Satish Kaushik: अभिनेता-निर्देशक सतीश कौशिक का निधन, इन सुपरहिट फिल्मों का किया था निर्देशन
अभिनेता-निर्देशक सतीश कौशिक का 66 वर्ष की आयु में निधन हो गया है. उन्होंने 1990 में आई सुपरहिट फिल्म 'राम लखन' और 1997 में 'साजन चले ससुराल' में हास्य भूमिकाओं के लिए फिल्मफेयर अवार्ड जीता था.

'तेरे नाम' जैसी सुपरहिट फिल्म का निर्देशन करने वाले अभिनेता-निर्देशक सतीश कौशिक का निधन हो गया है, वह 66 वर्ष के थे. कौशिक बॉलीवुड में कदम रखने से पहले एक थिएटर आर्टिस्ट थे. सतीश होली सेलिब्रेशन के लिए दिल्ली में थे.
कथित तौर पर कौशिक को कार में यात्रा के दौरान हार्ट अटैक आया था, जिसके बाद उन्हें फोर्टिस हॉस्पिटल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया. वह दिल्ली से सटे गुरुग्राम में किसी से मिलने गए थे. कौशिक के पार्थिव शरीर को मुंबई लाया जा रहा है, जहां उनका अंतिम संस्कार किया जायेगा.
Sh Satish Kaushik was an acclaimed actor & director who scripted some of the most memorable cinematic works of our time. He tickled fans with humour & his art will live on through his filmography. My condolences on his demise to his family & well wishers. pic.twitter.com/q6I23c5Fsi
— Anurag Thakur (@ianuragthakur) March 9, 2023
बॉलीवुड में शोक की लहर:
सतीश कौशिक के असामयिक निधन के बाद पूरे बॉलीवुड में शोक की लहर है. फिल्म अभिनेता अनुपम खेर ने उनके निधन पर ट्वीट कर शोक व्यक्त किया.
उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने भी सतीश कौशिक को श्रद्धांजलि देते हुए ट्वीट किया, और कहा ''प्रख्यात अभिनेता एवं फिल्म निर्देशक श्री सतीश कौशिक जी का निधन अत्यंत दुःखद तथा फिल्म जगत की अपूरणीय क्षति है''
प्रख्यात अभिनेता एवं फिल्म निर्देशक श्री सतीश कौशिक जी का निधन अत्यंत दुःखद तथा फिल्म जगत की अपूरणीय क्षति है।
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) March 9, 2023
प्रभु श्री राम दिवंगत आत्मा को अपने श्री चरणों में स्थान तथा शोकाकुल परिजनों व उनके प्रशंसकों को यह असीम दुःख सहने की शक्ति दें।
ॐ शांति!
एक्टर अनुपम खेर ने ट्वीट में लिखा, "45 साल की दोस्ती पर ऐसे अचानक पूर्ण विराम! आपके बिना जीवन पहले जैसा नहीं रहेगा!"
यह था उनका आखिरी ट्वीट:
मिस्टर इंडिया में अपनी भूमिका के लिए मशहूर कौशिक ने अपने आखिरी ट्वीट में होली सेलिब्रेशन की तस्वीरें शेयर की थी. और लिखा था 'जानकी कुटीर जुहू में कलरफुल हैप्पी फन'. इनके इस ट्वीट में अली फजल, ऋचा चड्ढा, महिमा चौधरी और जावेद अख्तर दिखाई दे रहे है.
Colourful Happy Fun #Holi party at Janki Kutir Juhu by @Javedakhtarjadu @babaazmi @AzmiShabana @tanviazmi.. met the newly wed beautiful couple @alifazal9 @RichaChadha.. wishing Happy Holi to everyone 🌹🌹🌹🌺🌺🌺🌺 #friendship #festival #Holi2023 #colors pic.twitter.com/pa6MqUKdku
— satish kaushik (@satishkaushik2) March 7, 2023
सतीश कौशिक का करियर:
एक एक्टर के रूप में, उन्हें मिस्टर इंडिया में "कैलेंडर" की भूमिका से की थी. कौशिक बॉलीवुड में कदम रखने से पहले एक थिएटर आर्टिस्ट थे. दीवाना मस्ताना में पप्पू पेजर के रूप में उनकी भूमिकाओं के लिए जाना जाता था.
उन्होंने 1990 में आई सुपरहिट फिल्म 'राम लखन' और 1997 में 'साजन चले ससुराल' में हास्य भूमिकाओं के लिए फिल्मफेयर अवार्ड जीता था.
उन्होंने कुंदन शाह की कॉमेडी क्लासिक 'जाने भी दो यारों' (1983) के लिए डायलॉग भी लिखे थे. उन्होंने 2003 में आई रोमांटिक- ट्रेजडी फिल्म तेरे नाम का निर्देशन किया था. इसके अलावा उन्होंने 'हम आपके दिल में रहते हैं' फिल्म का भी निर्देशन किया था.
सतीश का जन्म 13 अप्रैल 1956 को महेंद्रगढ़, हरियाणा में हुआ था. उन्होंने 1972 में किरोड़ीमल कॉलेज, दिल्ली से स्नातक किया था. वह नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा और फिल्म एंड टेलीविजन इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया के पूर्व छात्र थे. उनके परिवार में उनकी पत्नी शशि और 11 वर्षीय बेटी वंशिका कौशिक हैं.
इसे भी पढ़ें:
Take Weekly Tests on app for exam prep and compete with others. Download Current Affairs and GK app
एग्जाम की तैयारी के लिए ऐप पर वीकली टेस्ट लें और दूसरों के साथ प्रतिस्पर्धा करें। डाउनलोड करें करेंट अफेयर्स ऐप
AndroidIOS