Current Affairs Daily Hindi Quiz: 10 March 2023-चीन के राष्ट्रपति, शालिजा धामी

Current affairs quiz in hindi: जागरण जोश प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्रों एवं पाठकों के लिए डेली करेंट अफेयर्स क्विज प्रस्तुत कर रहा है. आज के इस क्विज में चीन के राष्ट्रपति, शालिजा धामी और 'यशांग उत्सव' आदि से संबंधित परीक्षापयोगी प्रश्नों का संकलन शामिल है. 

 

Current Affairs Daily Hindi Quiz: 10 March 2023
Current Affairs Daily Hindi Quiz: 10 March 2023

Current affairs quiz in hindi: जागरण जोश प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्रों एवं पाठकों के लिए डेली करेंट अफेयर्स क्विज प्रस्तुत कर रहा है. आज के इस क्विज में चीन के राष्ट्रपति, शालिजा धामी और 'यशांग उत्सव' आदि से संबंधित परीक्षापयोगी प्रश्नों का संकलन शामिल है. 

1. भारत ने किस देश के साथ सेमीकंडक्टर सप्लाई चेन और इनोवेशन पार्टनरशिप पर एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए है?

(a) जापान

(b) फ्रांस

(c) ऑस्ट्रेलिया

(d) यूएसए

2. चीन के राष्ट्रपति के रूप में किसे तीसरे कार्यकाल के लिए चुना गया है?

 (a) हू जिंताओ

(b) ली युआनचाओ

(c) शी जिनपिंग

(d) हान झेंग

3. कौन हाल ही में इंडियन एयर फ़ोर्स की फ्रंटलाइन कॉम्बैट यूनिट की कमान संभालने वाली पहली महिला बनी है?

(a) शालिजा धामी

(b) शिवा चौहान

(c) अवनि चतुर्वेदी

(d) शिवांगी सिंह

4. शेख मोहम्मद बिन अब्दुलरहमान अल-थानी किस देश के नए प्रधानमंत्री बने है?

(a) कतर

(b) बहरीन

(c) ओमान

(d) संयुक्त अरब अमीरात

5. 19वीं बिम्सटेक मंत्रिस्तरीय बैठक की अध्यक्षता किस देश के द्वारा की गयी?

(a) भारत

(b) बांग्लादेश  

(c) थाईलैंड  

(d) भूटान   

6. नेपाल के तीसरे राष्ट्रपति के रूप में किसे चुना गया है?

(a) शेर बहादुर देउबा

(b) सुभाष चंद्र नेम्बांग

(c) रामबरन यादव

(d) राम चंद्र पौडेल   

7. पांच दिवसीय 'यशांग उत्सव' किस राज्य में आयोजित किया जा रहा है?

(a) बिहार

(b) मणिपुर

(c) असम

(d) राजस्थान  

उत्तर:

1. (d) यूएसए

भारत और अमेरिका ने सेमीकंडक्टर सप्लाई चेन और इनोवेशन पार्टनरशिप पर एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए है. वाणिज्य और उद्योग मंत्री पीयूष गोयल और अमेरिकी वाणिज्य सचिव जीना रायमोंडो के बीच आज नई दिल्ली में इस पर हस्ताक्षर किए गए. दोनों देशों के बीच नए व्यापार और निवेश के अवसरों को खोलने के लिए सहयोग पर चर्चा करने के लिए भारत-अमेरिका वाणिज्यिक वार्ता भी फिर से शुरू की गई है.

2. (c) शी जिनपिंग

राष्ट्रपति शी जिनपिंग को तीसरी बार चीन का राष्ट्रपति चुन लिया गया. पिछले वर्ष अक्टूबर में चीन की पीपल्स पार्टी की वार्षिक बैठक का आयोजन किया गया था, जिसमें नेशनल पीपल्स कांग्रेस में शी जिनपिंग को शीर्ष नेता चुन लिया गया था. शी जिनपिंग को राष्ट्रपति चुनने के पक्ष में रिकॉर्ड 2,952 मत पड़े वही विरोध में एक भी मत नहीं पड़े. शी जिनपिंग वर्ष 2013 में पीपुल्स रिपब्लिक ऑफ चाइना के प्रेसिडेंट बने थे. इसके साथ ही उन्हें चीन के सेंट्रल मिलिट्री कमीशन का अध्यक्ष भी चुन लिया गया है.  

3. (a) शालिजा धामी

भारतीय वायुसेना की ग्रुप कैप्टन शालिजा धामी (Shaliza Dhami) को पश्चिमी क्षेत्र में फ्रंटलाइन कॉम्बैट यूनिट की कमान संभालने के लिए चुना गया है .तीनों सेवाओं में किसी कॉम्बैट यूनिट की कमान संभालने वाली वह पहली महिला होंगी. ग्रुप कैप्टन धामी को 2003 में एक हेलीकॉप्टर पायलट के रूप में भारतीय वायुसेना में नियुक्त किया गया था और उनके पास 2,800 घंटे से अधिक उड़ान का अनुभव है. महिलाओं को भारतीय वायु सेना में 30 से अधिक वर्षों से शामिल किया गया है.

4. (a) कतर

कतर के आमीर शेख तमीम बिन हमद अल थानी ने विदेश मंत्री शेख मोहम्मद बिन अब्दुलरहमान अल-थानी को देश का नया प्रधान मंत्री नियुक्त किया है. शेख मोहम्मद बिन अब्दुलरहमान अल थानी ने शेख खालिद बिन खलीफा बिन अब्दुलअजीज अल थानी का स्थान लिया. शेख मोहम्मद ने 2016 से विदेश मंत्री के रूप में कार्य किया है. कतर एक प्रायद्वीपीय अरब देश है, इसकी राजधानी दोहा है और यहाँ की मुद्रा कतरी रियाल है.   

5. (c) थाईलैंड  

विदेश राज्य मंत्री डॉ. राजकुमार रंजन सिंह ने बैंकॉक से वर्चुअली 19वीं बिम्सटेक मंत्रिस्तरीय बैठक में हिस्सा लिया. इस बैठक की मेजबानी थाईलैंड की अध्यक्षता में आयोजित की गयी. इस बैठक के दौरान, मंत्रियों ने कोर बिम्सटेक सिस्टम के लिए प्रक्रिया के नियमों सहित कई दस्तावेजों को मंजूरी दी. बिम्सटेक (BIMSTEC) सात दक्षिण एशियाई और दक्षिण पूर्व एशियाई देशों का एक अंतरराष्ट्रीय संगठन है. इसकी स्थापना 6 जून 1997 को बैंकाक घोषणा के माध्यम से की गयी थी. इसका मुख्यालय ढाका में स्थित है.   

6. (d) राम चंद्र पौडेल

नेपाल में हुए राष्ट्रपति पद के चुनाव में राम चंद्र पौडेल ने जीत हासिल की है और उन्हें नेपाल के तीसरे राष्ट्रपति के रूप में चुन लिया गया है. पौडेल ने इस चुनाव में अपने प्रतिद्वंद्वी सुभाष चंद्र नेम्बांग को हराया. वह मौजूदा राष्ट्रपति विद्या देवी भंडारी का स्थान लेंगे. नेपाली राष्ट्रपति के चुनाव में पौडेल को 33,802 वोट हासिल हुए, वही उनके प्रतिद्वंद्वी सुभाष चंद्र नेम्बवांग को 15,518 वोट मिले. वह 1999 से 2002 तक नेपाल के गृह मंत्री और उप प्रधान मंत्री रहे थे. इनका जन्म 15 अक्टूबर 1944 को तनहुन, नेपाल में हुआ था.

7. (b) मणिपुर

पांच दिनों तक चलने वाला यशांग उत्सव 7 मार्च 2023 को मणिपुर में शुरू हुआ. यह उत्सव लम्दा (फरवरी-मार्च) महीने की पूर्णिमा के दिन से शुरू होकर वसंत ऋतु में पांच दिनों तक मनाया जाता है. यह त्यौहार मीटी (Meetei)  समुदाय द्वारा मनाया जाता है जो मुख्य रूप से हिंदू हैं, इसका आयोजन भी होली के समय किया जाता है. ऑल मणिपुर वर्किंग जर्नलिस्ट्स यूनियन (AMWJU) ने इस अवसर पर पांच दिवसीय स्पोर्ट्स मीट का आयोजन किया है. यशांग उत्सव मणिपुर के प्रमुख त्योहारों में से एक माना जाता है. इस त्योहार का मुख्य आकर्षण थबल चोंगबा (ThabalChongba) है, जो एक पारंपरिक मणिपुरी लोक नृत्य है.

इसे भी पढ़ें:

H3N2 Influenza Virus: भारत में H3N2 वायरस का प्रकोप बढ़ा, इन लक्षणों पर रखें नजर, ऐसे करें बचाव

Oscar 2023: जानें कहां और कैसे देख सकते है ऑस्कर अवार्ड की लाइव स्ट्रीमिंग, इन भारतीय कलाकारों का होगा जलवा

 

Take Weekly Tests on app for exam prep and compete with others. Download Current Affairs and GK app

एग्जाम की तैयारी के लिए ऐप पर वीकली टेस्ट लें और दूसरों के साथ प्रतिस्पर्धा करें। डाउनलोड करें करेंट अफेयर्स ऐप

AndroidIOS
Read the latest Current Affairs updates and download the Monthly Current Affairs PDF for UPSC, SSC, Banking and all Govt & State level Competitive exams here.
Jagran Play
खेलें हर किस्म के रोमांच से भरपूर गेम्स सिर्फ़ जागरण प्ले पर
Jagran PlayJagran PlayJagran PlayJagran Play