Weekly Current Affairs Quiz Hindi: जागरण जोश उन छात्रों और पाठकों के लिए साप्ताहिक करेंट अफेयर्स क्विज लेकर आया है जो प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे हैं। इस क्विज़ में गंगोत्री राष्ट्रीय उद्यान, 'एक्सरसाइज खान क्वेस्ट 2025' जैसी महत्वपूर्ण घटनाओं से संबंधित प्रश्न शामिल हैं, जो आपकी करंट अफेयर्स की तैयारी को बेहतर बनाएंगे।
1. हाल ही में चर्चा में रहा गंगोत्री राष्ट्रीय उद्यान किस राज्य में स्थित है?
(a) हिमाचल प्रदेश
(b) उत्तराखंड
(c) जम्मू-कश्मीर
(d) अरुणाचल प्रदेश
1. (b) उत्तराखंड
उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले के निवासी केंद्र सरकार को पत्र लिखकर गंगोत्री राष्ट्रीय उद्यान और भागीरथी इको-सेंसिटिव ज़ोन में प्रस्तावित वेस्ट इन्सिनरेटर (कचरा जलाने की सुविधा) पर चिंता जता चुके हैं। यह क्षेत्र भागीरथी नदी के ऊपरी जलग्रहण क्षेत्र में आता है और अत्यधिक पर्यावरणीय रूप से संवेदनशील है।
2. भारत का पहला एकीकृत ई-वेस्ट इको पार्क कहाँ विकसित किया जा रहा है?
(a) मुंबई
(b) दिल्ली
(c) अहमदाबाद
(d) वाराणसी
2. (b) दिल्ली
दिल्ली सरकार ने उत्तर-पश्चिम दिल्ली के होलम्बी कलां में भारत का पहला एकीकृत ई-वेस्ट इको पार्क विकसित करने की योजना घोषित की है। यह पार्क 11.4 एकड़ क्षेत्र में फैला होगा और इसकी सालाना प्रोसेसिंग क्षमता 51,000 मीट्रिक टन ई-कचरे की होगी। यह पहल सस्टेनेबल डेवलपमेंट (सतत विकास) और सर्कुलर इकोनॉमी की दिशा में एक बड़ा कदम है.
3. भारत की सेना किस देश में आयोजित 'Exercise Khaan Quest 2025' में भाग ले रही है?
(a) जापान
(b) रूस
(c) मंगोलिया
(d) क़तर
3. (c) मंगोलिया
एक्सरसाइज ख़ान क्वेस्ट ('Exercise Khaan Quest') के 22वें संस्करण का आयोजन मंगोलिया के उलानबटार में 14 से 28 जून के बीच किया जायेगा. इसका उद्देश्य संयुक्त राष्ट्र के शांति मिशनों के लिए देशों की सेनाओं को प्रशिक्षित करना और आपसी समन्वय को बढ़ाना है। इस एक्सरसाइज में भारतीय सेना भी भाग ले रही है.
4. डॉ. श्रीनिवास मुक्कमाला किस प्रतिष्ठित संगठन के अध्यक्ष पद पर निर्वाचित होने वाले पहले भारतीय मूल के व्यक्ति बने हैं?
(a) विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO)
(b) नेशनल मेडिकल एसोसिएशन (US)
(c) अमेरिकन मेडिकल एसोसिएशन (AMA)
(d) इनमें से कोई नहीं
4. (c) अमेरिकन मेडिकल एसोसिएशन (AMA)
डॉ. श्रीनिवास मुक्कमाला, जो अमेरिका के मिशिगन में एक ईएनटी विशेषज्ञ हैं, को नवंबर 2024 में एक एमआरआई स्कैन के दौरान मस्तिष्क ट्यूमर का पता चला। इसके बावजूद उन्होंने अपने पेशेवर कार्यों को जारी रखा और 2025 में उन्हें अमेरिकन मेडिकल एसोसिएशन का 180वां अध्यक्ष चुना गया। यह उपलब्धि उन्हें इस पद तक पहुँचने वाले पहले भारतीय मूल के व्यक्ति के रूप में ऐतिहासिक बनाती है।
5. विश्व बाल श्रम निषेध दिवस प्रतिवर्ष किस तिथि को मनाया जाता है?
(a) 5 जून
(b) 12 जून
(c) 15 मई
(d) 20 नवंबर
5. (b) 12 जून
हर साल 12 जून को विश्व बाल श्रम निषेध दिवस (World Day Against Child Labour) मनाया जाता है, जिसका उद्देश्य बाल श्रम के खिलाफ वैश्विक जागरूकता फैलाना और बच्चों को शोषण से मुक्त कर शिक्षा और सुरक्षित भविष्य की ओर अग्रसर करना है।
6. भारत का पहला अंडरवाटर म्यूज़ियम और आर्टिफीसियल कोरल रीफ़ किस राज्य में लांच किया गया?
(a) गोवा
(b) केरल
(c) महाराष्ट्र
(d) तमिलनाडु
6. (c) महाराष्ट्र
भारत का पहला अंडरवाटर म्यूज़ियम महाराष्ट्र के सिंधुदुर्ग ज़िले के वेंगुर्ला के नजदीक निवती रॉक्स क्षेत्र में विकसित किया जा रहा है। इस प्रोजेक्ट का मुख्य आकर्षण डी-कमिशन्ड भारतीय नौसेना युद्धपोत INS Guldar है, जिसे समुद्र के भीतर संरक्षित किया जा रहा है।
7. प्रियंका गोस्वामी ने जून 2025 में ऑस्ट्रियन रेस वॉकिंग चैंपियनशिप में किस स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीता?
(a) महिला 20 किमी
(b) महिला 5 किमी
(c) महिला 10 किमी
(d) महिला मैराथन
7. (c) महिला 10 किमी
भारतीय रेस वॉकर प्रियंका गोस्वामी ने 9 जून 2025 को ऑस्ट्रिया के इनसब्रुक में आयोजित ऑस्ट्रियन रेस वॉकिंग चैंपियनशिप में महिला 10 किमी रेस वॉक स्पर्धा में 47 मिनट 54 सेकंड का समय लेकर स्वर्ण पदक जीता। यह उनका इस सीज़न का पहला खिताबी जीत था।
8. हाल ही में किस बॉलीवुड अभिनेत्री को मालदीव की ग्लोबल टूरिज्म एम्बेसडर नियुक्त किया गया?
(a) दीपिका पादुकोण
(b) आलिया भट्ट
(c) कैटरीना कैफ
(d) कृति सेनन
8. (c) कैटरीना कैफ
जून 2025 में मालदीव मार्केटिंग एंड पब्लिक रिलेशंस कॉरपोरेशन (MMPRC) ने बॉलीवुड अभिनेत्री कैटरीना कैफ को ग्लोबल टूरिज्म एम्बेसडर नियुक्त किया है। यह घोषणा भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मालदीव यात्रा से ठीक पहले की गई है, जिससे दोनों देशों के बीच पर्यटन और सांस्कृतिक संबंधों को बढ़ावा मिलने की उम्मीद है।
9. IREDA ने क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशंस प्लेसमेंट (QIP) के माध्यम से कितनी राशि सफलतापूर्वक जुटाई है?
(a) ₹1,500.00 करोड़
(b) ₹2,005.90 करोड़
(c) ₹2,200.75 करोड़
(d) ₹1,750.30 करोड़
9. (c) ₹2,200.75 करोड़
भारतीय अक्षय ऊर्जा विकास एजेंसी लिमिटेड (IREDA) ने जून 2025 में क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशंस प्लेसमेंट (QIP) के ज़रिए ₹2,005.90 करोड़ की राशि जुटाई। इसके लिए कंपनी ने प्रति शेयर ₹165.14 के निर्गम मूल्य पर 12.15 करोड़ इक्विटी शेयर जारी किए, जिसमें ₹10 का अंकित मूल्य और ₹155.14 का प्रीमियम शामिल है।
10. हाल ही में चर्चा में रहा फुएगो ज्वालामुखी किस देश में स्थित है?
(a) अर्जेंटीना
(b) जापान
(c) घाना
(d) ग्वाटेमाला
10. (d) ग्वाटेमाला
फुएगो ज्वालामुखी (Volcán de Fuego), मध्य अमेरिका का सबसे सक्रिय ज्वालामुखी है और यह ग्वाटेमाला में स्थित है। हाल ही में इसमें विस्फोट हुआ था, जिससे आसपास के इलाकों से 500 से अधिक लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया।
Comments
All Comments (0)
Join the conversation