Top 5 Hindi Current Affairs of the Day: 09 मार्च 2023- नेपाल के नए प्रेसिडेंट, सतीश कौशिक
Top 5 Hindi Current Affairs: टॉप हिन्दी करेंट अफ़ेयर्स, 09 मार्च 2023 के अंतर्गत आज के शीर्ष करेंट अफ़ेयर्स को शामिल किया गया है जिसमें मुख्य रूप से नेपाल के नए प्रेसिडेंट, सतीश कौशिक और अरुण सुब्रमण्यम आदि को शामिल किया गया हैं.

Top 5 Hindi Current Affairs: टॉप हिन्दी करेंट अफ़ेयर्स, 09 मार्च 2023 के अंतर्गत आज के शीर्ष करेंट अफ़ेयर्स को शामिल किया गया है जिसमें मुख्य रूप से नेपाल के नए प्रेसिडेंट, सतीश कौशिक और अरुण सुब्रमण्यम आदि को शामिल किया गया हैं.
राम चंद्र पौडेल चुने गए नेपाल के नए राष्ट्रपति
नेपाल में हुए राष्ट्रपति पद के चुनाव में राम चंद्र पौडेल ने जीत हासिल की है और उन्हें नेपाल के तीसरे राष्ट्रपति के रूप में चुन लिया गया है. पौडेल ने इस चुनाव में अपने प्रतिद्वंद्वी सुभाष चंद्र नेम्बांग को हराया. वह मौजूदा राष्ट्रपति विद्या देवी भंडारी का स्थान लेंगे. आज संपन्न हुए नेपाली राष्ट्रपति के चुनाव में पौडेल को 33,802 वोट हासिल हुए, वही उनके प्रतिद्वंद्वी सुभाष चंद्र नेम्बवांग को 15,518 वोट मिले. वर्ष 1970 में उन्होंने काठमांडू के त्रिभुवन विश्वविद्यालय से साहित्य में एमए की डिग्री प्राप्त की है. इनका जन्म 15 अक्टूबर 1944 को तनहुन, नेपाल में हुआ था.
अभिनेता-निर्देशक सतीश कौशिक का निधन
'तेरे नाम' जैसी सुपरहिट फिल्म का निर्देशन करने वाले अभिनेता-निर्देशक सतीश कौशिक का निधन हो गया है, वह 66 वर्ष के थे. कौशिक बॉलीवुड में कदम रखने से पहले एक थिएटर आर्टिस्ट थे. सतीश होली सेलिब्रेशन के लिए दिल्ली में थे. उन्होंने 1990 में आई सुपरहिट फिल्म 'राम लखन' और 1997 में 'साजन चले ससुराल' में हास्य भूमिकाओं के लिए फिल्मफेयर अवार्ड जीता था. सतीश का जन्म 13 अप्रैल 1956 को महेंद्रगढ़, हरियाणा में हुआ था. उन्होंने 1972 में किरोड़ीमल कॉलेज, दिल्ली से स्नातक किया था.
यहां पढ़ें निसार मिशन से जुड़ी सात प्रमुख बातें
भारत की स्पेस एजेंसी इसरो और नासा का ऐतिहासिक जॉइंट मिशन नासा-इसरो सिंथेटिक एपर्चर रडार (निसार) अब अपने आखिरी चरण में पहुँच गया है. इस मिशन के तहत अमेरिकी वायुसेना के विमान C-17 से निसार सैटेलाइट को बेंगलुरु पहुंचा दिया गया है. निसार सैटेलाइट को नासा और भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) द्वारा विकसित किया जा रहा है. इस मिशन की शुरुआत 2014 में हुई थी. इस मिशन को जनवरी 2024 सतीश धवन अंतरिक्ष सेंटर से भेजने की तैयारी है. यह मिशन कम से कम तीन साल तक कार्य करेगा, जो 12 दिन में पूरी दुनिया का मैप तैयार करने में सक्षम है. इसे पृथ्वी की निचली कक्षा में स्थापित किया जायेगा.
भारतवंशी अरुण सुब्रमण्यन होंगे दक्षिण-न्यूयॉर्क के पहले दक्षिण एशियाई जज
अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने भारतवंशी अरुण सुब्रमण्यम को न्यूयॉर्क के दक्षिणी जिले (SDNY) का जिला न्यायाधीश मनोनीत किया है. अरुण सुब्रमण्यम इस पद पर नियुक्त होने वाले पहले दक्षिण एशियाई मूल के व्यक्ति होंगे. भारतीय- अमेरिकी अरुण सुब्रमण्यम का जन्म 1979 में पेंसिल्वेनिया के पिट्सबर्ग में हुआ था. उनका परिवार 1970 के दशक की शुरुआत में अमेरिका शिफ्ट हो गया था. उनके पिता एक कंट्रोल सिस्टम इंजीनियर थे उन्होंने यूएस में कई कंपनियों में कार्य किया था. अरुण सुब्रमण्यम के पास उपभोक्ता संरक्षण का खासा अनुभव है, साथ ही बाल तस्करी के शिकार लोगों के बचाव में भी उन्होंने सराहनीय कार्य किया है.
जानिए इन सात महिलाओं की उपलब्धियों के बारे में
अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस प्रतिवर्ष 8 मार्च को मनाया जाता है. यह दिवस मुख्य रूप से महिलाओं के सम्मान में मनाया जाता है. अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस 2023 का थीम डिजिट ऑल: इनोवेशन एंड टेक्नोलॉजी फॉर जेंडर इक्वीलिटी (DigitALL: Innovation and technology for gender equality) था. अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस 2023 अभियान का थीम #EmbraceEquity था. आज हम इस लेख के माध्यम से कुछ ऐसी महिलाओं के बारें में बताने जा रहे है जिनका योगदान देश की प्रगति में अहम रहा है और उनके बारें में जानने के कम अवसर मिले है.
इसे भी पढ़े:
Current Affairs Daily Hindi Quiz: 09 March 2023-अरुण सुब्रमण्यम, एक्सरसाइज ट्रोपेक्स 2023
Current Affairs Hindi One Liners: 09 मार्च 2023-राम चंद्र पौडेल, 'हर पेमेंट डिजिटल' मिशन
Take Weekly Tests on app for exam prep and compete with others. Download Current Affairs and GK app
एग्जाम की तैयारी के लिए ऐप पर वीकली टेस्ट लें और दूसरों के साथ प्रतिस्पर्धा करें। डाउनलोड करें करेंट अफेयर्स ऐप
AndroidIOS