Current affairs quiz in hindi: जागरण जोश प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्रों एवं पाठकों के लिए डेली करेंट अफेयर्स क्विज प्रस्तुत कर रहा है. आज के इस क्विज में अरुण सुब्रमण्यम, एक्सरसाइज ट्रोपेक्स 2023 आदि से संबंधित परीक्षापयोगी प्रश्नों का संकलन शामिल है.
1. किस भारतीय-अमेरिकी को हाल ही में न्यूयॉर्क के दक्षिणी जिले का जिला न्यायाधीश मनोनीत किया गया है?
(a) गीता मेनन
(b) अजय बंगा
(c) अरुण सुब्रमण्यम
(d) राकेश खुराना
2. किस देश ने 25 वर्षों में पहली बार महिलाओं को सेना में भर्ती करने का निर्णय लिया?
(a) कोलंबिया
(b) घाना
(c) अज़रबैजान
(d) आर्मीनिया
3. ऑपरेशनल लेवल के एक्सरसाइज ट्रोपेक्स (TROPEX)2023का आयोजन किसके द्वारा किया गया?
(a) भारतीय नौसेना
(b) भारतीय वायु सेना
(c) भारतीय थल सेना
(d) इंडियन कोस्ट गार्ड
4. किसने त्रिपुरा के मुख्यमंत्री के रूप में दूसरी बार शपथ ली है?
(a) शांतना चकमा
(b) शुक्ला चरण नोआतिया
(c) सुशांत चौधरी
(d) माणिक साहा
5. 'हर पेमेंट डिजिटल' मिशन कोकिसके द्वारा लांच किया गया है?
(a) भारतीय रिज़र्व बैंक
(b) स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया
(c) यूनियन बैंक ऑफ़ इंडिया
(d) एशियाई विकास बैंक
6. जम्मू और कश्मीर के किस जिले में सेना ने सबसे ऊंचा 'प्रतिष्ठित राष्ट्रीय ध्वज' फहराया है?
(a) उधमपुर
(b) राजौरी
(c) डोडा
(d) किश्तवाड़
7. मेघालय में 11वीं विधानसभा का निर्विरोध अध्यक्ष किसे चुना गया है?
(a) थॉमस ए. संगमा
(b) कोनराड के. संगमा
(c) अलेक्जेंडर लालू हेक
(d) प्रेस्टोन टायन्सॉन्ग
उत्तर:-
1. (c) अरुण सुब्रमण्यम
अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने भारतवंशी अरुण सुब्रमण्यम को न्यूयॉर्क के दक्षिणी जिले (SDNY) का जिला न्यायाधीश मनोनीत किया है. अरुण सुब्रमण्यम इस पद पर नियुक्त होने वाले पहले दक्षिण एशियाई मूल के व्यक्ति होंगे. भारतीय- अमेरिकी अरुण सुब्रमण्यम का जन्म 1979 में पेंसिल्वेनिया के पिट्सबर्ग में हुआ था. अरुण सुब्रमण्यम ने वर्ष 2001 में केस वेस्टर्न रिज़र्व यूनिवर्सिटी से बैचलर की डिग्री हासिल की और 2004 में कोलंबिया लॉ स्कूल से ज्यूरिस डॉक्टर की उपाधि प्राप्त की है.
2. (a) कोलंबिया
कोलंबिया ने 25 वर्षों में पहली बार महिलाओं के लिए सैन्य सेवाएं खोल दी है. पिछले महीने, फरवरी में कोलंबिया की सेना में 1,296 महिलाओं के एक दल को भर्ती किया गया है. कोलंबिया में लंबे समय से 18 से 24 वर्ष के पुरुषों के लिए अनिवार्य सैन्य सेवा है. इस वर्ष, अधिकारियों ने समान आयु सीमा में महिलाओं को स्वेच्छा से सेना में शामिल होने की अनुमति दी है. कोलंबिया एक दक्षिण अमेरिकी देश है, जिसकी राजधानी बोगोटा है और वहां की मुद्रा कोलम्बियाई पेसो है.
