Current Affairs Hindi One Liners: 09 मार्च 2023-राम चंद्र पौडेल, 'हर पेमेंट डिजिटल' मिशन

One liner current affairs in hindi: करेंट अफेयर्स एक पंक्ति को नए रूप में प्रस्तुत किया जा रहा है. इसमें राम चंद्र पौडेल, अरुण सुब्रमण्यम, सतीश कौशिक, और 'हर पेमेंट डिजिटल' मिशन आदि को सम्मलित किया गया है.

current affairs hindi one liners 09 march 2023
current affairs hindi one liners 09 march 2023

One liner current affairs in hindi: करेंट अफेयर्स एक पंक्ति को नए रूप में प्रस्तुत किया जा रहा है. इसमें राम चंद्र पौडेल, अरुण सुब्रमण्यम, सतीश कौशिक, और 'हर पेमेंट डिजिटल' मिशन आदि को सम्मलित किया गया है.

1. नेपाल के तीसरे राष्ट्रपति के रूप में किसे चुना गया है- राम चंद्र पौडेल 

2. निसार सैटेलाइट मिशन इसरो और किस स्पेस एजेंसी का एक संयुक्त उपक्रम है- नासा 

3. अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने किस भारतीय-अमेरिकी को न्यूयॉर्क के दक्षिणी जिले का जिला न्यायाधीश मनोनीत किया है- अरुण सुब्रमण्यम 

4. ऑपरेशनल लेवल के एक्सरसाइज ट्रोपेक्स (TROPEX) 2023 का आयोजन किसके द्वारा किया गया- भारतीय नौसेना 

5. अभिनेता-निर्देशक कौन थे जिनका आज 66 वर्ष की आयु में निधन हो गया-  सतीश कौशिक 

6. किस दक्षिण अमेरिकी देश ने 25 वर्षों में पहली बार महिलाओं को सेना में भर्ती करने का निर्णय लिया- कोलंबिया

7. किसने त्रिपुरा के मुख्यमंत्री के रूप में दूसरी बार शपथ ली है- माणिक साहा 

8. मेघालय में 11वीं विधानसभा का निर्विरोध अध्यक्ष किसे चुना गया है- थॉमस ए. संगमा 

9. 'हर पेमेंट डिजिटल' मिशन को किसके द्वारा लांच किया गया है- भारतीय रिज़र्व बैंक

10. जम्मू और कश्मीर के किस जिले में सेना ने सबसे ऊंचा 'राष्ट्रीय ध्वज' फहराया है- डोडा  

इसे भी पढ़ें:

Current Affairs Daily Hindi Quiz: 09 March 2023-अरुण सुब्रमण्यम, एक्सरसाइज ट्रोपेक्स 2023

NISAR Mission: भारत पहुंचा निसार सैटेलाइट, यहां पढ़ें निसार मिशन से जुड़ी सात प्रमुख बातें

Arun Subramanian: भारतवंशी अरुण सुब्रमण्यन होंगे दक्षिण-न्यूयॉर्क के पहले दक्षिण एशियाई जज, जानें इनके बारें में

Take Weekly Tests on app for exam prep and compete with others. Download Current Affairs and GK app

एग्जाम की तैयारी के लिए ऐप पर वीकली टेस्ट लें और दूसरों के साथ प्रतिस्पर्धा करें। डाउनलोड करें करेंट अफेयर्स ऐप

AndroidIOS
Read the latest Current Affairs updates and download the Monthly Current Affairs PDF for UPSC, SSC, Banking and all Govt & State level Competitive exams here.
Jagran Play
खेलें हर किस्म के रोमांच से भरपूर गेम्स सिर्फ़ जागरण प्ले पर
Jagran PlayJagran PlayJagran PlayJagran Play