Arun Subramanian: भारतवंशी अरुण सुब्रमण्यन होंगे दक्षिण-न्यूयॉर्क के पहले दक्षिण एशियाई जज, जानें इनके बारें में
अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने भारतवंशी अरुण सुब्रमण्यम को न्यूयॉर्क के दक्षिणी जिले (SDNY) का जिला न्यायाधीश मनोनीत किया है. अरुण सुब्रमण्यम इस पद पर नियुक्त होने वाले पहले दक्षिण एशियाई मूल के व्यक्ति होंगे.

अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने भारतवंशी अरुण सुब्रमण्यम को न्यूयॉर्क के दक्षिणी जिले (SDNY) का जिला न्यायाधीश मनोनीत किया है. अरुण सुब्रमण्यम इस पद पर नियुक्त होने वाले पहले दक्षिण एशियाई मूल के व्यक्ति होंगे.
सीनेट मेजॉरिटी लीडर सीनेट चक शूमर ने इसकी पुष्टि करते हुए कहा कि, 'वह भारतीय अप्रवासियों का बेटा है और पहले दक्षिण एशियाई-अमेरिकी न्यायाधीश है. साथ ही उन्होंने कहा कि सुब्रमण्यम ने अपना करियर लोगों के हित के लिए समर्पित कर दिया है'.
अरुण सुब्रमण्यम के पास उपभोक्ता संरक्षण का खासा अनुभव है, साथ ही बाल तस्करी के शिकार लोगों के बचाव में भी उन्होंने सराहनीय कार्य किया है. छह सितंबर 2022 को उनका नामांकन सीनेट को भेजा गया था.
CONFIRMED: Arun Subramanian to the Southern District of New York.
— Senate Judiciary Committee (@JudiciaryDems) March 7, 2023
He’s been directly engaged in every aspect of civil litigation and has clerked at every level of the federal judiciary.
He is also the first South Asian judge to serve on this bench. pic.twitter.com/MImxdet7HQ
पहले दक्षिण एशियाई मूल के जज होंगे:
जस्टिस अरुण सुब्रमण्यम इस खंडपीठ में मनोनीत होने वाले दक्षिण एशियाई मूल के पहले व्यक्ति है. इससे पहले राष्ट्रपति जो बाइडन ने अमेरिकी सीनेट की ओर से दिए गए न्यायिक नामित सदस्यों में से तीन पर हस्ताक्षर किए थे. उनके नाम पर 58-37 मतों से नामांकन की पुष्टि की गयी थी.
कौन है अरुण सुब्रमण्यम?
भारतीय- अमेरिकी अरुण सुब्रमण्यम का जन्म 1979 में पेंसिल्वेनिया के पिट्सबर्ग में हुआ था. उनका परिवार 1970 के दशक की शुरुआत में अमेरिका शिफ्ट हो गया था. उनके पिता एक कंट्रोल सिस्टम इंजीनियर थे उन्होंने यूएस में कई कंपनियों में कार्य किया था.
अरुण सुब्रमण्यम ने वर्ष 2001 में केस वेस्टर्न रिज़र्व यूनिवर्सिटी से बैचलर की डिग्री हासिल की और 2004 में कोलंबिया लॉ स्कूल से ज्यूरिस डॉक्टर की उपाधि प्राप्त की है.
अरुण सुब्रमण्यम का करियर:
अरुण सुब्रमण्यम ने अपने करियर की शुरुआत में 2004 से 2005 तक, यूनाइटेड स्टेट्स कोर्ट ऑफ अपील्स फॉर द सेकेंड सर्किट के जज डेनिस जैकब्स के लॉ क्लर्क के रूप में काम किया.
वह 2005 से 2006 तक, न्यूयॉर्क के दक्षिणी जिले के तत्कालीन संयुक्त राज्य जिला न्यायालय के न्यायाधीश जेरार्ड ई. लिंच के लॉ क्लर्क के रूप में भी कार्य किया है. इसके बाद वह सर्वोच्च न्यायालय के न्यायमूर्ति रूथ बेडर जिन्सबर्ग के लिए भी कार्य किया.
सुब्रमण्यन के पास उपभोक्ता संरक्षण, अविश्वास कानून, दिवालियापन कानून, वाणिज्यिक वर्ग कार्रवाई, सहित अनुबंध और अपकृत्य मुकदमेबाजी का खासा अनुभव है.
न्यायिक आयोग में कमीशन मिलने के बाद, वह न्यूयॉर्क के दक्षिणी जिले के लिए संयुक्त राज्य जिला न्यायालय में सेवा देने वाले पहले दक्षिण एशियाई न्यायाधीश होंगे.
उनके उल्लेखनीय कार्य:
सुब्रमण्यन ने कैलिफोर्निया में वायरलेस वाहक एटी एंड टी, स्प्रिंट, वेरिज़ोन और टी-मोबाइल के खिलाफ एक झूठे मुकदमे में व्हिसलब्लोअर और कई राजनीतिक उपखंडों के वकील के रूप में कार्य किया है.
वर्ष 2010 में, व्हिसलब्लोअर डेविड केस्टर ने आरोप लगाया था कि एक यूरोपीय दवा कंपनी नोवार्टिस एजी (Novartis AG) ने अपनी प्रत्यारोपण दवा मायफोर्टिक की बिक्री बढ़ाने के लिए अवैध रिश्वत की पेशकश की थी. उस केस में सुब्रमण्यन ने डेविड केस्टर का प्रतिनिधित्व किया था.
इसे भी पढ़ें:
Satish Kaushik: अभिनेता-निर्देशक सतीश कौशिक का निधन, इन सुपरहिट फिल्मों का किया था निर्देशन
Take Weekly Tests on app for exam prep and compete with others. Download Current Affairs and GK app
एग्जाम की तैयारी के लिए ऐप पर वीकली टेस्ट लें और दूसरों के साथ प्रतिस्पर्धा करें। डाउनलोड करें करेंट अफेयर्स ऐप
AndroidIOS