3. (a) भारतीय नौसेना
भारतीय नौसेना के ऑपरेशनल लेवल के एक्सरसाइज ट्रोपेक्स (TROPEX) 2023 का समापन इस सप्ताह अरब सागर में हुआ. भारतीय नौसेना ने कहा, इस अभ्यास में लगभग 70 भारतीय नौसेना जहाजों, छह पनडुब्बियों और 75 से अधिक विमानों ने भाग लिया. अंतिम संयुक्त चरण के हिस्से के रूप में, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने भी भाग लिया. यह एक्सरसाइज चार महीने की अवधि में हिंद महासागर क्षेत्र के विस्तार में आयोजित किया गया.
4. (d) माणिक साहा
माणिक साहा ने 16 फरवरी को हुए विधानसभा चुनावों में भाजपा की जीत के बाद त्रिपुरा के मुख्यमंत्री के रूप में दूसरी बार शपथ ली. राज्यपाल सत्यदेव नारायण आर्य ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की उपस्थिति में साहा और आठ अन्य विधायकों को मंत्री पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई. आईपीएफटी से शुक्ला चरण नोआतिया ने मंत्री पद की शपथ ली.
5. (a) भारतीय रिज़र्व बैंक
भारतीय रिजर्व बैंक के गवर्नर शक्तिकांत दास ने घोषणा की कि केंद्रीय बैंक स्थानीय उद्यमियों और व्यापारियों की मदद से देश भर के 75 गांवों को डिजिटल भुगतान के साथ सक्षम बनाने के लिए 75 डिजिटल गांवों का कार्यक्रम शुरू किया है. इसकी शुरुआत डिजिटल भुगतान जागरूकता सप्ताह के दौरान हुई. इसके साथ ही 'हर पेमेंट डिजिटल' मिशन को भी लांच किया गया. इसके तहत, भुगतान प्रणाली संचालक (PSO) देश भर के गांवों को गोद लेंगे और डिजिटल भुगतान के लिए जागरूकता बढ़ाने का कार्य करेंगे.
6. (c) डोडा
जम्मू और कश्मीर में, सेना ने आज, 9 मार्च को पहाड़ी डोडा जिले में सबसे ऊंचा 'प्रतिष्ठित राष्ट्रीय ध्वज' स्थापित किया है. डोडा जिले में सबसे ऊंचे तिरंगे को जीओसी द्वारा फहराया गया जो 100 फीट ऊँचा है. समारोह के दौरान, जीओसी ने कहा कि झंडा चिनाब क्षेत्र के उन अनगिनत सैनिकों को श्रद्धांजलि है, जिन्होंने राष्ट्र की एकता और अखंडता की रक्षा करते हुए अपना सर्वोच्च बलिदान दिया है. डोडा, जम्मू संभाग का एक जिला है.
7. (a) थॉमस ए. संगमा
मेघालय में 11वीं विधानसभा के निर्विरोध अध्यक्ष के रूप में थॉमस ए. संगमा को चुना गया है. मुख्यमंत्री कोनराड के. संगमा के नेतृत्व वाली मेघालय डेमोक्रेटिक एलायंस (एमडीए) सरकार को 45 विधायकों का समर्थन प्राप्त है. हाल ही में मेघालय के सीएम के रूप में नेशनल पीपुल्स पार्टी के प्रमुख कोनराड संगमा ने लगातार दूसरी बार शपथ लिया था. प्रेस्टोन टायन्सॉन्ग (Prestone Tynsong) और स्निआवभालंग धर (Sniawbhalang Dhar) ने उपमुख्यमंत्री पद की शपथ ली थी. नेशनल पीपुल्स पार्टी को भारत में एक राष्ट्रीय पार्टी का दर्जा प्राप्त है जो मुख्य रूप से मेघालय राज्य में केंद्रित है. जुलाई 2012 में NCP से अलग होकर पीए संगमा ने इस पार्टी का गठन किया था.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation