Weekly Current Affairs Quiz Hindi: जागरण जोश प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्रों एवं पाठकों के लिए साप्ताहिक करेंट अफेयर्स क्विज प्रस्तुत कर रहा है. इसमें मुख्य रूप से पेरिस ओलंपिक 2024, आईसीसी प्लेयर ऑफ़ द मंथ अवार्ड, कोलंबो सिक्योरिटी कॉन्क्लेव आदि से सम्बंधित प्रश्न शामिल है.
1. पेरिस ओलंपिक 2024 के उद्घाटन समारोह में भारत के ध्वजवाहक कौन होंगे?
(a) पीवी सिंधु
(b) गगन नारंग
(c) शरथ कमल
(d) a और c दोनों
2. हाल ही में पीएम मोदी को किस देश के सर्वोच्च नागरिक सम्मान से सम्मानित किया गया?
(a) रूस
(b) फ्रांस
(c) स्पेन
(d) यूक्रेन
3. हाल ही में हरियाणा का नया मुख्य निर्वाचन अधिकारी किसे नियुक्त किया गया है?
(a) राजीव कुमार
(b) अशोक गांगुली
(c) पंकज अग्रवाल
(d) अजय सिन्हा
4. जून महीने के लिए आईसीसी प्लेयर ऑफ़ द मंथ का अवार्ड किसने जीता?
(a) रोहित शर्मा
(b) जसप्रीत बुमाराह
(c) हार्दिक पंड्या
(d) अर्शदीप सिंह
5. टाटा पावर सोलर सिस्टम्स लिमिटेड ने हाल ही में 'घर घर सोलर' पहल किस राज्य में शुरू की है?
(a) बिहार
(b) मध्य प्रदेश
(c) उत्तर प्रदेश
(d) राजस्थान
6. भारतीय पुरुष क्रिकेट टीम का नया मुख्य कोच किसे नियुक्त किया गया है?
(a) एमएस धोनी
(b) आशीष नेहरा
(c) युवराज सिंह
(d) गौतम गंभीर
7. साल 2024 के सर्वश्रेष्ठ कृषि राज्य पुरस्कार से किसे सम्मानित किया गया?
(a) महाराष्ट्र
(b) उत्तर प्रदेश
(c) मध्य प्रदेश
(d) राजस्थान
8. किसे राष्ट्रीय क्षय रोग उन्मूलन कार्यक्रम के लिए प्रधान सलाहकार के रूप में नियुक्त किया गया है?
(a) डॉ. सौम्या स्वामीनाथन
(b) अभिनव सिन्हा
(c) नृपेन्द्र मिश्रा
(d) गीता गोपीनाथ
9. क्षेत्रीय सुरक्षा समूह कोलंबो सिक्योरिटी कॉन्क्लेव का नया सदस्य कौन बना है?
(a) भूटान
(b) बांग्लादेश
(c) पाकिस्तान
(d) ईरान
10. किसे हाल ही में आर्मी हॉस्पिटल के कमांडेंट के रूप में नियुक्त किया गया है?
(a) अभिनव सिंह
(b) शंकर नारायण
(c) गुरप्रीत मान
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर:-
1. (d) a और c दोनों
दो बार की ओलंपिक पदक विजेता पीवी सिंधु और शीर्ष टेबल टेनिस खिलाड़ी शरथ कमल पेरिस ओलंपिक के उद्घाटन समारोह के दौरान भारत के ध्वजवाहक होंगे. वहीं ओलंपिक पदक विजेता गगन नारंग ने भारत के पेरिस 2024 ओलंपिक दल के शेफ-डी-मिशन के रूप में मुक्केबाजी की दिग्गज मैरी कॉम की जगह ली.
2. (a) रूस
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को हाल ही में रूस के सर्वोच्च नागरिक सम्मान, 'ऑर्डर ऑफ सेंट एंड्रयू द अपोस्टल' (Order of St Andrew the Apostle) से सम्मानित किया गया. प्रधानमंत्री मोदी को कुछ महीने पहले भूटान के सर्वोच्च नागरिक सम्मान 'ऑर्डर ऑफ द ड्रुक ग्यालपो' (Order of the Druk Gyalpo) से भी सम्मानित किया गया था.
3. (c) पंकज अग्रवाल
वरिष्ठ आईएएस अधिकारी पंकज अग्रवाल को अनुराग अग्रवाल की जगह हरियाणा का नया मुख्य निर्वाचन अधिकारी नियुक्त किया गया है. हरियाणा सरकार ने हाल ही में 12 आईएएस अधिकारियों के फेरबदल के तहत नियुक्ति आदेश जारी किया है.
4. (b) जसप्रीत बुमाराह
टी20 विश्व कप 2024 में शानदार प्रदर्शन करने वाले जसप्रीत बुमाराह को जून महीने के लिए आईसीसी प्लेयर ऑफ़ द मंथ अवार्ड से सम्मानित किया गया है. वहीं महिला टीम की उप-कप्तान स्मृति मंधाना को महिला आईसीसी प्लेयर ऑफ़ द मंथ के अवार्ड से सम्मानित किया गया है.
5. (c) उत्तर प्रदेश
टाटा पावर सोलर सिस्टम्स लिमिटेड ने उत्तर प्रदेश में 'घर घर सोलर' पहल शुरू की है. इसका उद्देश्य हर घर को सौर समाधान के माध्यम से स्वच्छ ऊर्जा प्रदान करना है. इस मिशन की शुरुआत पीएम मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी से की गयी है.
6. (d) गौतम गंभीर
भारतीय पुरुष क्रिकेट टीम का नया मुख्य कोच भारत के पूर्व सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर को नियुक्त किया गया है. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के सचिव जय शाह ने यह खबर सोशल मीडिया पर साझा की. इससे पहले दिग्गज क्रिकेटर राहुल द्रविड़ भारतीय टीम के कोच थे.
7. (a) महाराष्ट्र
15वीं कृषि नेतृत्व पुरस्कार समिति ने हाल ही में महाराष्ट्र राज्य को साल 2024 के सर्वश्रेष्ठ कृषि राज्य पुरस्कार से सम्मानित किया है. यह घोषणा 15वीं कृषि नेतृत्व पुरस्कार समिति द्वारा की गई, जिसकी अध्यक्षता भारत के पूर्व मुख्य न्यायाधीश और केरल के राज्यपाल न्यायमूर्ति पी सदाशिवम ने की.
8. (a) डॉ. सौम्या स्वामीनाथन
डॉ. सौम्या स्वामीनाथन को राष्ट्रीय क्षय रोग उन्मूलन कार्यक्रम के लिए स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय में प्रधान सलाहकार के रूप में नियुक्त किया गया है. डॉ. सौम्या विश्व स्वास्थ्य संगठन के पूर्व मुख्य वैज्ञानिक हैं और पहले भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के महानिदेशक के रूप में भी काम कर चुकी है.
9. (b) बांग्लादेश
क्षेत्रीय सुरक्षा समूह कोलंबो सिक्योरिटी कॉन्क्लेव ने हाल ही में आधिकारिक तौर पर बांग्लादेश को समूह के पांचवें सदस्य देश के रूप में शामिल कर लिया है. इससे पहले इस समूह में भारत, श्रीलंका, मॉरीशस और मालदीव शामिल थे. कोलंबो सिक्योरिटी कॉन्क्लेव की स्थापना साल 2020 में की गयी थी.
10. (b) शंकर नारायण
लेफ्टिनेंट जनरल शंकर नारायण ने हाल ही में सशस्त्र बल चिकित्सा सेवाओं के शीर्ष अस्पताल - आर्मी हॉस्पिटल (आर एंड आर) के कमांडेंट के रूप में पद संभाला है. वह 1982 ('यू') बैच के पूर्व छात्र है. लेफ्टिनेंट जनरल शंकर ने नई दिल्ली से नियोनेटोलॉजी में पोस्ट-डॉक्टरल उप-विशेषज्ञता की और किंग्स कॉलेज अस्पताल, लंदन में बाल चिकित्सा लीवर प्रत्यारोपण में प्रशिक्षण लिया है.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation