Current Affairs Hindi One Liners: 10 मार्च 2023-अग्निवीर, सोलर प्रोजेक्ट

One liner current affairs in hindi: करेंट अफेयर्स एक पंक्ति को नए रूप में प्रस्तुत किया जा रहा है. इसमें अग्निवीर, सोलर प्रोजेक्ट, सेमीकंडक्टर सप्लाई चेन और इनोवेशन पार्टनरशिप आदि को सम्मलित किया गया है.

Current Affairs Hindi One Liners: 10 मार्च 2023
Current Affairs Hindi One Liners: 10 मार्च 2023

One liner current affairs in hindi: करेंट अफेयर्स एक पंक्ति को नए रूप में प्रस्तुत किया जा रहा है. इसमें अग्निवीर, सोलर प्रोजेक्ट, सेमीकंडक्टर सप्लाई चेन और इनोवेशन पार्टनरशिप आदि को सम्मलित किया गया है.

1. अवाडा एनर्जी के साथ मिलकर स्टेनलेस स्टील निर्माता कंपनी विराज प्रोफाइल किस राज्य में 100 मेगावाट की सौर परियोजना स्थापित करेगी- महाराष्ट्र 

2. शेख मोहम्मद बिन अब्दुलरहमान अल-थानी किस देश के नए प्रधानमंत्री बने है- कतर 

3. केंद्र सरकार ने बीएसएफ भर्ती में पूर्व-अग्निवरों के लिए कितने प्रतिशत आरक्षण की घोषणा की घोषणा की है- 10%   

4. भारत ने किस देश के साथ सेमीकंडक्टर सप्लाई चेन और इनोवेशन पार्टनरशिप पर एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए है- यूएसए 

5. चीन के राष्ट्रपति के रूप में किसे तीसरे कार्यकाल के लिए चुना गया है- शी जिनपिंग 

6. 19वीं बिम्सटेक मंत्रिस्तरीय बैठक की अध्यक्षता किस देश के द्वारा की गयी- थाईलैंड 

7. पांच दिवसीय 'यशांग उत्सव' किस राज्य में आयोजित किया जा रहा है- मणिपुर

इसे भी पढ़ें:

H3N2 Influenza Virus: भारत में H3N2 वायरस का प्रकोप बढ़ा, इन लक्षणों पर रखें नजर, ऐसे करें बचाव

Oscar 2023: जानें कहां और कैसे देख सकते है ऑस्कर अवार्ड की लाइव स्ट्रीमिंग, इन भारतीय कलाकारों का होगा जलवा

 

Take Weekly Tests on app for exam prep and compete with others. Download Current Affairs and GK app

एग्जाम की तैयारी के लिए ऐप पर वीकली टेस्ट लें और दूसरों के साथ प्रतिस्पर्धा करें। डाउनलोड करें करेंट अफेयर्स ऐप

AndroidIOS
Read the latest Current Affairs updates and download the Monthly Current Affairs PDF for UPSC, SSC, Banking and all Govt & State level Competitive exams here.
Jagran Play
खेलें हर किस्म के रोमांच से भरपूर गेम्स सिर्फ़ जागरण प्ले पर
Jagran PlayJagran PlayJagran PlayJagran Play