 से 2002 तक नेपाल के गृह मंत्री और उप प्रधान मंत्री रहे थे. साथ ही उन्होंने 2007 से 2008 तक शांति और पुनर्निर्माण मंत्री के रूप में कार्य किया था.
अपने राजनीतिक करियर के शुरूआत के समय, नेपाल छात्र संघ 1970 के आयोजन में वह संघ की समिति के वरिष्ठ सदस्य के रूप में चुने गए थे. वह 1977 में नेपाली कांग्रेस तनहुन जिला समिति के सदस्य के रूप में चुने गए, जिसके दो वर्ष बाद उन्हें तनहुन जिला समिति के उपाध्यक्ष के रूप में चुना गया.
Voting concludes in #Nepal; Ram Chandra Poudel and Subhash Chandra Nembang remain top contenders
— DD News (@DDNewslive) March 9, 2023
Read more: https://t.co/7XJHCSonrb@PBSC_Kathmandu pic.twitter.com/31SUwwDAyd
इसे भी पढ़े:
Top 5 Hindi Current Affairs of the Day: 09 मार्च 2023- नेपाल के नए प्रेसिडेंट, सतीश कौशिक
Current Affairs Hindi One Liners: 09 मार्च 2023-राम चंद्र पौडेल, 'हर पेमेंट डिजिटल' मिशन
Take Weekly Tests on app for exam prep and compete with others. Download Current Affairs and GK app
एग्जाम की तैयारी के लिए ऐप पर वीकली टेस्ट लें और दूसरों के साथ प्रतिस्पर्धा करें। डाउनलोड करें करेंट अफेयर्स ऐप
AndroidIOS